पाताल लोक के हाथीराम चौधरी मनाने जा रहे 45वां जन्मदिन, जयदीप अहलावत इन फिल्मो मे आएंगे नज़र।

by Anam
Jaideep ahlawat birthday movie and webseries

हथिराम के किरदार से मशहूर होने वाले जयदीप का जन्म 8 फरवरी 1980 मे रोहतक हरियाणा मे हुआ था, गैंग आफ वासेपुर मे अभिनय का जलवा दिखाने वाले जयदीप इससे पहले भी कई छोटे रोल मे नज़र आ चुके। पाताल लोक सीजन 2 के बाद दर्शक उनकी आने वाली फिल्मो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, आज उनके 45वें जन्मदिन के मौके पर करेंगे उनसे जुढ़ी कुछ खास बाते और जानेंगे उनकी आने वाली फिल्मो के बारे मे।

छोटे रोल से की करियर की शुरुआत

जयदीप अहलावत को वैसे पहचान तो 2012 मे आई फ़िल्म ‘गैंग ऑफ़ वासेपुर’ से मिली पर इन्होने अपने करियर की शुरुआत 2010 मे अक्षय खन्ना और अजय देवगन की आई फ़िल्म ‘आक्रोश’ से की थी जिसमे यह पप्पू के किरदार मे नज़र आये थे इसके अलावा वह 2010 मे आई अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘खट्टा मीठा’ मे संजय राणे का किरदारों निभाते दिखे।

हालांकि इन छोटे रोल से जयदीप को कोई खास फायदा नहीं हुआ पर 2012 मे आई फ़िल्म ‘गैंग ऑफ़ वासेपुर’ ने एक दम से जयदीप की किस्मत बदल दी इस फ़िल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली  इन्होने इस फ़िल्म मे शाहिद खान का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया और इनको इस फ़िल्म से एक नई पहचान मिली।

कम समय मे सुपरस्टार के साथ किया काम

जयदीप अहलावत उन चुनिंदा एक्टर्स मे से है जिन्होंने बहुत कम समय मे बड़े बड़े कलाकारो के साथ काम किया। गैंग ऑफ़ वासेपुर के बाद जयदीप ने साउथ सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ में काम किया, अक्षय कुमार के साथ ‘गब्बर इस बैक’ मे नज़र आये,बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ की फ़िल्म ‘रईस’ मे भी इन्हे काम करने का मौका मिला और आलिया भट्ट की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘राज़ी’ मे भी वह खालिद मीर का किरदार निभाते दिखे।इसके अलावा वह कमांडो वन मैंन आर्मी,चित्तागों,आत्मा, मेरठिया गैंग,विश्वरूपम 2 और भैय्याजी सुपर हिट जैसी और भी फिल्मो मे नज़र आये।

बेस्ट ओटीटी एक्टर अवार्ड

जयदीप ने सिर्फ परदे पर ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अपनी एक पहचान बनाई है वह ओटीटी पर लस्ट स्टोरीज,बार्ड आफ ब्लड, ब्लडी ब्रदर्स,दा ब्रोकन न्यूज़ और पाताल लोक जैसी वेबसीरीज मे भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके है यहीं नहीं उनके अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए ओटीटी फिल्मेफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

आने वाली फिल्मे

अमेज़न प्राइम की सीरीज ‘पाताल लोक’ को दर्शकों से बहुत प्यार मिला जिसके बाद इसका दूसरा सीजन आया और अब दर्शक जयदीप के अगले प्रोजेक्ट पर आंखे गाड़ाए बैठे है तो अगर आप भी उनके फैंस है तो आपको बता दे वह बहुत जल्दी सैफ अली खान के साथ नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘ज्वेल थीफ दा हिस्ट बेगिन्स’ मे एक अनोखे रोल मे नज़र आने वाले है इस सीरीज का टीज़र आ चुका है

जिसमे धुआँधार एक्शन देखने को मिल रहा है इसमें जयदीप सैफ अली खान के साथ हीरे की चोरी करते नज़र आ रहे है,टीज़र को देख कर दर्शक बेसब्री से सीरीज का इंतज़ार कर रहे है हालंकि अभी रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं हुई है।इसके अलावा वह श्रीराम राघवन की फ़िल्म ‘इक्कीस’ मे धनमेंद्र और अगस्तया नंदा के साथ नज़र आने वाले है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

वैलेंटाइन वीक 2025: रिलीज़ होने वाली फिल्में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment