Jacqueline Fernandez Ki Net Worth: हाउसफुल 5 में आने वाली इस अदाकारा के पास है खुद का आइलैंड।

by Anam
Jacqueline Fernandez Ki Net Worth

बॉलीवुड अभिनेत्री में कई अभिनेत्रीयो ने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है। उन्हीं में से एक अदाकारा जिसने हिंदी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई और आज वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है पर खास बात यह है कि यह ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके पास कार कलेक्शन और बंगले के साथ अपना खुद का आइलैंड है जिससे उनकी अमीरी साफ झलकती है।

खुद का आइलैंड और करोड़ों की संपत्ति:

हम बात कर रहे श्रीलंकाई अदाकारा जैकलिन फर्नांडिस की जिन्होंने बॉलीवुड में अक्षय कुमार,सलमान खान,टाइगर श्रॉफ,सोनू सूद,वरुण धवन और इमरान हाशमी जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है।
उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर काफी कुछ हासिल किया है।

Jacqueline Fernandez 2025

रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलिन के पास रेंज रोवर , जीप कंपास और बी एम डब्लू i7 सहित कई कार है।मुंबई के जुहू में उनका एक ड्यूप्लेक्स है जिसकी कीमत 7 करोड़ बताई जाती है और आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि वह एक आयलैंड की मालकिन भी है।जिस हिसाब से उनकी कुल संपत्ति लगभग 116 करोड़ है।

क्या है इनकम सोर्सेज:

जैकलिन केवल फिल्मों से ही नहीं बल्कि अन्य स्रोतों से भी अच्छी खासी कमाई करती है। जैकलिन एक फिल्म का 5 से 6 करोड़ चार्ज करती है इसके अलावा वह ब्रांड्स एंडोर्समेंट और एडवरटाइजमेंट से भी बढ़िया कमाई कर लेती है। और यहीं नहीं वह श्रीलंका में एक रेस्तरां की भी मालकिन है,

जिसका नाम उन्होंने ‘कीमा सूत्र’ रखा है और मुम्बई में ‘पली थाली’ नाम कर रेस्तरां की भी मालकिन है ये दोनों ही रेस्तरां से वह अच्छी कमाई करती है।इन सब सोर्सेज के हिसाब से जैकलिन की अनुमानित वार्षिक आय 9.5 करोड़ है बल्कि एक अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी वार्षिक आय 12 करोड़ से अधिक बताई गई है।

आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त:

जैकलिन अभी भी अपनी आगामी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं 6 जून 2025 में उनकी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ काफी ज्यादा चर्चाओं में है जिसमें वह अक्षय कुमार रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ नजर आने वाली है। इसके अलावा वह ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएगी हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Pathan 2 New Update: पठान 2 को लेकर आया, बड़ा अपडेट।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post