Ibbani Tabbida Ileyali Review:एक दशक के बाद प्रेमी ढूंढने निकला अपना प्यार, क्या तलाश होगी पूरी?

Ibbani Tabbida Ileyali Review

कन्नड़ भाषा की एक फिल्म इब्बानी तब्बीदा इलेयाली,जिसकी इनिशियल रिलीज 5 सितंबर 2024 को की गई थी अब आपको अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी रोमांस और ड्रामा पर आधारित है जिसके डायरेक्टर हैं चंद्रजीत बेलियप्पा और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है।

फिल्म को प्रोड्यूस किया है रक्षित शेट्टी ने,जो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही जाने माने प्रोड्यूसर एक्टर और लेखक है। इन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को 777 चार्ली जैसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी है।

आज इस आर्टिकल में हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं Ibbani Tabbida Ileyali,के प्रोड्यूसर भी रक्षित शेट्टी ही है तो आईए जानते हैं इस कैसी है यह फिल्म क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं।

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी सिड नाम के मेन कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जो शादी करने जा रहा है लेकिन राधा नाम की जिस लड़की से उसका रिश्ता तय हुआ है उस लड़की से उसे बिल्कुल भी प्यार नहीं है इसके पीछे की वजह यह है कि सिड को अपनी लाइफ में पहले अनाहिता नाम की एक लड़की से प्यार हुआ था और किसी वजह से ब्रेकअप हो गया था।अब लगभग 7 साल का समय हो गया है सिड को अपनी लाइफ के पहले प्यार अनाहिता से मिले हुए।

कहानी में ट्विस्ट यह है कि सिड राधा से किसी भी हाल में शादी करना नहीं चाहता है और अपने पहले प्यार अनाहिता को पाने की हर कोशिश करता है। आगे क्या होगा, क्या सिड को उसका पहला प्यार मिल पाएगा या फिर उसे राधा से ही शादी करनी पड़ेगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग है 7.4 स्टार और इसका टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटा 40 मिनट जिस टाइम ड्यूरेशन में आपको पूरी कहानी का पता चल जायेगा।

फिल्म प्रोडक्शन क्वालिटी-

फिल्म की स्टोरी में आपको कोई भी यूनीकनेस नहीं मिलेगी लेकिन जिस तरह से इस फिल्म को रिप्रेजेंट किया गया है वह बहुत ही बेहतरीन है। फिल्म में खूब सारे इंगेजिंग एलिमेंट है जो आपको कहानी से कनेक्ट कर देंगे। आप हर एक कैरेक्टर से कनेक्ट हो जाएंगे फिल्म में जो कुछ भी हो रहा है उसके हर इमोशनल और लव एंगल में आपको अपनापन सा देखने को मिलेगा।

फिल्म का म्यूजिक फिल्म की स्टोरी को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है। जिस तरह की फिल्म की कहानी है इमोशनल लव और कॉमेडी एंगल वाली ठीक उसी तरह इस का म्यूजिक भी हर एक सीन के साथ बिल्कुल फिट बैठता है। चाहे वह सीन में इमोशन को दिखाना हो या फिर कॉमेडी का तड़का सभी सीन्स में म्यूजिक ने अपना 100% दिया है।

निष्कर्ष:अगर आपको एक ऐसी प्रेम कहानी देखने में इंटरेस्ट है जो लगभग एक दशक पहले शुरू हुई थी और आज भी दोनों प्रेमी एक दूसरे को पाने की चाहत में लगे हैं, तो ऐसी इमोशनल और कॉमेडी से भरी हुई कहानी वाली यह फिल्म आपके लिए ही है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म को मेरी तरफ से पांच में से चार स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

जैकी चैन की आत्मसम्मान की लड़ाई 15 साल बाद लौट रही है कराटे किड फ्रेंचाइजी

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment