आई नो आई लव यू चीनी ड्रामा हिंदी डब एमएक्स प्लेयर पर

I Know I Love You

जल्द ही हमें दिस इज मई लव नाम का एक के ड्रामा हिंदी डब्ड के साथ एम एक्स प्लयेर और मिनी टीवी पर देखने को मिलने वाला है। यह 2015 में रिलीज़ किया गया रोमांटिक ड्रामा है। इसको मई ड्रामा के लिस्ट पर 7.8 की लिस्ट दी गयी है। ली ताए-गोन, किम जे-होंग के निर्देशन में बना ये ड्रामा 16 एपिसोड का है।

कहानी के मेन लीड में हमें ‘जू जिन-मो’ जो बहुत रसे से अपने सच्चे प्यार “किम सा-रंग”की तलाश में है। जिससे वो बचपन से प्यार करता है शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो के बचपन में कोई ऐसा हो जिससे आप बेपनाह मोहब्बत करने लगे हो।

यह दोनों शिद्दतों वाला प्यार करते है पर एक दिन अचानक से किम सा-रंग गायब हो जाती है बहुत ढूढ़ने के बाद भी यह जू जिन-मो को नहीं मिलती अब जब दस साल के बाद जू जिन-मो को उसका बचपन का प्यार मिलता है तब फिर से इन दोनों में प्यार की शुरुवात होती है,और यह आपस में मिलना जुलना शुरू कर देते है १० साल के बाद जू जिन-मो एक बड़ा स्टार बन गया है

पर एक बार फिर से किम सा-रंग गायब हो जाती है किम सा-रंग के चले जाने के बाद लिए जू जिन-मो इसके लिए एक किताब को लिखता है जिसे पढ़कर शायद यह वापस जू जिन-मो के पास आजाये।

कहानी यही नहीं रूकती और भी बहुत से ट्विस्ट और टर्न हमें यहाँ देखने को मिलते है जहा कहानी में आगे जू जिन-मो का एक हादसे में एक्सीडेंट हो जाता है जिस कारण इसकी याददाश्त पूरी तरह से चली जाती है और इसे कुछ भी याद नहीं रहता।

अब यहाँ जू जिन-मो जिसको प्यार करता है वो एक राइटर बन गयी है और यह जू जिन-मो की किताब लिख रही है।अब जब यह इसकी किताब को लिखती है तब इसे अपनी पिछली ज़िंदगी की बहुत सी बाते पता लगती है। यह एक प्यार भरा ड्रामा शो है जिसे देख किसी को भी अपने प्यार की याद तो ज़रुर आएगी।

19 फ़रवरी से ये ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर देखने को मिलने वाला है यह इसकी कन्फर्म डेट है जिसकी सबसे अच्छी ये बात है के इसे हिंदी में भी देखा जा सकता है। अगर आपको इस तरह के ड्रामा देखना पसंद है तब इसे देख सकते है।

READ MORE

Sanam Teri Kasam: सनम तेरी कसम 2 को लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मे छिड़ी जंग, क्या फैन्स को पार्ट 2 देखने को मिलेगा

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment