डीसी की तरफ से एक और फिल्म आयी है जोकर फ़ोलि ए डेक्स “Folie À Deux”। ये फ्रेंच भाषा का एक शब्द है जिसका मतलब अगर आसान भाषा में देखें तो होता है दो लोगों के बीच का पागलपन। ये एक ऐसी दिमागी बीमारी है जिसमें दो करीबी इंसान एक-दूसरे के साथ भ्रमक सोच या धारणाएँ शेयर करते हैं।
जोकर की जो दिमागी बीमारी है उसको प्लस करने के लिए इस फिल्म में “हार्ले क्विन” नाम के एक नए कैरेक्टर को जोड़ा गया है। हार्ले क्विन के कैरेक्टर को निभा रही हैं लेडी गागा जो कि अमेरिका की एक मशहूर सिंगर हैं, और ये अपनी इस प्रतिभा की वजह से पूरी दुनिया में जानी जाती हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की स्टोरी को पिछले पार्ट से ही शुरू किया जाता है। इस पार्ट को समझने के लिए इसका पिछला पार्ट देखना बेहद जरूरी है। पिछले पार्ट में जोकर ने जो हत्याएँ की थीं, उन सभी हत्याओं पर इस पार्ट में इन्वेस्टिगेशन चल रही है।
कोर्ट रूम ड्रामे की वजह से ये फिल्म आपको थोड़ी स्लो लग सकती है पर फिर भी जो इसको बाँध कर रखता है, वो जोआक्विन फीनिक्स के साथ लेडी गागा का बेहतरीन परफॉर्मेंस है। जोआक्विन फीनिक्स ने जिस तरह से खुद को दिखाया है, आर्थर और जोकर के दो अलग-अलग कैरेक्टर के रूप में, इसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो ये रोल जोआक्विन फीनिक्स के लिए ही लिखा गया है।
फिल्म का म्यूजिकल टच
जेल में अपने सबकॉन्शियस दिमाग (Subconscious Mind) में आर्थर (जोआक्विन फीनिक्स) का अपना खुद का एक पूरा गाना है और इस वन टेक शॉट को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
फिल्म अपने पहले हिस्से में जिस टोन के साथ चलती रहती है, कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलता। इंटरवल के बाद भी क्लाइमेक्स को छोड़कर कुछ भी “उथल-पुथल” देखने को नहीं मिलता है।
आर्थर और उसकी दूसरी पहचान को लेकर कोर्ट में इस बात को प्रूफ करने की जर्नी चलती रहती है, कि जो मर्डर किए गए हैं वो, आर्थर के द्वारा किए गए हैं या उसके अंदर छुपे हुए उस जोकर ने।
फिल्म का प्रभाव
फिल्म आपका जितना पेशेंस टेस्ट करती है, उसे देखते हुए इसकी स्टोरी उतनी इम्पैक्टफुल नहीं है। इस फिल्म को डार्क म्यूजिकल फिल्म कहा जा सकता है, जिसमें 6 से 7 स्टेज पर गाने होते दिखायी देते हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि ये फिल्म हर किसी के लिए नहीं है।
कुछ अलग ही तरह के लोग होते हैं जो इस तरह की स्ट्रॉन्ग एक्टिंग बेस्ड फिल्म को पसंद करते हैं। परफॉर्मेंस के मामले में ये फिल्म अच्छी है।
पर स्क्रीनप्ले और स्टोरी बहुत स्लो है। क्लाइमेक्स के सीन को फिल्म में बहुत अच्छे से पेश किया गया है, जो जोकर की आने वाली अगली फिल्म का हमें एक हिंट देकर जाता है। फिल्म की एंडिंग आपको बुरी लग सकती है, पर क्यों, इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
4 अक्टूबर को जोकर फ़ोलि ए डेक्स को भारत में हिंदी भाषा के साथ रिलीज़ किया जाना है।
READ MORE
Wok Of Love Korean Drama Review: गोविंदा की “दूल्हे राजा” से इंस्पायर , इस कोरियन ड्रामा की कहानी