Iifa Award 2025: शनिवार की चमकती रात अमर सिंह चमकिला चमकी, कृति सेनन और विक्रांत मेसी ने मारी बाज़ी तो पंचायत वेब सीरीज का हुआ बोल बाला।

by Anam
Iifa Award 2025

शनिवार की रात जयपुर मे शानदार अइफा अवार्ड का आयोजन किया गया था जिसमे एक से बढकर एक फ़िल्म स्टार शामिल हुए थे जो कलाकार नामांकित किये गए थे उनकी नज़र सिर्फ अवार्ड पर टिकी थीं ऐसे मे कृति और विकारान्त ने मारी बाज़ी वहीं ओटीटी क़े कलाकारों मे भी चली रेस और पंचायत का रहा बोल बाला।

कृति सेनन ने मारी बाज़ी:

आईफा अवार्ड यानी इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म अकादमी अवार्ड जो इस बार राजस्थान क़े जयपुर मे आयोजित किया गया स्टेज पर कई सितारे थिरकतें नज़र आये फिर आई बेस्ट परफॉर्मेंस लीड रोल अवार्ड की तो इसक़े लिए परिणीति चोपडा,

तापसी पन्नू, अनन्या पांडेय,प्रीति परिग्राही और कृति सेनन को नॉमिनेट किया गया था जिसमे कृति ने बाज़ी मारी उनकी फ़िल्म दो पत्ती क़े लिए उन्हें परफॉरमेंस इन आ लीड रोल फीमेल अवार्ड क़े लिए चुना गया कृति ने स्टेज पर आ कर सबको शुक्रिया बोला साथ ही वाइट ड्रेस और खुले हुए बालो मे वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।

विकारान्त को मिली सेक्टर 36 क़े लिए शाबाशी:

इसी दौरान परफॉरमेंस इन आ लीड रोल मेल क़े लिए विकारान्त मेसी को उनकी फ़िल्म सेक्टर 36 क़े लिए चुना गया हालांकि इस रेस मे दिलजीत दोसाँझ, पंकज त्रिपाठी,नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और प्रतिक गाँधी जैसी दिग्गज कलाकार भी शामिल थे पर आईफा ट्रॉफी विक्रांत ने हासिल की।

अमरसिंह चमकिला भी चमकती नज़र आई:

आईफा अवार्ड मे इस बार दिलजीत दोसाँझ और परिणीति की अमर सिंह चमकीला भी चमकती नज़र आई,यह फ़िल्म 2024 की म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म थीं फ़िल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थीं इस फ़िल्म ने दो दो अवार्ड हथियाये एक तरफ बेस्ट निर्देशक का अवार्ड इम्तियाज़ अली को इस फ़िल्म क़े लिए मिला वहीँ दूसरी तरफ बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड भी अमर सिंह चमकीला ने हथियाया।

ओटीटी मे हुआ पंचायत का बोल बाला:

बात करें ओटीटी की तो इस बार आईफा मे बेस्ट वेबसीरीज़ क़े लिए गुल्लक सीजन 4,हीरामंडी, और मामला लीगल है जैसी सीरीज नॉमिनेट हुई थीं जिसमे पंचायत सीजन 4 को बेस्ट सीरीज का अवार्ड मिला वही बेस्ट फीमेल लीड रोल क़े लिए शेर्या चोधरी चुनी गयी,

तो बेस्ट मेल लीड रोल क़े लिए पंचायत क़े हीरो जीतेन्द्र कुमार को चुना गया और बेस्ट डायरेक्टर मे भी पंचायत वेब सीरीज ने हाथ मारा और और पंचायत क़े निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड पर हक़ जमाया।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

When Life Gives You Tangerines Review: क्या “ऐ सून” का सपना होगा सच या कहानी लेगी कोई नया मोड़, जानने के लिए देखें ये शो

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment