Jaat Good boy Ugly box office Collections:बॉलीवुड के “सनी देओल” का ढाई किलो का हाथ हो, या फिर साउथ स्टार “अजीत कुमार” का दम, जनता के सामने कोई भी नहीं टिकता। जी हां सही सुना आपने इन दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के दिन तो काफी बढ़िया बॉक्स ऑफिस पर कमाई की हालांकि सैटरडे के दिन कलेक्शंस में भारी गिरावट देखने को मिली।
जिसमें सनी देओल की फिल्म “जाट” हो या फिर अजीत की फिल्म “गुड बॉय अगली” दोनो की ही हालत एक जैसी है। जिस तरह से सलमान की रिसेंटली आई फिल्म सिकंदर को दर्शकों द्वारा नकार दिया गया वह सलमान के फैंस के लिए काफी दुखदाई रहा।
हालांकि फिल्म को इस तरह का रिस्पांस मिलने का मुख्य कारण सिकंदर की कहानी को बताया गया जो की काफी आउटडेटेड होने के साथ-साथ सलमान की वही पुरानी घिसी पिटी एक्टिंग को दर्शाती है। यही कारण रहा कि सिकंदर अपने दूसरे हफ्ते में सिर्फ अबतक 108 करोड़ रुपए कमा सकी है और फ्लॉप साबित हुई ।
दूसरे दिन जाट क्यों चली कछुए की चाल:
साल 2023 में आई सनी देओल की फिल्म “ग़दर” जिसने सनी और बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक ऐसी चमकदार फिल्म दी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। हालांकि इस साल रिलीज हुई सनी देओल की यह फिल्म ग़दर 2, उस तरह का जलवा बॉक्स ऑफिस पर दिखाती हुई नजर तो आई लेकिन सिर्फ अपने पहले दिन, क्योंकि रिलीज के दूसरे दिन ग़दर 2 की रफ्तार काफी सुस्त बुस्त दिखाई दे रही है ।
100 करोड रुपए के बजट में बनी जाट 2 जिसमें इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ 50 लख रुपए की कमाई की तो वही रिलीज के दूसरे दिन मात्र 7 करोड़ रुपए। यानी इसकी टोटल कमाई 2 दिन में सिर्फ 16.5 करोड रुपए बनी है, जो कि इसकी पिछली फिल्म गदर से काफी कम है।
गुड बॉय अगली का भी बुरा हाल:
अजीत कुमार की आई इस नई फिल्म ने sacnilk के मुताबिक अपने पहले दिन सभी को भओं चक्का कर दिया, 28.5 करोड़ की धमाकेदार कमाई करने वाली फिल्म गुड बाय अगली को रिलीज़ के पहले दिन देखकर ऐसा लगा जैसे अजीत की यह फिल्म 1000 करोड रुपए तो चुटकियों में कुछ ही हफ्तों के भीतर ही कमा लेगी।
हालांकि हुआ इसका ठीक उलट क्योंकि फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे दिन ही धरा शाई हो गई। जिसके चलते गुड बाय अगली ने अपने सेकंड डे पर सिर्फ 13.5 करोड़ की कमाई की। जिसे काफी कम माना जा रहा है, जिसका मुख्य कारण फिल्म का बजट है, जोकी पूरे 190 करोड रुपए है।
और अपने इस हैवी बजट को रिकवर करने के लिए कम से कम गुड बाय अगली को हर दिन 20 से 30 करोड़ की कमाई करनी ही होगी। क्योंकि किसी भी फिल्म के लिए उसका फर्स्ट वीक मुख्य भूमिका निभाता है। क्योंकि फिल्म रिलीज होने के बाद दूसरे हफ्ते में दर्शकों का जोश और भीड़ दोनों ही अक्सर काफी कम हो जाते हैं।
READ MORE
North of North Review:फुल ऑफ इमोशन,पैशन एंड कॉमेडी मस्ट वॉच शो
Celebrity Master Chef:अनुपमा को छोड़ने का फैसला हुआ सही साबित।