June Upcoming K Dramas : मानसून की फुहार को और भी ज्यादा बनाये मज़ेदार, इन अपकमिंग कोरियन ड्रामा के साथ

June Upcoming K Dramas

June Upcoming K Dramas: अगर आप कुरियन ड्रामा के शौकीन है तो पूरा जून का महीना आपके लिए पैसा वसूल महीना साबित होने वाला है। इस महीने में एक से बढ़कर एक मिस्ट्री थ्रिलर क्राइम ड्रामा कॉमेडी रोमांस और हिस्टोरिकल सभी तरह के के-ड्रामा देखने को मिलेंगे। आईए जानते हैं जून के महीने में रिलीज होने वाले के-ड्रामा के बारे में कब और प्लेटफॉर्म पर कौन सा ड्रामा देखने को मिलेगा।

मर्सी फॉर नन

क्राईम एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह के ड्रामा आपको 6 जून 2025 को देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको एक ऐसे कैरेक्टर की कहानी देखने को मिलेगी जो पूरे 11 साल पहले अपनी क्रिमिनल लाइफ को छोड़कर एक नॉर्मल लाइफ जी रहा होता है।

लेकिन जब इसके भाई की हत्या मिस्टीरियस तरीके से कर दी जाती है तो दोषी का पता लगाने के लिए एक बार फिर से अपनी क्रिमिनल भरी दुनिया में वापस चला जाता है। 7 एपिसोड वाले इस के-ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जून की छुट्टियों में इंजॉय कर सकते हैं।

अ वूमेन हू स्वैलोड द सन

9 जून 2025 को रिलीज होने वाला यह के ड्रामा जिसमें आपको एक सिंगल मदर की कहानी देखने को मिलेगी जो एक छोटा सा रेस्टोरेंट चला रही होती है और अपनी बेटी के साथ हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रही होती है। लेकिन इसकी जिंदगी पूरी तरह से उस समय बदल जाती है जब इसकी बेटी पर मर्डर का इल्जाम लग जाता है।

क्या एक मां अपनी बेटी को इस झूठे इल्जाम से बचा पाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसके टोटल 120 एपिसोड है और इसे विकी के प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

द फर्स्ट नाइट विद द ड्यूक

इस शो की कहानी एक कॉलेज स्टूडेंट के साथ आगे बढ़ती है जिसकी लाइफ पूरी तरह से उस समय बदल जाती है जब एक दिन उसकी आत्मा उसके फेवरेट हिस्टॉरिकल नोवल के एक कैरेक्टर के अंदर आ जाती है। अब अपने हिस्टोरिकल रेंज में भटकता रहता है के बाद आपको रोमांस और कॉमेडी से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी।

12 एपिसोड वाली इस सीरीज को 11 जून 2025 को रिलीज किया जाएगा। सभी एपिसोड को दो-दो करके वीकली बेसिस पर रिलीज किया जाएगा जिनकी ड्यूरेशन 1 घंटे के आसपास की है। यह शो आपको विकी के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।

अवर मूवी

इस शो में कहानी आपको एक फॉर्मेट डायरेक्टर की देखने को मिलेगी जो एक क्रिएटिव ब्लॉग में फंस जाता है जहां वह तरह-तरह की प्यार भरी कहानी लिखता रहता है।

तभी उसकी मुलाकात एक एक्ट्रेस से होती है जो एक सीरियस बीमारी से जूझ रही होती है। दोनों एक साथ मिलकर इस हेल्थ स्ट्रगल से जूझते हैं। फिक्शन और रियल्टी के बीच के फर्क को मिटाती हुई यह सीरीज आपको जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर 30 जून 2025 को देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

Sonakshi Sinha birthday: 38वाँ जन्मदिन मनाने जा रही सोनाक्षी सिन्हा,जाने उनके बारे में कुछ खास बाते

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना सुन ए राजा का पोस्टर हुआ आउट

Our Unwritten Seoul Episode 5 Release Date:मेलो मूवी वाली पार्क बो-यंग की डबल रोल वाला शो, सपनो और इमोशंस का मिला जुला कांसेप्ट

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now