Ishq Murshid Pakistani Drama: लव और रोमांस से भरपूर एक पाकिस्तानी ड्रामा जिसका पहला एपिसोड 8 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था और लास्ट 26 वां एपिसोड 5 मई 2024 को रिलीज़ किया गया लेकिन दो साल पुराना ये शो आज भी यू ट्यूब पर 65+ मिलियन विवरशिप के साथ इंडिया में स्पेशली टीनएजर्स को अपना दीवाना बनाए हुए है।
इश्क मुर्शिद के सभी एपिसोड इनिशियली हम टीवी पर प्रसारित किए गए थे जो आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगे। “बिलाल अब्बास खान” और “दुर-ए-फिशां सलीम” की मुख्य भूमिका वाला ये पाकिस्तानी ड्रामा जिसे एम डी प्रोडकशंस और मूमल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है,शो को आईएमडीबी पर 8.3 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग मिली है।

Ishq Murshid Cast:
इस पाकिस्तानी ड्रामा को खास बनाती है शो की कास्ट टीम जिसमें अली अब्बास खान “शाह मीर” के रोल में और दुर-ए-फिशां सलीम “शिबरा” के रोल में देखने को मिलेंगे। यह दोनों पाकिस्तान के बेहतरीन कलाकारों में से एक है जो शो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इनके साथ अमाइम मुनीर, हसीब अहमद, फारूक रिन्द और अब्दुल खालिक खान जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। सभी टैलेंटेड कलाकार ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ रोमांटिक कहानी को जीवंत रूप दिया है।
Ishq Murshid Total Episode:
पाकिस्तान का एक बहुत ही लोकप्रिय रोमांस से भरपूर ड्रामा जिसमें पाकिस्तान के बेस्ट एक्टर बिलाल अब्बास खान मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे जिन्होंने और भी कई बेहतरीन पाकिस्तानी ड्रामा जैसे कुर्बान,मन जोगी, कुछ अनकही और प्यार के सदके जैसे ड्रामा में काम किया है।

इस हाईएस्ट रेटिंग वाले शो के टोटल 32 एपिसोड है। सभी एपिसोड एक-एक करके देखना पैसे पर रिलीज किए गए थे। पहला एपिसोड 8 अक्टूबर 2023 को संडे के दिन रिलीज किया गया था जिसके पूरे एक हफ्ते के बाद एपिसोड 2,15 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया। पहले एपिसोड के बाद दूसरे की रेटिंग काफी हाई चली गई थी।
जब एपिसोड 1 रिलीज हुआ था तो उसकी रेटिंग 8.6 थी जो अगले ही दिन 9.4 पहुंच गई थी। लगातार 14 एपिसोड तक यह रेटिंग बनी रही लेकिन 15वें एपिसोड की रेटिंग में एक पॉइंट की गिरावट देखी गई जो एक बार फिर 8.4 स्टार पहुंच गई थी।
जब कुछ हफ्तों के बाद इस ड्रामा का एपिसोड 18 रिलीज़ किया गया तो उसने 9.2 की हाईएस्ट रेटिंग अचीव कर ली थी। बात करें अगर ड्रामा के लास्ट 26वें एपिसोड की तो 9.0 की रेटिंग के साथ शो का अंत हुआ जिसकी अगर ओवरऑल रेटिंग देखी जाए तो 8.3 स्टार है।
READ MORE
ये 7 पाकिस्तानी ड्रामे देखकर आपका दिल कह उठेगा ‘वाह’ क्या स्टोरी है
Top 5 pakistani drama:यह टॉप पाकिस्तानी ड्रामा अगर अभी तक नहीं देखे तो जल्द देखे वह भी फ्री में