जियो सिनेमा डिज़्नी प्लस हॉटस्टार मर्जर कैंसल?

By Anam
Published: Tue Jan, 2025 11:57 AM IST
Jio Cinema Disney Plus Hotstar Merger Cancelled

Follow Us On

अभी कुछ समय पहले जियो सिनेमा और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के एक होने की खबरें आती हुई दिखाई पड़ी थीं।

जिसमें से खबर निकल कर आई कि दुबई के दो बच्चों ने जियो हॉटस्टार का डोमेन खरीद लिया है और अब वे यह डोमेन नेम जियो को भारी कीमत के साथ बेचने की फिराक में हैं। पर अब इन सभी बातों पर पानी फेरते हुए एक नई खबर निकलकर सामने आ रही है जियो और हॉटस्टार की मर्जिंग की।

कुछ समय पहले सभी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर निकलकर सामने आ रही थी। कि जियो और हॉटस्टार की मर्जिंग दिसंबर तक कंप्लीट कर ली जाएगी और हमें एक नया प्लेटफॉर्म देखने को मिलेगा जियो हॉटस्टार के नाम से। पर अब जनवरी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इसका मर्जर देखने को नहीं मिला।

क्या जियो हॉटस्टार का मर्जर होगा

अंदर की खबर के अनुसार अब इन दोनों का मर्जर होना पॉसिबल नहीं है क्या वजह है आईए जानते हैं।

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के पास हमें आईपीएल देखने को मिलता है जिस वजह से उनके पास एक बड़ा सब्सक्राइबर बेस था, पर अब आईपीएल छीन जाने के बाद यह ऑडियंस बेस कम हो गया। हालांकि कमी आ जाने के बाद भी हॉटस्टार के पास सब्सक्राइबर्स इतने ज्यादा कम नहीं हुए हैं।

वहीं बात की जाए जियो सिनेमा की जो कि बहुत सारे नए-नए कंटेंट को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर रहे हैं जिनमें चाइनीज़ और कोरियन सीरीज़ के साथ-साथ पीकॉक टीवी एचबीओ मैक्स की भी कई सीरीज़ ऐसी हैं जिन्हें हिंदी में डब करके दिखा रहे हैं।

जिसे इससे पहले किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हिंदी में डब करके रिलीज़ करने की सोची भी नहीं थी। अब जियो सिनेमा के जो भी प्रीमियम सब्सक्राइबर्स हैं सभी उनके इस कंटेंट से संतुष्ट हैं और आईपीएल इनका एक प्लस पॉइंट है जहां से इनके सब्सक्राइबर भी बढ़ते हैं और सबसे ज्यादा इसे देखा भी जाता है।

यही एक वजह है कि उनकी टीम ने यह सोचा कि इस मर्जर से सब्सक्राइबर्स का तो फायदा होने वाला है पर इनका नहीं।यही कारण है कि जियो और डिज़्नी दोनों ही मर्ज नहीं होने वाले। फिलहाल आने वाले कुछ सालों तक तो यह दोनों एक नहीं होंगे पर हो सकता है फ्यूचर में हमें यह दोनों मर्ज होते हुए दिखाई दें।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

मार्को टीवी प्रीमियर रिलीज़ डेट

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment