विक्रांत मैसी की हीरोइन ने किया खुलासा,अब विक्रांत की हकीकत आयी सामने ।

Juhi said in an interview that Vikrant Massey is no longer the same

साल 2010 में आए इमेजिन टीवी के सीरियल ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो‘ में ‘विक्रांत मैसी‘ ने एक्ट्रेस ‘जूही असलम’ के साथ काम किया था। उस समय विक्रांत की लोकप्रियता काफी कम थी और ना ही लोग उन्हें ज्यादा जानते थे।

हालांकि जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ा तो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा।पर आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे की इस शो की लोकप्रियता का कारण विक्रांत मैसी नहीं बल्कि जूही असलम थीं।

क्योंकि शो का कॉन्सेप्ट कुछ इस प्रकार का था जिसमें परिवार के दबाव में आकर लड़के की शादी एक ऐसी लड़की से करवाई जाती है, जिसकी हाइट काफी ज्यादा कम है। हालही में यूट्यूब पर आए जूही असलम के इंटरव्यू में उन्होंने विक्रांत से जुड़े हुए कई खुलासे किए हैं,जिनमें उन्होंने बताया के अब वे पहले जैसे नहीं रहे।
आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

कैसे हैं विक्रांत मैसी से संबंध-

जब जूही से विक्रांत के साथ सीरियल बाबा ऐसो वर ढूंढो के दौरान काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि विक्रांत काफी शांत स्वभाव के इंसान हैं,सेट पर पूरे समय अपने काम के बारे में ही सोचते रहते थे और बचे हुए टाइम में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कॉल पर लगे रहते थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे उनसे अच्छे से बात करते थे।

आखिरी बार कब हुई मुलाक़ात-

जब जूही से विक्रांत की आखिरी मुलाक़ात हुई तब उन्होंने जूही को गले से लगा लिया था और उन्होंने यह भी बताया कि विक्रांत ने उन्हें रिस्पेक्ट के साथ गाल पर किस भी किया।हालाकि यह सब तकरीबन डेढ़ साल पहले की बात है।

क्यों बदल गए विक्रांत मैसी-

आगे इस इंटरव्यू में जूही ने बताया” डेढ़ साल पहले जब उन्होंने विक्रांत को कॉल किया था तब विक्रांत ने कुछ समय बाद उन्हें कॉल बैक करने के बारे में बोला।

पर बड़े अफसोस की बात है आज तक उनका कभी कोई कॉल नहीं आया, और यह कॉल जूही का आखरी कॉल था, तबसे उन्होंने आज तक कभी भी विक्रांत से दुबारा कॉल से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की।

क्या जूही विक्रांत को बुरा इंसान मानती हैं-

इंटरव्यू में आगे जब जूही से पूछा गया कि अगर एक वर्ड में बताना हो,तब वे विक्रांत के बारे में क्या कहेंगी?
जिस पर जूही ने साफ कहा” विक्रांत मैसी एक अच्छे एक्टर के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी हैं।

हालाकि जैसे जैसे इंसान पर बड़ी जिम्मेदारिया आती हैं वैसे वैसे थोड़ा बहुत बदलाव तो आ ही जाता है।

हो सकता है वे सच में बिज़ी हों जिस कारण से वे मुझे कॉल करना भूल गए। साथ ही उन्होंने बताया, मैसेज से अब भी कभी कभी उनकी बात विक्रांत से हो जाती है।

ये भी पढिये

यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।

देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।

साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट

सन्नी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ की बॉर्डर 2 जानिये कब होगी रिलीज़

5/5 - (1 vote)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment