एक्शन और ड्रामा से भरपूर कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो जिसके निर्देशक यू हा,है इसी जुलाई के महीने में रिलीज के लिए तैयार है। जिन लोगों को कोरियन लैंग्वेज में बने एक्शन ड्रामा पसंद है उनके लिए यह शो किसी तोहफ़े से कम नहीं है जिसमें आपको एक अलग लेवल के एक्शन सीक्वेंस और लोगों के बीच की कॉन्सपीरेसी देखने को मिलेगी। अपकमिंग शो का एक टीज़र रिलीज किया गया है जो इतना ज्यादा आकर्षक है कि इसे देखने के बाद दर्शकों की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ गई है। आज इस आर्टिकल में हम कांग जी यंग और ली गी क्वाँग की मुख्य भूमिका वाले अपकमिंग शो के नए टीज़र और इसकी रिलीज डेट की फुल इनफार्मेशन जानेंगे।
क्या होगी कहानी?
शो की कहानी सुन वू (कांग जी यंग) के साथ शुरू होती है जो एक गरीब परिवार से आती है और कभी होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी हुआ करती थी।अब वो अपना जीवन यापन करने के लिए एक पार्ट टाइम जॉब कर रही है।तभी कहानी में ट्विस्ट आता है जब उसे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के अध्यक्ष की पोती जी योन (कांग जी यंग) का रोल निभाना पड़ता है क्योंकि दोनों की शक्ल एक जैसी है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के अध्यक्ष की पोती एक कार एक्सीडेंट की हिट एंड रन की दोषी है तभी उसकी मुलाक़ात हो जोंग (ली गी क्वाँग) से होती है जो जी योन का सौतेला भाई है। अपने दादा की कंस्ट्रक्शन कंपनी का वारिस बनना चाहता है जिसकी वजह से जी योन और हो जोंग के बीच आपसी दुश्मनी चल रही होती है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
रिलीज़ डेट:
शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 30 मिनट के आसपास का है। पहले एपिसोड का प्रीमियर 23 जुलाई 2025 को किया जाएगा।
कैसा है टीज़र?
जारी किये गए टीज़र में दिखाया गया है कि किस तरह जी योन की जिंदगी में कदम रखने के बाद सन वू की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है,उसे ताकतवर दुश्मनों से लड़ना पड़ता है। खूब सारे एक्शन सीन्स जिनमें कराटे की झलक भी देखने को मिलती है।शो में खतरनाक कोंसपीरेसी और एक्शन के लिए आपको ये शो ज़रूर देखना चाहिए,
जिसमें हो जोंग का किरदार भी काफी सराहनीय है एक्टिंग के मामले में, जिस तरह का ऊपरी सज्जन और अंदर से एक क्रूर खलनायक का रोल उन्होंने प्ले किया है।टीज़र देखने के बाद इस शो की रिलीज का इंतजार बेसब्री से है जिसे वॉचा Watcha पर रिलीज़ किया जायेगा 29वें बुसान इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन के बाद।
READ MORE
Saiyaara X Review: अहान पांडे और अनित का जादू चला ट्वीटर पर।
D P Korean Drama: कोरिया के हर बंदे के लिए सेना में शामिल होना है ज़रूरी?