जियो सिनेमा डिजनी प्लस हॉटस्टार मर्ज़िग कैंसल ?

Jio Cinema Disney Plus Hotstar Merger Cancelled

Jio Cinema Disney Plus Hotstar Merger Cancelled:अभी कुछ समय पहले जिओ सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक होने की खबरें आती हुई दिखाई पड़ी थी।

जिसमें से खबर निकल कर आई की दुबई के दो बच्चों ने जिओ हॉटस्टार का डोमेन खरीद लिया है और अब वे यह डोमेन नेम जिओ को भारी कीमत के साथ बेचने की फिराक में हैं। पर अब इन सभी बातों पर पानी फीते हुए एक नई खबर निकलकर सामने आ रही है जियो और हॉटस्टार की मर्जिग की।

कुछ समय पहले सभी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर निकलकर सामने आ रही थी। की जियो और हॉटस्टार की मर्जिंग दिसंबर तक कंप्लीट कर ली जाएगी और हमें एक नया प्लेटफार्म देखने को मिलेगा जिओ हॉटस्टार के नाम से। पर अब जनवरी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इसका मर्जर देखने को नहीं मिला।

क्या जिओ हॉटस्टार का मर्जर होगा-

अंदर की खबर के अनुसार अब इन दोनों का मर्जर होना पॉसिबल नहीं है क्या वजह है आईए जानते हैं।

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के पास हमें आईपीएल देखने को मिलता है जिस वजह से उनके पास एक बड़ा सब्सक्राइबर बेस था, पर अब आईपीएल छीन जाने के बाद यह ऑडियंस बेस कम हो गया। हालांकि कमी आ जाने के बाद भी हॉटस्टार के पास सब्सक्राइबर्स इतने ज्यादा कम नहीं हुए हैं।

वहीं बात की जाए जिओ सिनेमा की जोकी बहुत सारे नए-नए कंटेंट को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर रहे हैं जिनमें चाइनीज और कोरियन सीरीज के साथ-साथ पीकॉक टीवी एचबीओ मैक्स की भी कई सीरीज ऐसी हैं जिन्हें हिंदी में डब करके दिखा रहे हैं।

जिसे इससे पहले किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हिंदी में डब करके रिलीज करने की सोची भी नहीं थी। अब जियो सिनेमा के जो भी प्रीमियम सब्सक्राइबर्स हैं सभी उनके इस कॉन्टेंट से संतुष्ट है और आईपीएल इनका एक प्लस पॉइंट है जहां से इनके सब्सक्राइबर भी बढ़ते हैं और सबसे ज्यादा इसे देखा भी जाता है।

यही एक वजह है कि उनकी टीम ने यह सोचा कि इस मर्जर से सब्सक्राइबर्स का तो फायदा होने वाला है पर इनका नहीं।यही कारण है कि जियो और डिज्नी दोनों ही मर्ज नहीं होने वाले। फिलहाल आने वाले कुछ सालों तक तो यह दोनों एक नहीं होंगे पर हो सकता है फ्यूचर में हमें यह दोनों मर्ज होते हुए दिखाई दें।

READ MORE

शाहरुख खान जवान मूवी फ्री डायरेक्टर टू होम।

ऐसा खतरनाक थ्रिलर, बच्चों के साथ देखने की ना करें भूल

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment