Abhishek Bachchan का नया अवतार “रिश्तो की एक अनोखी कहानी”

I Want To Talk first screening Review

I Want To Talk first screening Review:अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली ड्रामा फिल्म जिसका डायरेक्शन सुजीत सरकार ने किया है इसकी कहानी लिखी है रितेश शाह ने।प्रोडक्शन किनो वर्क्स और राइजिंग सन फिल्म्स के द्वारा किया गया है।

जिस तरह से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था,उसे देखने के बाद फैंस और क्रिटिक्स दोनों को इसकी रिलीज़ का बेसबरी से इंतज़ार है।

ट्रेलर में हमें अभिषेक बच्चन की आवाज में एक डायलॉग सुनने को मिला था। वह डायलॉग है ,”हर स्टोरी का कोई परपज़ कोई मीनिंग होता है, परपज़ उनको सॉरी बोलने का जिनको हर्ट किया है और मीनिंग जिसके बारे में कुछ नहीं पता है” यह काफी है दर्शको को फिल्म की ओर आकर्षित करने के लिये।

I Want To Talk first screening Review

pic credit imdb

कैसा आया फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद क्रिटिक्स का नजरिया-

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म “आई वांट टू टॉक” की रिलीज डेट 22 नवंबर 2024 है लेकिन 18 नवंबर को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कर दी गई थी जिसके बाद फैंस और क्रिटिक्स ने अपने-अपने रिव्यू देना शुरू कर दिये है।

कैसी है यह फिल्म, क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए, आपको किस तरह का एक्सपीरियंस देने वाली है ये फिल्म।

कैसी है फिल्म जानिए खुद सुजीत सरकार के रिव्यु से –

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद खुद फिल्म के डायरेक्टर सुजीत सरकार ने अपने रिव्यू को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि इसकी कहानी दिल जीत लेने वाली है वास्तव मे आपका दिल जीतने की ताकत आपको फिल्म में देखने को मिलेगी।

फिल्म का स्क्रीन प्ले रिप्रेजेंटेशन, एक्टर्स की एक्टिंग स्पेशली अभिषेक बच्चन ने जिस तरह की एक्टिंग की हैं और जिस तरह की कहानी आपको देखने को मिलेगी आपको फुल एंटरटेन करने के साथ,आपके ऊपर इमोशनली अटैक भी करेगी ।

जिस तरह अभिषेक बच्चन ने अर्जुन के रोल को एक पिता की तरह निभाया है, पिता और बेटी (अहिल्या) का प्यार भरा रिश्ता आपको रुला देगा।

एक सीन में अभिषेक कॉलर पहन कर बैठे हैं और उन्हें बोलने के लिए बेटी प्रैक्टिस करवा रही है। अभिषेक जो अर्जुन के रोल मे हैं उन्हें बोलने में काफ़ी दिक्कत है।वे एक तरह की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसी वजह से फ़िल्म का टाइटल आई वांट टू टॉक रखा गया है।

जॉनी लिवर के हैं फैन तो ये फ़िल्म आपके लिए है-

इस फ़िल्म में आपको काफी लंबे समय के बाद जॉनी लीवर देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपने फॉरएवर कॉमेडियन रोल को बखूबी से निभाया है।

एक अच्छी कॉमेडी वो होती है जो एक सही समय पर आये और दर्शको को हंसा जाए जिसे जॉनी लिवर ने अच्छे से किया है आपको कॉमेडी के साथ-साथ एक सीरियस और अहम रोल की तरह नजर आएगा जो कॉमेडी और संवेदनशीलता में बैलेंस बनाकर रखता है ।

फ़िल्म प्रोडक्शन से जुडी इनफार्मेशन –

इस फिल्म में आपको एवीक की सिनेमाटोग्राफी देखने को मिलेगी जिसे अच्छे से प्रजेंट किया गया है।इस फ़िल्म को आपको किसी भी हालत में मिस नहीं करना है जिस तरह का डायरेक्शन इसमें आपको देखने को मिलता है वो आपके लिये एकदम नया और बेहतरीन एक्सपीरियंस होने वाला है ।ये किसी भी तरह से आपको डिसेप्वाइंट नहीं करती ।यह आपको 22 नवंबर,फ्राइडे को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

फिल्म से जुड़ा एक फैक्ट-

फिल्म को लेकर एक फैक्ट सामने आया है जो आपको हैरान कर सकता है।मेकर्स पहले इस फिल्म को ott प्लेटफार्म पर रिलीज करने की प्लानिंग बना चुके थे लेकिन किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स को खरीदने के लिए हां नहीं की और मेकर्स को अपना फैसला बदलना पड़ा।

तब जाकर इसको थियेटर्स पर रिलीज करने का फैसला लिया गया और अब यह फिल्म 22 नवंबर को थिएटर में धूम मचाने के लिए तैयार है जिसकी स्क्रीनिंग के बाद काफी अच्छे रिव्यू सामने आए हैं।

फिल्म को मिले कितने रिव्यु

जो भी लोग इसके प्रीमियर शो में शामिल हुए थे सभी ने फिल्म को ३ स्टार से कम रिव्यु नहीं दिये हमारी तरफ से भी अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक को पांच में से तीन स्टार दिये जाते है।

4/5 - (2 votes)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment