Joker: Folie À Deux”कोर्ट रूम म्युज़िकल ड्रामा “मर्डर आर्थर ने किया ,या उसके अंदर छुपे हुए जोकर ने

Joker Folie À Deux Movie Review hindi

Joker Folie À Deux Movie Review hindi:डीसी की तरफ से एक और फिल्म आयी है जोकर फ़ोलि ए डेक्स “Folie À Deux” ये फ्रेंच भाषा का एक शब्द है जिसका मतलब अगर आसान भाषा में देखे तो होता है दो लोगो के बीच का पागलपन ये एक ऐसी दिमागी बीमारी है जिसमे दो करीबी इंसान एक-दूसरे के साथ भ्रमक सोच या धारणाएं शेयर करते हैं।

जोकर की जो दिमागी बीमारी है उसको प्लस करने के लिये इस फिल्म में “हार्ली कुवीन” नाम के एक नये कैरेक्टर को जोड़ा गया है। हार्ली कुवीन के कैरेक्टर को निभा रही है लेडी गागा जो की अमेरिका की एक मशहूर लेडी सिंगर है,और ये अपनी इस प्रतिभा की वजह से पूरी दुनिया में जानी जाती है।

फिल्म की स्टोरी को पिछले पार्ट से ही शुरू किया जाता है।इस पार्ट को समझने के लिए इसका पिछला पार्ट देखना बेहद जरुरी है। पिछले पार्ट में जोकर ने जो हत्याएं की होती है। उन सभी हत्याओ पर इस पार्ट में इन्वेस्टीगेशन चल रही है।

Joker Folie À Deux Movie Review hindi

pic credit imdb

कोर्ट रूम ड्रामे की वजह से ये फिल्म आपको थोड़ी स्लो लग सकती है पर फिर भी जो इसको बांध कर रखता है ,वो जोआक्विन फीनिक्स के साथ लेडी गागा का बेहतरीन परफॉर्मेंस ह। जोआक्विन फीनिक्स ने जिस तरह से खुद को दिखाया है,आर्थर और जोकर के दो अलग-अलग करेक्टर के रूप में इसे देख कर ऐसा लगता है के मानो ये रोल जोआक्विन फीनिक्स के लिए ही लिखा गया है।

जेल में अपने सबकोनसेश दिमाग (Subconscious Mind) में आर्थर (जोआक्विन फीनिक्स)का अपना खुद का एक पूरा गाना है और इस वन टेक शॉट को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो सकते है।

फिल्म अपने पहले हिस्से में जिस टोन के साथ चलती रहती है कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलता।इंटरवल के बाद भी कलाइमेक्स को छोड़ कर कुछ भी “उथल पुथल” देखने को नहीं मिलता है।

आर्थर और उसकी दूसरी पहचान को लेकर कोर्ट में इस बात को प्रूफ करने की जर्नी चलती रहती है, के जो मर्डर किए गए है वो,आर्थर के द्वारा किये गये है या उसके अंदर छुपे हुए उस जोकर ने।

फिल्म आपका जितना पेशेंस को टेस्ट करती है उसको देखते हुए इसकी स्टोरी उतनी इम्पेक्ट फुल नहीं है। इस फिल्म को डार्क म्यूज़िकल फिल्म कहा जा सकता है। जिसमे 6 से 7 स्टेज पर गाने होते दिखायी देते है जिसे देख कर ऐसा लगता है के ये फिल्म हर किसी के लिये नहीं है।

कुछ अलग ही तरह के लोग होते है जो इस तरह की स्ट्रांग एक्टिंग बेस्ड फिल्म को पसंद करते है। परफॉर्मेंस के मामले ये फिल्म अच्छी है।

पर स्क्रीन प्ले और स्टोरी बहुत स्लो है। क्लाइमेक्स के सीन को फिल्म में बहुत अच्छे से पेश किया गया है,जो जोकर की आने वाली अगली फिल्म का हमें एक हिंट देकर जाता है।
फिल्म की एंडिंग आपको बुरी लग सकती है ,पर क्यों इसके लिये आपको ये फिल्म देखनी होगी।

4 अक्टूबर को जोकर फ़ोलि ए डेक्स को भारत में हिंदी भाषा के साथ रिलीज़ किया जाना है ।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment