आलिया भट्ट की सोलो फिल्म जिगरा को 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था। फिल्म का बजट 90 करोड़ बताया गया, पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतना ज्यादा कलेक्शन नहीं किया। जिगरा ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का कलेक्शन किया है।
हालांकि, ओटीटी, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स को मिलाकर यह फिल्म अपने बजट को पूरा कर चुकी है। अब यह एक फ्लॉप फिल्म की श्रेणी में नहीं आती है।
बेसिकली, जिगरा फिल्म को मास ऑडियंस के लिए नहीं बनाया गया था। यह फिल्म क्लासी ऑडियंस के लिए ही है। यही वजह रही कि मास ऑडियंस के थिएटर्स में इसे बहुत कम शो मिले, वहीं अच्छे मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म की बहुत सराहना की गई।
क्योंकि यह फिल्म भारत के छोटे शहरों में ज्यादा नहीं चली थी, इसलिए आलिया भट्ट के फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं, जिगरा फिल्म की ओटीटी रिलीज कब होगी।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं जिगरा
जिगरा की ओटीटी रिलीज का टाइम पीरियड 6 दिसंबर 2024 को पूरा हो चुका है। दो महीने के इस टाइम पीरियड के बाद किसी भी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने की परमिशन मिल जाती है।
आलिया भट्ट हमेशा से सोलो फिल्मों में बहुत अच्छा परफॉर्म करती दिखाई दी हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म राजी आई थी। राजी में उनकी एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी। आलिया भट्ट की राजी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, पर जिगरा फिल्म उस तरह का कलेक्शन नहीं कर सकी।
जिगरा फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। आने वाले समय में नेटफ्लिक्स पर हमें बहुत सारी फिल्में देखने को मिलेंगी। जिगरा फिल्म भी उन्हीं फिल्मों में से एक है।
नेटफ्लिक्स पर 28 नवंबर 2024 को लकी भास्कर फिल्म रिलीज की गई थी, और इसके बाद विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। हमारी टीम के अनुसार, इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर दिसंबर 2024 के दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है।
कैसी है जिगरा
जिगरा फिल्म दो भाई-बहन की कहानी को दर्शाती है। आलिया भट्ट के भाई को एक झूठे ड्रग्स केस में फंसाया जाता है। अब आलिया भट्ट की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने भाई को छुड़ाए। लेकिन जिस देश में उनका भाई ड्रग्स केस में फंसता है, उस देश में ड्रग्स की सजा सिर्फ मौत होती है।
आलिया बॉर्डर पार करके उस देश में अपने भाई को छुड़ाने जाती हैं। आलिया के पास सिर्फ तीन महीने होते हैं अपने भाई को छुड़ाने के लिए। आपको यह सुनने में थोड़ी हैरानी होगी कि कैसे एक लड़की जेल तोड़कर अपने भाई को छुड़ा सकती है।
पर जब आप यह फिल्म देखेंगे, तो आपको हैरानी होगी यह सब देखकर कि किस तरह से, कितनी मुश्किलों के साथ, आलिया भट्ट अपने भाई को जेल तोड़कर छुड़ाकर अपने देश वापस लाती हैं।
फिल्म में नारी सशक्तिकरण के बारे में भरपूर दिखाया गया है। यह फिल्म महिलाओं को मोटिवेट करती है, जिन्हें लगता है कि वे महिला हैं, कुछ नहीं कर सकतीं। फिल्म में दिखाया गया है कि अगर एक महिला कुछ करने की ठान ले, तो उसे पूरा करके दिखाती है।
फिर चाहे उस काम में कितनी भी बड़ी मुश्किलें क्यों न आएं। जेल के सभी दृश्य रोमांच से भरे हुए हैं। एक परफेक्ट राइटिंग और बीजीएम इस फिल्म को और भी आकर्षक बनाता है।
अगर आप मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो शायद यह फिल्म आपके लिए नहीं बनी है। यदि आप एक डीसेंट, मीनिंगफुल फिल्म देखने के शौकीन हैं, तब आप इस फिल्म को देख सकते हैं। यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Elevation Movie Review: एलियन और अपोकेलिप्स की दुनिया में फंसे नीना कैटी और विल की कहानी।