जैकलिन फर्नांडीज वीडियो: क्यों लोगों ने कहा जैकलिन होगी प्रेग्नेंट?

By Anam
Published: Tue Apr, 2025 2:57 PM IST
Jacqueline Fernandez and Elon Musk mother were seen together and people trolled them

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज जोकि बीते सालों अपने बॉयफ्रेंड सुकेश के कारण चर्चाओं में बनी हुई थी। और अब इसी श्रेणी में एक और खबर निकल के सामने आई है जो कि जैकलिन से ही जुड़ी हुई है।

बीते दिनों जिस तरह से जैकलिन फर्नांडीस की मां का देहांत हुआ वह काफी दुखद था, हालांकि उस दौरान भी जैकलिन का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसे लोगों ने देखकर काफी ट्रोल किया और अब फिर से एक और नया वीडियो निकल कर सामने आया है

जिसमें जैकलिन फर्नांडीस की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें वह टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के अरबपतियों में से एक एलन मस्क की मां मेय मस्क के साथ दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है और एक बार फिर से जैकलिन को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

क्यों जैकलिन फर्नांडीस हुई ट्रोल:

जिस तरह से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज कभी ना कभी किसी न किसी तरह से चर्चाओं में बनी ही रहती हैं। ऐसा ही इस बार भी हुआ है हालांकि इस बार वे अपने बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर की वजह से नहीं, बल्कि एलन मस्क की मां की वजह से हैं, जिसे देखकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर इन दोनों का आपस में क्या रिश्ता है और यह दोनों एक साथ क्यों नजर आ रही हैं।

“पिंकविला” के अनुसार एलन मस्क की मां मेय मस्क मुंबई आई हुई थी, जिसका मुख्य कारण गणपति मंदिर सिद्धिविनायक के दर्शन करना था, जिसके लिए जैकलिन फर्नांडीस भी उन्हीं के साथ सिद्धिविनायक पहुंची। हालांकि वजह सामने आते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कॉमेंट्स की बाढ़ लगा दी जिसमें एक यूजर ने लिखा
“कहीं इस बार एलन मस्क की बारी तो नहीं”

तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा
“आने वाले समय में जैकलिन की प्रेगनेंसी की खबरें मिले तो कोई चौंकना मत”।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे करेंगे मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से डेब्यू

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read