साल 2010 में आए इमेजिन टीवी के सीरियल ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ में ‘विक्रांत मेस्सी’ ने एक्ट्रेस ‘जूही असलम’ के साथ काम किया था। उस समय विक्रांत की लोकप्रियता काफी कम थी और ना ही लोग उन्हें ज्यादा जानते थे।
हालांकि जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ा तो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा। पर आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस शो की लोकप्रियता का कारण विक्रांत मेस्सी नहीं बल्कि जूही असलम थीं।
क्योंकि शो का कॉन्सेप्ट कुछ इस प्रकार का था जिसमें परिवार के दबाव में आकर लड़के की शादी एक ऐसी लड़की से करवाई जाती है, जिसकी हाइट काफी कम है। हाल ही में जियोहॉटस्टार पर आए जूही असलम के इंटरव्यू में उन्होंने विक्रांत से जुड़े हुए कई खुलासे किए हैं, जिनमें उन्होंने बताया कि अब वे पहले जैसे नहीं रहे।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
कैसे हैं विक्रांत मेस्सी से संबंध-
जब जूही से विक्रांत के साथ सीरियल बाबा ऐसो वर ढूंढो के दौरान काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि विक्रांत काफी शांत स्वभाव के इंसान हैं, सेट पर पूरे समय अपने काम के बारे में ही सोचते रहते थे और बचे हुए समय में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कॉल पर लगे रहते थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे उनसे अच्छे से बात करते थे।
आखिरी बार कब हुई मुलाकात-
जब जूही से विक्रांत की आखिरी मुलाकात हुई तब उन्होंने जूही को गले से लगा लिया था और उन्होंने यह भी बताया कि विक्रांत ने उन्हें रिस्पेक्ट के साथ गाल पर किस भी किया। हालांकि यह सब तकरीबन डेढ़ साल पहले की बात है।
क्यों बदल गए विक्रांत मेस्सी-
आगे इस इंटरव्यू में जूही ने बताया, “डेढ़ साल पहले जब उन्होंने विक्रांत को कॉल किया था तब विक्रांत ने कुछ समय बाद उन्हें कॉल बैक करने के बारे में बोला।
पर बड़े अफसोस की बात है आज तक उनका कभी कोई कॉल नहीं आया, और यह कॉल जूही का आखिरी कॉल था, तबसे उन्होंने आज तक कभी भी विक्रांत से दोबारा कॉल से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की।
क्या जूही विक्रांत को बुरा इंसान मानती हैं-
इंटरव्यू में आगे जब जूही से पूछा गया कि अगर एक वर्ड में बताना हो, तब वे विक्रांत के बारे में क्या कहेंगी?
जिस पर जूही ने साफ कहा, “विक्रांत मेस्सी एक अच्छे एक्टर के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी हैं।
हालांकि जैसे जैसे इंसान पर बड़ी जिम्मेदारियां आती हैं वैसे वैसे थोड़ा बहुत बदलाव तो आ ही जाता है।
हो सकता है वे सच में बिजी हों जिस कारण से वे मुझे कॉल करना भूल गए। साथ ही उन्होंने बताया, मैसेज से अब भी कभी कभी उनकी बात विक्रांत से हो जाती है।
READ MORE