जाह्नवी कपूर को मिली गिफ्ट में लैंबॉर्गिनी कार ,किसने दिया इतना बड़ा गिफ्ट

By Anam
Published: Sun Apr, 2025 12:49 PM IST
Janhvi Kapoor got a Lamborghini car as a gift

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी फिल्मों,फैशन और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्हें किसी ने एक लैंबॉर्गिनी कार गिफ्ट की है इसके अलावा भी उनको अक्सर महंगे महंगे गिफ्ट मिलते रहते है यह कार उन्हें किसने दी और क्या क्या गिफ्ट मिल चुके है चलिए देखते है।

4-5 करोड़ की लैंबॉर्गिनी कार:

कुछ दिन पहले एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें जानवी कपूर के घर के बाहर एक पर्पल कलर की लैंबॉर्गिनी कार दिखाई दी जिसके ऊपर एक बहुत बड़ा पर्पल कलर का गिफ्ट रैप था। जिसे देखने के बाद सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि इतना बड़ा गिफ्ट जानवी को किसने दिया है।

उस गिफ्ट रैप के ऊपर लिखा था ‘लव फ्रॉम अनन्य बिरला’ दरअसल अनन्य बिरला जानवी कपूर की एक खास दोस्त हैं वह बिजनेसमैन मंगलम बिड़ला की बेटी है। उनके इस शानदार तोहफे को देखकर उनकी दोस्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने दिए गिफ्ट:

इसके अलावा जानवी कपूर को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया से भी कहीं गिफ्ट मिले हैं जिसमें कस्टमाइज्ड ज्वैलरी और एक्सेसरीज शामिल है यह गिफ्ट कार्ड जितने महंगे तो नहीं पर इमोशंस का प्यार का प्रतीक है।

साल 2024 में जानवी कपूर को एक नेकलेस पहने देखा गया जिसमें शिखर का नाम था जिसकी वीडियो खूब वायरल हुई इस गिफ्ट को शिखर की तरफ से एक रोमांटिक गिफ्ट माना गया था। इसके अलावा वह एक बार कस्टमाइज टी शर्ट में दिखी जिसमें शिखर का नाम था इसे भी उनके बॉयफ्रेंड शिखर की तरफ से दिया हुआ गिफ्ट कहा गया हालांकि जानवी ने इस बारे में कोई बात नहीं की।

दोस्तों से मिलते हैं ब्रांडेड गिफ्ट:

जानवी के फैशन सेंस को देखते हुए उन्हें दोस्तों की तरफ से ब्रांडेड शूज़ , डिजाइनर ड्रेस ,परफ्यूम और ज्वेलरी मिलती रहती हैं इन गिफ्ट्स की पुष्टि न जानवी ने की है और ना ही उनके करीबी दोस्तों ने पर सोशल मीडिया पर उनकी गिफ्ट्स को लेकर अटकलें लगाई जाते रहे हैं।इसके अलावा करण जौहर और उनके पिता बोनी कपूर की तरफ से मिली फिल्में भी प्रफेशनल गिफ्ट्स का हिस्सा मानी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

NeZha 2 हिंदी डबिंग ओटीटी सिनेमा रिलीज़ डेट

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read