JULY Week Ott Releases:एंटरटेनमेंट का सिलसिला हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी जारी है एक से बढ़कर एक कंटेंट ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी है जिनका इंतजार दर्शकों को काफी लम्बे समय से था। आईए जानते हैं इस हफ्ते हमें ओटीपी पर कौन सी फिल्में देखने को मिलेगी।
1 जुलाई 2025
फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ़ जॉन विक: बैलरीना
प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन ऑफ़ थ्रिलर से भरपूर फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 5 मिनट का है रेंट पर 1 जुलाई 2025 से अवेलेबल है। ये फिल्म इंग्लिश लैंग्वेज मे देखने को मिलेगी।
वेंजियंस Vengeance
कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर एक और फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर 1 जुलाई 2025 से रेंट पर देखने को मिल जाएगी। 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म इंग्लिश लैंग्वेज में ही रिलीज की जाएगी जिसका रनिंग टाइम एक घंटा 47 मिनट है।
द इंस्टिगेटर्स
2024 में रिलीज हुई थ्रिलर और क्राइम से भरपूर कहानी वाली यह फिल्म एप्पल टीवी प्लस पर इंग्लिश लैंग्वेज मे देखने को मिल जाएगी जिसे देखने के लिए आपको एक घंटा 41 मिनट का समय देना होगा।
थंडरबोल्ट्स
2 घंटा 6 मिनट के रनिंग टाइम वाली क्रिया और एडवेंचर से भरपूर फिल्म प्राइम वीडियो पर रेंटमे इंग्लिश के साथ 1 जुलाई 2025 से देखने को मिलेगी।
अटैक ऑन लंदन: हंटिंग द 7/7 बॉम्बर्स
यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज होने वाली है जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर इंग्लिश लैंग्वेज मे रिलीज किया जाएगा। इसमें आजसे 20 साल पहले हुए टेररिस्ट अटैक को दिखाया गया है।
हर मदर्सकिलर
यह एक स्पेनिश लैंग्वेज सीरीज है जिसे इनिशियली 2020 में रिलीज किया गया था अब ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश और कोलंबियन लैंग्वेज मे 1 जुलाई 2025 से देखने को मिल जाएगी।
टॉरनेडो
13 जून 2025 को इनिशियली रिलीज हो चुकी फिल्म प्राइम वीडियो के ओटोटी प्लेटफार्म पर रेंट पर इंग्लिश लैंग्वेज मे 1 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको डेढ़ घंटे का समय देना होगा।
स्वंप डॉग गेट्स हिज़ पूल पेंटेड
2024 में रिलीज हुआ यह एक म्यूजिकल ड्रामा है जिसका टोटल रनिंग टाइम 1 घंटा 35 मिनट है प्राइम वीडियो पर ये फिल्म आपको 1 जुलाई 2025 से रेंट पर इंग्लिश लैंग्वेज मे देखने को मिल जाएगी।
2 जुलाई 2025
हेड्स ऑफ स्टेट
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म हेड ऑफ़ स्टेट प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई 2025 को इंग्लिश लैंग्वेज में रिलीज की जाएगी। प्रियंका चोपड़ा,जॉन सीना और इदरीश एल्बा जैसे कलाकार इस फिल्म मे मुख्य भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे।
द ओल्ड गार्ड 2
1 घंटा 45 मिनट के रनिंग टाइम वाली एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर इंग्लिश लैंग्वेज मे 2 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी जिसमें मुख्य भूमिका में आपको चार्लीज़ थेरोन,किकी लायने आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
3 जुलाई 2025
एयर (ऑल इंडिया रैंकर्स)
एंटरटेनमेंट से भरपूर यह फिल्म ईटीवी विन के प्लेटफार्म पर तेलुगू लैंग्वेज मे 3 जुलाई 2025 को रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है जोसेफ क्लिंटन ने और मुख्य कलाकार हैं हर्ष रोशन, भानु प्रकाश, हर्ष चेमुडु आदि।
बॉबमार्ले: वन लव
यह एक अमेरिकन बायोग्राफिकल म्यूजिकल ड्रामा है जिसकी कहानी अमेरिका के फेमस सिंगर बॉब मार्ले के जीवन से जुड़ी हुई है। फिल्में दिखाएं गया है किस तरह 1970 मे सिंगर सक्सेस के हाईएस्ट पॉइंट पर पहुंचा था और कैसे 1981 में मृत्यु को हासिल हुआ। यह फिल्म 3 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश लैंग्वेज मे रिलीज कर दी जाएगी।
अन-एक्स यू
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर फिलिपिनो लैंग्वेज मे 3 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को डायरेक्शन दिया है आर.सी. डिलॉस रियेस ने और मुख्य कलाकारों में किम मोलिना, जेराल्ड नेपोल्स,कैंडी पंजीलियन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
द सैंडमैन:फाइनल सीजन
डार्क फेंटेसी और सुपरनैचुरल एलिमेंट से भरपूर यह सीरीज जिसका पहला सीजन 2022 में रिलीज किया गया था, इसका लास्ट सीजन नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश लैंग्वेज मे 3 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
बैटमैन निंजा वर्सिज याक़ूज़ा लीग
यह एक एनिमेटेड फ़िल्म है जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 29 मिनट का है सुपरहीरो वाली इस फिल्म को एचबीओ मैक्स पर इंग्लिश लैंग्वेज मे 3 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा।
4 जुलाई 2025
मद्रास मैटिनी
6 जून 2025 को रिलीज हुई है तमिल फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 15 मिनट का है प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमिल लैंग्वेज मे 4 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
गुड वाइफ
ये अपकमिंग सीरीज अमेरिकन सीरियस गुड वाइफ का रिमेक है जिसे तमिल लैंग्वेज में बनाया गया है। प्रियामणि की मुख्य भूमिका वाली यह सीरीज जिओ हॉटस्टार पर तमिल प्लस के साथ मल्टी लैंग्वेज मे 4 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
उप्पूकप्पूरम्बू
तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह एक सैट्रिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य कलाकारों में कीर्ति और सुरेश जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेलुगू के साथ मल्टी लैंग्वेज मे 4 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
कालीधर लापता
मधुमिता के डायरेक्शन और सह लेखन मे बनी फिल्म जिसमें मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन देखने को मिलेंगे। यह फिल्म zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज मे 4 जुलाई 2025 को देखने को मिल जाएगी।
द हंट: द राजीव गाँधी अस्सेस्सीनेशन केस
1991 में राजीव गांधी पर हुए एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले के बाद 90 दिन की जांच को दिखाती हुई यह फिल्म सोनीलिव पर 4 जुलाई 2025 को हिंदी के साथ मल्टी लैंग्वेज मे रिलीज करती जाएगी। फिल्म में अमित सियाल, भगवती पेरुमल और गिरीश शर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।
द लॉस्ट लैंड्स
एक्शन और फेंटेसी से भरपूर एक घंटा 41 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म लायंस गेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश के साथ मल्टी लैंग्वेज मे 4 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
ऑल द शार्क्स (डॉक्यूमेंट्री सीरीज)
यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसमें आपको विश्व के चार श्रेष्ठ शार्क विशेषज्ञ टीम आपस में प्रतिस्पर्धा के साथ देखने को मिलेंगे जो शक की सबसे दुर्लभ प्रजाति का पता लग रहे हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश लैंग्वेज मे 4 जुलाई 2025 को देखने को मिलेगी।
सिनर्स
2 घंटा 17 मिनट वाली यह एक हॉरर फिल्म है जिसे 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज किया जा चुका है। अब यह फिल्म एचबीओ मैक्स पर इंग्लिश लैंग्वेज मे 4 जुलाई 2025 को देखने को मिल जाएगी। एक्शन थ्रिलर और हॉरर से भरपूर इस फिल्म को रयान कूगलर के डायरेक्शन और सह लेखन मे बनाया गया है।
READ MORE
shefali Jariwala की अचानक मृत्यु, विटामिन सी ड्रिप और अनसुलझे सवाल