Devika & Danny Jiohotstar: जिस तरह से ओटीटी का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है साथ ही बढ़ता जा रहा है इन ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज का ट्रेंड। फिर वह वेब सीरीज रोमांटिक हो या हॉरर, कॉमेडी, सस्पेंस, थ्रिलर, हर तरह के दर्शक इन वेब सीरीज को देखना पसंद कर रहे हैं।
फाइनली बहुत इंतजार के बाद रितु वर्मा की एक वेब सीरीज जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। ‘देविका और डैनी’ नाम की इस सीरीज की रिलीज डेट सामने आ गई है। आइए जानते हैं रितु वर्मा, सूर्य वशिष्ठ, विवेक हर्ष, सब्बू राज जैसे कलाकारों के साथ यह वेब सीरीज कब रिलीज होने वाली है।
देविका और डैनी वेब सीरीज रिलीज डेट
‘देविका और डैनी’ का ट्रेलर यूट्यूब पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। बहुत से लोगों ने ट्रेलर देखकर यह समझ लिया कि यह कोई फिल्म होने वाली है लेकिन यहां हम आपको बताना चाहते हैं कि यह कोई फिल्म नहीं बल्कि एक वेब सीरीज है।

‘देविका और डैनी’ का ट्रेलर तेलुगु में रिलीज किया गया है लेकिन यह वेब सीरीज तेलुगु के साथ-साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि इस वेब सीरीज को मई के अंत तक रिलीज किया जाएगा लेकिन फाइनली अब इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है।
जिसमे बताया गया है कि ‘देविका और डैनी’ को जून के महीने में रिलीज किया जाएगा। अब आप इसे 6 जून, 2025 को जिओ हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
देविका और डैनी वेब सीरीज की कहानी
वैसे कहानी में कोई नई बात नहीं है। इस तरह की कहानी पहले भी बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज में देखी जा चुकी है। यह कहानी देविका नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई जाएगी जो अपने माता-पिता के कहने पर अरेंज मैरिज करने के लिए तैयार हो जाती है और वह इस शादी से खुश भी है।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब देविका अपने मंगेतर को छोड़कर डैनी नाम के एक युवक से प्यार कर बैठती है। कहानी में प्यार, एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा।
One holds her hand and the other… her soul. 🤍
— JioHotstar Telugu (@JioHotstarTel_) May 20, 2025
Devika & Danny streaming from 6th June only on #JioHotstar 💌
Directed by @im_kishorudu #DevikaAndDanny @riturv #SuryaVashistta @iam_shiva9696 @actorsubbaraju #SoniyaSingh #MounikaReddy #IshwaryaVullingala #ArtistNanditha… pic.twitter.com/fb4TklGyo9
अब क्या देविका डैनी से शादी कर पाती है या नहीं यह सब जानने के लिए 6 जून तक हमें इंतजार करना होगा। इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया है बी. किशोर ने और लिखा गया है दीपक राज द्वारा।
READ MORE
शाहरुख सलमान खान की फिल्मों को पीछे छोड़ती फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन के आठवां दिन का कलेक्शन।
Salman Khan Security Breach: सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक।