साल 2015 में अमिताभ बच्चन,दीपिका पादुकोण इरफान खान जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी फिल्म “पीकू” रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और जमकर अपना प्यार लुटाया। आज सन 2025 में पिकू को रिलीज हुए तकरीबन 10 साल पूरे होने वाले हैं।
जिसके चलते फिल्म के मेकर्स शूजीत सरकार, जिन्होंने इसे डायरेक्ट किया था, से फिर से प्लान बना रहे हैं पिकु को री-रिलीज करने का। यह ठीक वैसा ही है जैसे आजकल बहुत सारी सुपरहिट रह चुकी बॉलीवुड फिल्मों को री-रिलीज़ किया जा रहा है,जिनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी थीं जो अपने रिलीज के वक्त ऑडियंस द्वारा नकार दी गई थी, लेकिन जब उन्हें री-रिलीज किया गया तो वह सुपरहिट साबित हुई, जिनमें से एक फिल्म सनम तेरी कसम है। आईए जानते हैं पीकू री रिलीज डेट की अधिक जानकारी।
पीकू री रिलीज डेट:
अपने समय की सुपरहिट रह चुकी फिल्म पीकू दोबारा थिएटर में दस्तक देने वाली है। जिसकी कहानी में दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल निभाया था और इन दोनों की केमिस्ट्री को इतना ज्यादा पसंद किया गया,कि दर्शकों ने फिल्म पर सुपरहिट का ठप्पा लगा दिया।अब फाइनली इसे दोबारा इसी साल 2025 में री-रिलीज किया जाएगा।
जिसकी जानकारी दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी, और लिखा “एक फिल्म जो मेरे दिल के हमेशा करीब रही है, जो है पिकु जिसे एक बार फिर थिएटर में 9 मई 2025 के दिन दोबारा रिलीज किया जाएगा,क्योंकि इसी दिन फिल्म अपने 10 साल पूरे करने वाली है।
साथ ही दीपिका ने री-रिलीज के साथ साथ अपने पुराने दोस्त इरफ़ान खान को भी याद किया। जिन्होंने पीकू में एक गजब का किरदार निभाया था। दीपिका ने लिखा “इरफान आपकी याद आ रही है और हमेशा आती रहती है” इसे पढ़ कर दर्शक काफी भावुक हो गए और अपनी प्रतिक्रियाए ज़ाहिर करिं।
एक दर्शक ने कहा कि “यकीनन इस फिल्म को दोबारा देखना चाहता है।
तो वहीं दूसरे दर्शक ने कहा,
“इरफान खान जैसा कोई नहीं,वे हमारे दिल में बसते हैं”।
पीकू फ़िल्म की कहानी:
फिल्म की कहानी में मुख्य तौर पर दीपिका और अमिताभ बच्चन के बीच बाप बेटी का रिश्ता दिखाया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन ने एक अधेड़ उम्र के बूढ़े आदमी का किरदार निभाया है, जिसे कांस्टिपेशन (कब्ज़) की समस्या लगातार बनी रहती है।
यकीन माने यह कांस्टिपेशन वाला हिस्सा इतना मजेदार है,जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। साथ ही फिल्म में मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए दिग्गज अभिनेता इरफान खान भी मुख्य रोल में शामिल हैं। पीकू का डायरेक्शन “शुजीत सरकार” ने किया है, प्रोडक्शन वर्क की बात करें तो यह एनपी सिंह, रानी लहीरी और स्नेहा रजनी द्वारा किया गया। फिल्म इतनी मजेदार थी जोकी 2015 में रिलीज होने के कुछ ही दिनों के बाद सुपरहिट साबित हुई।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
अनुराग कश्यप ने दी फैंस को खबर 2028 तक है कई फिल्मों के प्रोजेक्ट


