इंटरनेट पर रोज़ लाखो की सर्च होती है कि अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म कौन सी है आपको यूट्यूब पर बहुत से फ़र्ज़ी आर्टिकल मिल जायेगे जो ये दावा करते दिखेगे के अभिषेक बच्चन की आने वाली इतनी फिल्मे है पर उन विडिओ में ज़रा सी भी सच्चाई नहीं होती है अब शूजीत सरकार ने इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है के वो अपनी अगली फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ बनाने जा रहे है।
जिसको वो इस साल के अंत तक रिलीज़ भी कर देंगे। सुजीत ने अभी इस फिल्म का नाम नहीं रक्खा है।अभिषेक बच्चन की अभी लास्ट फिल्म आयी थी घूमर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा असर नहीं डाला था और ये एक फ्लॉप फिल्म बन कर रह गई थी काफी टाइम से अभिषेक बच्चन फिल्मो से दूर थे अब फाइनली इनके फैन के लिए ये ख़ुशी की बात है के विक्की डोनर के डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ अभिषेक अपनी अगली फिल्म का निर्माण करने जा रहे है।
Photo Credit – Instagram
कौन है शूजीत सरकार
शूजीत सरकार बंगाल में जन्मे एक डायरेक्टर और प्रोडूसर है इन्होने बहुत से हिंदी और तमिल फिल्मो को डायरेक्शन दिया है शूजीत सरकार थोड़ा हट के फिल्मे बनाने के लिए जाने जाते है अभी हाल ही में शूजीत सरकार की विक्की कौशल के साथ सरदार उधम सिंह आयी थी । शूजीत सरकार एक बंगाली फिल्म गहरा ६ भी बना रहे है गुलाबो सीताबो ,अक्टूबर ,पीकू ,विक्की डोनर जैसी फिल्मे बनाने वाले शूजीत सरकार औरो से ज़रा हट के फिल्म बनाने में माहिर है उनकी फिल्मो की स्टोरी में हमें बहुत गहराई देखने को मिलती है सुजीत सरकार को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है ।
सत्यजीत रे,विमल राय जैसे डायरेक्टर देने वाला बंगाल जहा से एक और बॉलीवुड का हीरो निकल कर आया है नाम है शूजीत सरकार एक माधयम वर्गी परिवार से ताल्लुक रखते थे पर वो इतने टैलेंटेड थे के उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर बॉलीवुड फिल्मो में अपनी एक नयी जगह बनाई। पीकू और पिंक जैसी फिल्मों से इन्होने सिनेमा को एक नया आयाम दिया।
Photo Credit – Instagram
अभिषेक बच्चन अपनी फिल्मो के बारे में तब तक कन्फर्मेशन नहीं देते जब तक इनकी फिल्मे फ्लोर पर न आजाये जभी इनकी अपकमिंग फिल्मों की जानकारी हमें नहीं मिल पाती है। फ़िलहाल अभिषेक बच्चन आई एस पी एल सीरीज में बिज़ी नज़र आरहे है। इस सीरीज का अंत 15 मार्च को कर दिया जायेगा
यही वजह है के इनकी आने वाली फिल्म के बारे में आज शुजीत सरकार ने आधिकारिक तौर पर मीडिया के सामने रक्खा और ये भी बता दिया के इस फिल्म को इसी साल में रिलीज़ भी करना है। फिल्म की स्टोरी क्या रहने वाली है वो हम आपको अपने अगले आर्टिकल में बतायेगे फ़िलहाल तो बस आप ये जान ले के शुजीत सरकर के साथ इनकी फिल्म होना तय हो गयी है।
Photo Credit – Instagram
चर्चा ये भी की जा रही के यश राज की धूम ४ में अभिषेक का होना लगभग तय है और इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक यश राज फिल्म शुरू करने वाला है अभी धूम ४ के डायरेक्टर को डिसाइड नहीं किया गया है पर हमें इस सीरीज की धूम ४ में भी अभिषेक बच्चन एक मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले है धूम ४ भी अपनी पहले की फिल्मो की तरह ही एक्शन एडवेंचर होने वाली है अभिषेक के फैन को बहुत बेसब्री से धूम ४ का इंतज़ार है।
अब धूम ४ में अभिषेक बच्चन के साथ कौन सा हीरो दिखाई देना वाला है इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है।
वो सुपर स्टार जो आज बोल नहीं पाता एक भी डायलॉग,की थी महेश भट्ट के साथ कई फिल्मे