16 साल के लडके की ये कहानी है डायरेक्टर की सेकेंड अवार्ड विनिंग फिल्म जिसे आप ज़रूर देखें

Hwayi A Monster Boy Hindi Review

Hwayi A Monster Boy Hindi Review:9 अक्टूबर 2013 को साउथ कोरिया में एक फिल्म रिलीज की गयी थी जिसका नाम था Hwayi A Monster Boy। ये फिल्म इसी नाम के 16 साल के लडके की कहानी को शो करती है।जिसे देखकर आपको उसके लिए बहुत बुरा फील होने वाला है। इस फिल्म को अब आप प्राइम वीडियोस पर हिंदी में देख सकते हैं।

फिल्म की कहानी बहुत ही इंगेजिंग है और रिलेटेबल है। इस कोरियन फिल्म में आपको भर भर कर एक्शन और थ्रिलर सीन देखने को मिलेंगे। बात करें अगर इस फिल्म के आईएमडीबी रेटिंग की तो 7.8 की रेटिंग मिली हुई है इस फिल्म को। बहुत ही बेहतरीन कहानी है जिसे आप वॉच टू फन के परपज से देख सकते हैं एक्सपेक्टेशंस को बहुत ज्यादा हाई ना करें नहीं तो थोड़ी बहुत निराशा आपके हाथ लग सकती है।

ये कोरियन फिल्म डायरेक्टर जांग जून वुहान के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म थी जो इनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म को पसंद किये जाने के बाद फैन्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी और इस फिल्म को पूरे दस सालों के बाद रिलीज किया गया था। इनकी पहली फिल्म का नाम था सेव द ग्रीन प्लानेट जो एक साइंस फिक्शन कॉमेडी थ्रीलर फिल्म थी।

फिल्म की हिंदी डबिंग आपको एक मीडियम लेवल की मिलने वाली है बहुत ज्यादा हाई लेवल की नहीं है जिसे देखकर आपको कहानी समझ में आएगी।फिल्म को अगर आप फैमिली के साथ देखने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सोच समझ कर देखें क्योंकि फिल्म के सेकंड हाफ में आपको बहुत सारे ब्रूटेलिटी से भरे हुए सीन देखने को मिलेंगे और साथ ही कुछ एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे जिन्हें अगर आप एडजस्ट कर सकते हैं तभी फैमिली के साथ देखें नहीं तो अकेले देखने के लिए एक्शन से भरी हुई एक अच्छी फिल्म है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।

क्या है इस फिल्म की कहानी?


इस फिल्म में आपको चार पांच क्रूर व्यक्तियों का समूह या आप कह सकते है मॉन्स्टर की कहानी देखने को मिलेगी जो एक तरह का चार पांच लोगों का क्रिमिनल गैंग है। इन लोगों ने एक ह्वायी नाम के लडके को अडॉप्ट करके पाला है जो इस बात से अनजान है की उसे भी क्रिमिनल एक्टिविटी में लगाने के उद्देश्य से पाला जा रहा है।


लेकिन जब उसे इस बात का पता चलता है तो वो पूरी तरह से खुद को टुटा हुआ पाता है और उसके स्वभाव में पूरी तरह से बदलाव आजाता है।अब ये लड़का कहाँ से आया है, इन क्रिमिनल्स का ग्रुप कैसे तैयार हुआ और इन्होंने इस लडके को क्यों पाला ये सब जानने के लिए आपको इस कोरियन फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए।

फिल्म का बैड पार्ट –


फिल्म की कहानी तो इंगेजिंग है लेकिन फर्स्ट हाफ के बाद, जब ये कहानी स्टार्ट होती है तो आपको बहुत स्लो और गमो से भरी हुई कहानी से जूझना होगा उसके बाद जब आप फिल्म के मेन करैक्टर ह्वायी से रिलेट हो जायेंगे तो ये कहानी आपको बहुत पसंद आयेगी और आप पूरी तरह कहानी से जुड़ जायेंगे। फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको बहुत ज्यादा कनफ्यूजिंग लगेगा लेकिन जब आप एक बार उसे पार कर लेंगे तो कहानी से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।

यूनिक कांसेप्ट लेकिन स्लो एग्जिक्यूशन –


फिल्म की स्क्रिप्ट की बात करें तो एकदम यूनिक कांसेप्ट के साथ कहानी को बनाया गया है लेकिन जिस तरह इसका एग्जिक्यूशन किया गया है उसमे बस आपको थोड़े स्लो होने की शिकायत मिलेगी जो सिर्फ शुरुआत में है एक बार जब कहानी आपके समझ में अजायगी और आप इससे जुड़ जायेंगे तो अच्छी लगने लगेगी।एक्टर्स की एक्टिंग कमाल की है

साथ ही अगर आपको सैड कहानिया जिसमें डार्क एक्शन थ्रीलर खूब सारा हो पसंद है तो आप इसे ट्रॉय कर सकते है अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है।इस फिल्म को मेरी टफ से दस में से सात स्टार दिये जाते है। आपको ये फिल्म कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर शेयर करें।

Maharaja And Monkey Bag Which Is The Best: महाराजा के दीवानों के लिए 2017 में बनी उसी टककर की फिल्म मंकी बैग

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment