Jolly LLB 3 Shooting Will Start Soon, Movie Got A Huge Support

Jolly LLB 3 Shooting Will Start Soon, Movie Got A Huge Support

Jolly LLB 3:अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एल एल बी 3 जिसके दो पार्ट पहले ही बन चुके है अब तीसरा पार्ट बनने जा रहा है और इसकी शूटिंग राजस्थान के अजमेर में होनी थी लेकिन कुछ विवादों के चलते फिल्म की शूटिंग पर स्टे लगा दिया गया था जो अब अजमेर के लोकल निवासी लोगों के सपोर्ट के बाद हटने जा रहा है और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीदे बढ़ गयी है जिससे दर्शकों को काफी खुशी मिली है। जॉली एल एल बी 3 की शूटिंग के लिए फिल्म के सभी कलाकारों सहित पूरी क्रू टीम भी अजमेर पहुंच चुकी थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग जिस लोकेशन पर होनी थी उसके विवाद के चलते फिल्म पर रोक लग गयी थी जिसमें अजमेर की लोकल जनता का सपोर्ट मिलने के बाद सबसे जादा राहत की सांस फैन्स ने ली है जिनको पिछली जॉली एल एल बी के दोनों पार्ट्स ने खूब लुभाया था और अब तीसरे पार्ट का इंतेज़ारा था।

अरशद वारसी और हुमा कुरैशी ने की पवित्र अजमेर दरगाह की ज़ियारत –

अजमेर शूटिंग के लिए पहुंचते ही दोनों मुस्लिम कलाकारों ने अजमेर में बने ख़्वाजा चिश्ती गरीब नवाज की दरगाह की ज़ियारत सबसे पहले की और साथ ही देश में चैन और अमन के लिए दुआ मांगी। सबसे पहले अरशद वारसी फिल्म की शूटिंग के लिए अजमेर पहुंचे थे और इन्होंने ही पहले दरगाह की ज़ियारत भी की थी उसके बाद फिल्म में हुमा कुरैशी का नाम कन्फर्म होते ही हुमा कुरैशी भी राजस्थान के अजमेर पहुंच गयी और सबसे पहले ख्वाज़ा गरीब नवाज की दरगाह की ज़ियारत करने पहुंची। दोनों ने अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए भी दुआ की।

फिल्म की शूटिंग पर आखिर क्यों लगी थी रोक?

अजमेर के बार एसोसिएशन की तरफ से फिल्म पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गयी थी।इन लोगों ने फिल्म पर आरोप लगाया था कि इस फिल्म से देश का न्यायिक सिस्टम कमज़ोर हो सकता है लोगों तक देश के कानून को लेकर गलत मैसेज पहुंचेगा।
आपको बता दे जॉली एल एल बी 3 एक कोर्ट रूम ड्रामा है जिसकी स्टोरी दो वकीलों के जीवन पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म की कहानी पर वकीलों की छवि खराब करने का आरोप अजमेर के बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान राठौर सहित 101 वकीलों के द्वारा लगाया गया था और फिल्म के विरोध में न्यायिक मजिस्ट्रेट अजमेर में याचिका दायर की गयी थी जिसके चलते फिल्म विवादों में घिर गयी थी और इसकी शूटिंग पर रोक लग गयी थी।

अजमेर में फिल्म को मिला भारी समर्थन –

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जिसकी शूटिंग अजमेर में रोक दी गयी थी इस मामले में एक राहत की खबर सामने आयी है। अजमेर के लोकल वेंडर्स, होटल मलिक और जूनियर आर्टिस्ट फिल्म को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आगये है और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शूटिंग के पक्ष में एक जुटता दिखाई है।

सबने एक जुट होकर फिल्म के खिलाफ याचिका, के खिलाफ आवाज उठाई है और इस फिल्म को बल्कि ऐसी और फिल्मों को अजमेर जैसे शहर के लिए लाभदायक बताया है।समर्थको ने ये भी कहा कि ऐसी फ़िल्में हर राज्य में बनना चाइये जिसकी वजह से रेवेन्यू बढ़ेगी और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।साथ ही पूरी टीम के कॉलेबरेटिव होने कि बात को रखा गया और कहा कि इस कास्ट और क्रू टीम को मिला कर लगभग 100 से ऊपर लोग शामिल है तो किसी भी तरह से ऐसे प्रोजेक्ट पर रोक नहीं लगनी चाहिए।


तो अब अजमेर की जनता के सपोर्ट के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होगी जिसमें हुमा कुरैशी भी नज़र आने वाली है फैन्स को फिल्म की पहली झलक का इंतज़ार बेसबरी से है जो जल्द ही खत्म होगा।

ISMART Shankar Movie Official Teaser Review

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment