1st and 4th April Upcoming Movies

1st and 4th April Upcoming Movies

1 और 4 अप्रैल अपकमिंग मूवीज: इन दोनों दिनों में रिलीज होने को तैयार है बेहतरीन साउथ इंडियन फिल्मे

फिल्म इंडस्ट्री में पिछले साल 2023 से फिरसे पहले जैसी बहार देखने को मिलने लगी है। पिछले कुछ सालों से जब से कोरोना पूरी दुनिया पर हावी हुआ था और लगभग प्रत्येक चीज उस महामारी से प्रभावित हुई थी। तबसे भारतीय सिनेमा भी लगभग डूब ही चुका था। कोई भी मेकर्स आगे बढ़ने की हिम्मत में नहीं थे ।

लेकिन जब परिस्थितियां पहले जैसी नार्मल हो गई और थिएटर्स भी खुल गए तो एक बार फिरसे मेकर्स में भी हिम्मत आगयी और एक एक करके लगभग सभी तरह की फिल्मे हिंदी तमिल तेलुगु बनना शुरुआत हो गई। पिछले साल रिलीज हुई पठान, टाइगर थ्री, डंकि, सालार, एनिमल जैसी हिट फिल्मों ने लोगों के दिलों में फिर से उत्साह को भर दिया है।


हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई फिल्मे दर्शकों के लिए रिलीज के लिए तैयार है लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए 5 अप्रैल से पहले रिलीज हो रही कुछ फिल्मों से जुड़ी जानकारी निकालने जा रहे है वो कौन कौन सी फिल्मे है जो 1 और 4 अप्रैल को दर्शकों के लिए रिलीज के लिए तैयार है –

1- Sanju Weds Geeta 2,1 अप्रैल 2024

संजू वेड्स गीता 2,1 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म है ये फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई गई है और 2011 में रिलीज हुई संजू वेड्स गीता का अगला पार्ट होने वाली है।फिल्म को डायरेक्शन दिया है नगशेखर ने और इस फिल्म की कहानी के लेखक है चक्रवर्ती।संजू वेड्स गीता एक रोमांटिक लवस्टोरी है ।

जिसमें आपको रचिता राम,साधु कोकिला,रंगयन रघु, श्रीनगर किट्टी और चेतन कुमार जैसे कलाकर देखने को मिलने वाले है।इस फिल्म को महानदी क्रिएशन और नागशेखर मूवीज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। फिल्म का म्यूजिक कानो में घुलने वाला है अप्रैल अपकमिंग मूवीज में से एक है जो फैंस को बहुत पसंद आने वाली है।

2- kundunnurile kulsitha lahala 4 अप्रैल 2024

अप्रैल अपकमिंग फिलमो में से एक है मलयालम भाषा की ये फिल्म। जिसमें आपको अक्षय अशोक का निर्देशन देखने को मिलेगा।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको वीणा नायर,लुकमान अवारान,आशा माथादिल, जेन जॉर्ज,सुनीश सामी, अधीन ओल्लुर आदि बेहतरीन कलाकार देखने को मिलने वाले है ।

जो अपने अभिनय और एक अच्छी कहानी के साथ आपको एक अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी। इस फिल्म को भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है और अगर बात करें इसकी समीक्षा की तो इस फिल्म को प्रशंसको और आलोचको दोनों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म को आप 4 अप्रैल 2024 को थिएटर्स में एन्जॉय कर सकते है।

3- Kalvan 4 अप्रैल 2024

आने वाली 4 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म कलवन तमिल भाषा की फिल्म होने वाली है जिसकी कहानी किसी एडवेंचर से कम नहीं है क्यूंकि इस फिल्म में चार ऐसे दोस्तों को दिखाया गया है जो एक इनाम के लिए हांथी को पकड़ने जैसा जोखिम भरा काम करने के लिए लगे हुए है। फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है जिसमें आपको साउथ के कुछ बेस्ट एक्टर्स जैसे इवाना, जी वी प्रकाश कुमार, भारथीराजा,धीना और विनोठ मुन्ना देखने को मिलने वाले है।फिल्म को निर्देशन दिया है पी वी शंकर ने।बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसको आप एक अच्छी फिल्म को देखने की चाहत को पूरा करने के लिए ज़रूर देख सकते है।

सलमान खान अनिल कपूर फरदीन खान नहीं बल्कि ये तीन होंगे नो इंट्री २ के हीरो

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment