असुर के जैसी एक और वेबसीरीज इंस्पेक्टर ऋषि,Inspector Rishi Review in hindi

Inspector Rishi Review in hindi

Inspector Rishi Review in hindi:अमेज़न प्राइम विडिओ पर इस हफ्ते एक नया तमिल वेबसीरीज रिलीज़ किया गया है इस वेबसीरीज में जो सबसे अच्छी बात है वो ये है के इसकी स्टोरी टेलिंग बहुत अच्छे से की गई है। डायरेक्टर ने इस शो की स्टोरी को हमारे सामने ऐसे प्रस्तुत किया है के कही पर भी आप को ज़ादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। फिल्म में आपको सस्पेंस थ्रिल ड्रामा हॉरर सब कुछ एक साथ देखने को मिल जायेगा इस वेबसीरीज के कुल 10 पार्ट रिलीज़ कर दिए गए है जो की आप तमिल के साथ-साथ हिंदी ,मलयालम ,तेलगु ,कन्नड़ में भी देख सकेंगे। हम अपने आर्टिकल में आपको इस वेबसीरीज के पहले ३ एपिसोड के बारे में जानकारी देंगे।

1 एपिसोड

फर्स्ट एपिसोड में हमें दिखाया गया है के पहाड़ो में बसे एक खूबसूरत गांव के सभी लोग एक साथ पूजा कर रहे होते है और फिर सभी लोग एक गुफा में बने आग के कुंड में बारी-बारी से कूदकर आत्मदाह कर लेते है।
कुछ सालो के बाद उसी गांव के घने जंगल में लोगो की रहस्मय ढंग से मौत होने लगती है और जिनकी मौत होती उनकी बॉडी घने जालो से बंधी हुई मिलती है। गांव वालो को मानना होता है के जंगल में वनराची है जो लोगो को मारती है तभी वहा इंस्पेक्टर ऋषि इन्वेस्टीगेशन अफसर बनकर आते है और तफ्तीश शुरू करते है।

२ एपिसोड

Inspector Rishi Review in hindi

दूसरे एपिसोड में दिखाया गया है के कुछ लोग जंगल में कंस्ट्रक्शन का काम करने आते है और पेड़ पौधे काटना चाहते है पर गांव वालो का मानना ये होता है के वनराची जंगल में लोगो को मार रही है और उस डर से कोई काम करने के लिए राजी नहीं होता है। इसी एपिसोड में आपको वनराची की पहली झलक भी देखने को मिल जाएगी एक प्रेग्नेंट औरत जंगल से गुजर रही होती है रस्ते में उसे एक बुढ़िया मिलती है बुढ़िया कहती है के बेटा तू प्रेग्नेंट है वनराची तेरे बच्चे को ले जाएगी तू कोई लोहे की चीज़ अपने साथ रख ले अब आगे क्या होता है उस औरत के साथ इसके लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।

3 एपिसोड

Inspector Rishi Review in hindi

एक दुकान पर बिकती हुई एक गुड़िया को एक छोटी लड़की देखती है और उसको लेने के लिए अपंनी माँ को बोलती है पर उसकी माँ वो गुड़िया दिलाने से मना कर देती है। वही कुछ समय के बाद घर के गार्डन में वही छोटी लड़की किसी से बात कर रही होती है पर वहां पर कोई भी नहीं होता है रात में उनके घर में कुछ अजीब-अजीब सी आवाज़ सुनाई देती है जब उस लड़की के मम्मी पापा उठते है तो देखते है के उनके घर में वही गुड़िया रक्खी होती है। आगे की स्टोरी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

क्यों अपना कीमती टाइम देंगे आप इस फिल्म को

सबसे अच्छी बात फिल्म की ये है के आपको फिल्म में कोई वल्गर या एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलता है बस एक जगह पर किस सीन जरूर है पर आप उसको इग्नोर मार सकते है। आप इसको अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते है पर छोटे बच्चे इस फिल्म को देखकर डर सकते है ।फिल्म की डबिंग की अगर बात करे तो वो ओके ओके है जो आपको ये फील तो जरूर देगा के ये फिल्म साउथ इंडियन है। इसके सारे के सारे एपिसोड आपको बांध कर रखते है हर एपिसोड को इस तरह से खत्म किया जाता है के आप मज़बूर हो जाये दूसरा एपिसोड देखने के लिए। Inspector Rishi की अपनी एक कहानी दिखाई गयी है जोकी हमें थोड़ी-थोड़ी कुणाल खेमू की फिल्म अभय के जैसी लगती है।

Inspector Rishi Review in hindi

Inspector Rishi Review in hindi only on filmydrip

सिनेमाटोग्राफी

फिल्म की सिनेमाटोग्राफी बहुत अच्छी है फिल्म देख कर आपको फील गुड होगा गांव और पहाड़ो के दृश्य बहुत अच्छे से दर्शाये गए है। फिल्म देख कर हमें ऐसा महसूस होता है के ये एक मलयालम फिल्म है ज़ादा तर मलयालम फिल्मो को ऐसे ही शूट किया जाता है। वेबसीरीज का bgm भी काफी अच्छा है अगर आप रात को हेडफोन लगाकर ये सीरीज देखते है तो डेफिनेटली डरने वाले है।

क्या ठीक नहीं है फिल्म में

सबसे पहली बात तो फिल्म की लम्बाई बहुत ज़ादा है इसे 6 पार्ट में ही दिखाया जा सकता था पर फिल्म को बेवजह 10 पार्ट में खींचा गया है हर कैरेक्टर की निजी लाइफ के बारे में दिखाने की कोई जरूरत नहीं थी जो की बहुत बोरिंग कर देता है अगर आप थोड़े से भी क्रेटिव दिमाग के होंगे तो पहले एपिसोड में ही समझ जायेगे के लास्ट में क्या होने वाला है। जिस तरह फिल्म के अंदर लेस्बियन एंगल डाल कर एक अलग बेवजह की कहानी को दिखाया गया है वो बहुत पकाऊ है क्युकी इस तरह की कहानी अब पुरानी हो गयी है।

Inspector Rishi को उनकी मरी हुई वाईफ का बार बार दिखाई देना हमें अभय वेब सीरीज की याद दिलाता है ऐसा लगता है के डायरेक्टर साहब ने डिट्टो वैसा ही सीन कॉपी पेस्ट कर दिया हो कही कही पर आपको लगेगा के थोड़ा निकाल भी देंगे तो स्टोरी को समझने में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ओवरआल फिल्म देखि जा सकती है अगर आप हॉरर फिल्मे देखने के शौकीन है तो।

वनराची के द्वारा गाया जाने वाला गाना

डमरू की गूंज के साथ आउंगी
मै तो धरती को हिला दूंगी
सुनहरे कनेर से सजी
तेरी रूह को मै जला दूंगी
रक्षसो को जलाकर राख मै कर दूंगी
इस धरती पर पाप को मिटाने
रक्षक बनकर मै आउंगी
आंखे होंगी सुर्ख लाल मेरी
खुद को तेरे रक्त से भिगा दूंगी
मै आउंगी एक जादुई हवा की तरह
जो बनेगी जाल
इस वन की रक्षा मै करुँगी
रक्षक की बली मुझे चढ़ावो
आँखों को उसकी फोड़ डालो
रोको उसके दिल की धड़कन
डमरू की गूंज के साथ आउंगी
मै तो धरती को हिला दूंगी
सुनहरे कनेर में
जला डालूंगी मै तेरी ज़िंदगी
दुखो को मिटाने आउंगी मै
एक रक्षक की तरह
आंखे होंगी मेरी सुर्ख लाल
लहू की नदी की तरह
नहाउंगी मै तेरे लहू में

वनराची

Inspector Rishi

1st and 4th April Upcoming Movies

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment