धूम के जॉन अब्राहम हों या फिर धूम 3 के आमिर खान, सबको जाओगे आप भूल, सैफ अली खान के इस नए अवतार के सामने। सैफ की आने वाली फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का पहला टीज़र आज लॉन्च कर दिया गया है।
मूवी के मुख्य किरदारों में सैफ के साथ-साथ जयदीप अहलावत भी देखने को मिलेंगे, जिन्हें आपने हाल ही में आई उनकी वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक सीज़न 2’ के मुख्य रोल में देखा होगा।
ज्वेल थीफ को बनाने में ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्में बनाने वाले मेकर्स का हाथ है, जिससे एंटरटेनमेंट की गारंटी तो पक्की हो जाती है। आइए जानते हैं क्या होगी इस नई फिल्म की कहानी और करते हैं इसका टीज़र रिव्यू।
कहानी
मूवी की स्टोरी मुख्य रूप से ‘रेड सन’ जैसे काफी कीमती हीरे की कहानी पर आधारित है, जिसे चुराने का जिम्मा मिस्टर औलख (जयदीप अहलावत) दुनिया के सबसे पेशेवर चोर यानी सैफ अली खान को देता है।
साथ ही इस हीरे की कीमत ब्लैक मार्केट में 500 करोड़ रुपए है, जिस कारण दुनिया के सभी ब्लैक मार्केटर्स इसके पीछे हैं। अब कैसे सैफ इस कीमती हीरे को हाईटेक सिक्योरिटी के साथ चुरा पाते हैं, इसी पर कहानी को गढ़ा गया है, जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
रिलीज़ डेट
जैसा कि आप जानते हैं 3 फरवरी 2025 के दिन नेटफ्लिक्स ने अपनी बहुत सारी फिल्मों के टीज़र और ट्रेलर लॉन्च किए हैं, जिन्हें वह जल्दी अपने प्लेटफॉर्म पर लाने वाला है। हालांकि, फिलहाल किसी भी फिल्म की रिलीज़ डेट बताई नहीं गई है।
ठीक ऐसा ही फिल्म ज्वेल थीफ के साथ भी है, जिसे रिलीज़ नेटफ्लिक्स पर किया जाना है, पर फिलहाल अभी इसकी कन्फर्म डेट की पुष्टि नहीं हो सकी है।
निष्कर्ष
अगर आप एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तब आपको ज्वेल थीफ बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए, जिसे फिल्मीड्रिप के अनुमान के मुताबिक आने वाले दो से तीन महीनों के भीतर ही रिलीज़ किया जा सकता है।
READ MORE