एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 रिलीज हो गया है?

Is Alice in Borderland Season 3 released

आज 25 सितंबर 2025 को एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। मतलब अभी-अभी ड्रॉप हुआ है। पहले तो इंतजार लंबा खिंच गया था, सीजन 2 के बाद तीन साल हो गए, लेकिन अब अरिसु और उसागी की नई एडवेंचर शुरू हो चुकी है। ट्रेलर देखा? वो जोकर कार्ड और डेडली गेम्स दिल की धड़कनें बढ़ा देंगे। कुल 6 एपिसोड हैं और सब एक साथ रिलीज हो गए हैं, तो बिंज-वॉचिंग का प्लान बना लो। जापानी शो है लेकिन इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ आसानी से देख सकते हो। अगर तुम्हारा टाइम जोन इंडिया का है, तो शाम 5:30 बजे के आसपास उपलब्ध हो जाएगा। वैसे ग्लोबल रिलीज है तो दुनिया भर में आज ही स्ट्रीमिंग शुरू।

एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 4 आ रहा है?

अब सीजन 4 की बात करें, तो अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है। नेटफ्लिक्स ने सीजन 3 को फाइनल सीजन जैसा ट्रीट किया लगता है, क्योंकि मंगा पर बेस्ड स्टोरी का क्लाइमेक्स यहीं खत्म हो सकता है। लेकिन फैंस तो उम्मीद लगाए बैठे हैं ना,

प्रोड्यूसर्स ने कहा है कि अगर रिस्पॉन्स अच्छा रहा, तो पॉसिबल है। केंटो यामाजाकी (अरिसु का रोल) ने इंटरव्यू में हल्का-सा हिंट दिया कि स्टोरी आगे बढ़ सकती है, लेकिन कन्फर्म कुछ नहीं। हम जैसे फैंस को तो बस वेट करना पड़ेगा। अगर सीजन 3 हिट साबित हुआ, तो शायद 2027-28 तक न्यूज आए। फिलहाल, सीजन 3 एंजॉय करो, और सोशल मीडिया पर डिस्कस करो कि क्या होगा नेक्स्ट!

कहां देख सकते हो एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3?

सीधा-सादा जवाब नेटफ्लिक्स पर ये शो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल है, तो कहीं और नहीं मिलेगा। अगर तुम्हारा सब्सक्रिप्शन है तो ऐप ओपन करो और सर्च करो “Alice in Borderland Season 3″। इंडिया में नेटफ्लिक्स की प्राइसिंग चेक कर लो, मोबाइल प्लान से शुरू होता है। पाइरेटेड साइट्स से दूर रहो, क्वालिटी खराब मिलेगी और लीगल इश्यूज भी। अगर फैमिली के साथ देखना है, तो 4K में अवेलेबल है। ट्रेलर से ही एक्साइटमेंट है, तो जल्दी लॉगिन हो जाओ।

ये शो का मजा तो बॉर्डरलैंड की थ्रिल में है, लाइफ-डेथ गेम्स, फ्रेंडशिप, और ट्विस्ट्स। सीजन 3 में अरिसु फिर लौटता है उसागी को बचाने, लेकिन अलग-अलग टीम्स में। न्यू कैरेक्टर्स आएंगे और जोकर स्टेज का राज खुलेगा। अगर पहले सीजन मिस किए तो पहले वो देख लो।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Alice In Borderland Season 3 Review:क्या पिछले दोनों सीजन से बेहतर है एलिस इन बॉर्डरलैंड सीज़न 3

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts