बॉलीवुड की मशहूर फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी का तीसरा पार्ट यानी Jolly LLB 3 अब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में इसके जारी हुए टीजर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने फिर से कमाल कर दिया है। वो मजेदार डायलॉग ‘वकील साहब, जांघिए बदलने से दोस्त नहीं बदलते’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो फिल्म की कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा की झलक देता है। अगर आप भी जॉली एलएलबी के फैन हैं, तो ये टीजर आपको हंसाएगा और उत्साहित करेगा। आइए जानते हैं इस टीजर के बारे में विस्तार से।
टीजर की रिलीज और पहली झलक
जॉली एलएलबी 3 का टीजर आज यानी 12 अगस्त 2025 को आधिकारिक तौर पर यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है। डायरेक्टर सुभाष कपूर ने इस बार कहानी को और भी मजेदार ट्विस्ट दिया है। टीजर की शुरुआत में अरशद वारसी जॉली के रोल में नजर आते हैं, जो कोर्ट में अपनी अजीबोगरीब दलीलों से सबको हैरान कर देते हैं।
फिर एंट्री होती है अक्षय कुमार की, जो एक नए वकील के किरदार में हैं, दोनों की टक्कर देखकर लगता है कि ये फिल्म पिछली दोनों पार्ट्स से ज्यादा एंटरटेनिंग होगी। टीजर की लंबाई महज 1 मिनट 29 सेकंड है लेकिन इसमें कॉमेडी, ड्रामा और सस्पेंस का परफेक्ट मिक्स है। फैंस इसे देखकर कह रहे हैं कि ये साल की सबसे मजेदार फिल्म होने वाली है।
स्टार कास्ट और डायलॉग की खासियत
इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार साथ नजर आएंगे, जो जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा सरप्राइज है। पिछली फिल्मों में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की जोड़ी हिट रही थी, लेकिन अब अक्षय की एंट्री से कहानी में नया फ्लेवर आया है। अमृता राव और हुमा कुरैशी भी अहम रोल्स में हैं, जो फिल्म को और मजबूत बनाती हैं।
वो वायरल डायलॉग ‘वकील साहब, जांघिए बदलने से दोस्त नहीं बदलते’ अक्षय कुमार बोलते हैं, जो जॉली के कैरेक्टर पर तंज कसता है। ये लाइन इतनी फनी है कि ट्विटर पर #JollyLLB3Teaser ट्रेंड कर रहा है। फैंस मीम्स बना रहे हैं और कह रहे हैं कि ये डायलॉग रियल लाइफ की दोस्ती पर सटीक बैठता है। डायरेक्टर सुभाष कपूर ने बताया कि ये फिल्म भारतीय न्याय व्यवस्था पर सटायर है, लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज में।

फिल्म की रिलीज डेट और उम्मीदें
जानकारी के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 19 सितम्बर 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। प्रोडक्शन हाउस फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने इसे बड़े बजट की फिल्म बताया है। शूटिंग दिल्ली और मुंबई में हो चुकी है, फैंस की उम्मीदें आसमान छू रही हैं क्योंकि पहली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं।
जॉली एलएलबी (2013) में अरशद वारसी और बोमन ईरानी थे जबकि जॉली एलएलबी 2 (2017) में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी। अब तीसरे पार्ट में अक्षय और अरशद वारसी, दोनों स्टार्स की जोड़ी से धमाका होने की उम्मीद है। क्रिटिक्स कह रहे हैं कि ये फिल्म सोशल इश्यूज को कॉमेडी के जरिए उठाएगी, जैसे भ्रष्टाचार और कानूनी सिस्टम की कमियां बताएगी।
सोशल मीडिया Buzz
टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है इंस्टाग्राम पर अब तक लाखों व्यूज हो चुके हैं और फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं “अक्षय-अरशद की जोड़ी सुपरहिट!” एक यूजर ने कहा “ये डायलॉग तो घर-घर में इस्तेमाल होगा” ये buzz दिखाता है कि फिल्म कितनी Awaited है। अगर आपने टीजर नहीं देखा है तो जल्दी से चेक कीजिए क्योंकि ये आपको हंसाकर आपका दिन बना देगा।
READ MORE
3 Absolute Masterpiece Movies:होश उड़ा दें, 3 शानदार मास्टरपीस फिल्में