Incoming movie review in hindi:नेटफ्लिक्स पर आज एक नई हॉलीवुड फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘इनकमिंग‘ है। इसके जोनर की बात करें तो कॉमेडी और टीन ड्रामा है। फिल्म की स्टोरी स्टूडेंट लाइफ पर बेस्ड है इसकी कहानी मुख्य रूप से 4 कैरेक्टर्स पर चलती है। जैसे कि आप जानते हैं स्कूल लाइफ में हम सभी ने किसी न किसी तरह से मौज की होती है,
और इन्हीं लड़कपन के उटपटांग कारनामों से यह सीरीज भरी है।फिल्म में लव एंगल भी देखें को मिलता है जो की आपको बांध के रखता है।
कलाकार-मासन थामेस, रामोंन रीड, रफाएल एलेजांद्रो, इसाबेला एंड अन्य।
डायरेक्टर-रौंचाये, गुफी।
कहानी– फिल्म की स्टोरी हाई स्कूल में पढ़ने वाले ऐसे छात्रों की है जिन्होंने हाई स्कूल में नया-नया एडमिशन लिया हुआ होता है जिसके कारण वह स्कूल और उस स्कूल के लोग उनके लिए एकदम नए होते है। यह फिल्म स्कूल टाइम पर बचपन में होने वाली नादानीयो और उटपटांग हरकतों से भरी हुई है।
जैसा की आप जानते है बच्चे जब नए नए हाई स्कूल में एडमिशन लेते है तो बहुत उत्सुक होते और नई चीजें देखते है जिसे वे उन नई चीजों की ओर बहुत आकर्षित होते है।
बात करे फिल्म की तो ये 4 दोस्तो की कहानी है जिनका स्कूल में पहला सप्ताह होता है और उसी सप्ताह में स्कूल की एक बड़ी पार्टी भी होती है जिसमे इन चारों को इनवाइट भी किया जाता है।
ये सभी काफी नए है जिसकी वजह से सभी बहुत एक्साइटेड भी होते हैं ,क्यों की टीनएज लाइफ में बच्चे अपनी कल्पनाओं से भरे हुए होते है जिससे शायद लोग अपने बचपन को याद करके काफी रिलेट करेंगे
इस पार्टी में जाकर उन चारों के साथ कैसी-कैसी घटना है घटती हैं और क्या-क्या मजेदार चीजे होती हैं यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह मूवी जो की नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है जिसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं।
टेक्निकल एस्पेक्ट– फिल्म की कोरियोग्राफी बेहतरीन है इसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। बात करें इसके बी.जी.एम यानी बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह भी उम्दा है जिसे देखकर साफ पता चलता है की फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की गई है।
खामियां– फिल्म में दिखाया हुआ कलचर शायद आपको अजीब लग सकता है क्योंकि यह एक हॉलीवुड फिल्म है तो इसमें वही के हिसाब से चीजों को दिखाया गया है। फिल्म की स्टोरी में कुछ ज्यादा नया पन नही है जिससे फ़िल्म के मेकर्स फिल्म में ज्यादा कुछ नहीं दिखा पाए।
फाइनल वर्डिक्ट– फिल्म की कहानी में हाई स्कूल में आने के बाद की स्कूल लाइफ को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है जिसे देखकर आप खुद को हंसे बिना रोक नहीं पाएंगे।
फिल्म में चारों बाल कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म आपको जरा भी निराश नहीं करेगी और आपको गुदगुदाने में सफल होगी,हालाकि
फिल्म ‘आर रेटेड‘ है यानी इसमें कुछ एडल्ट सीन भी है जिस रीजन से आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ नहीं देख सकते। हालांकि फिल्म अच्छी है इसे आप अकेले में एंजॉय कर सकते हैं।
Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार
Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।
R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में