Maharaja And Monkey Bag Which Is The Best: महाराजा के दीवानों के लिए 2017 में बनी उसी टककर की फिल्म मंकी बैग

Maharaja And Monkey Bag Which Is The Best

दोस्तों 14 जून 2024 को एक तमिल भाषा की फिल्म रिलीज की गयी थी जिसका नाम था Maharaja ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी जिसमें एक्शन,थ्रीलर, ड्रामा और क्राइम देखने को मिला था।फिल्म के डायरेक्टर थे निथिलन स्वामीनथन इन्ही ने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो विजय सेतुपति,अनुराग कश्यप,ममता मोहनदास आदि महान कलाकार देखने को मिलेंगे।


ये फिल्म विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म थी तो पहले इस फिल्म को वी एस 50 के नाम से ही घोषित किया गया था आगे चलकर फाइनली फिल्म का टाइटल महाराजा किया गया जो इस फिल्म की कहानी पर बेस है।

क्या है महाराजा की कहानी?


दरअसल फिल्म की कहानी एक नाई से शुरू होती है जिसकी दुकान में चोरी हो जाती है और बहुत से समान के साथ लक्ष्मी नाम की एक डस्टबिन की भी चोरी हुई है जिसकी रिपोर्ट लिखवाने जब वो पुलिस स्टेशन जाता है तो वो लोग इसे हसीं मजाक में लेते है लेकिन जब सीरियस होकर जाँच शुरू करते है तो कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स आपको देखने को मिलेंगे।


सेकेंड हाईस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म है महाराजा –


इस फिल्म की बेस्ट चीज है इसकी स्क्रीन प्ले जिसे देख कर आप बिलकुल भी कंफ्यूज नहीं होंगे टाइमलाइन के चक़्कर में आपको सब कुछ आसानी से समझ में आने वाली फिल्म है। इस फिल्म के थ्रीलर और एक्शन ऐसे है जो आपके दिमाग को हिला कर रख दें।सेतुपति की इस फिल्म को 20 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉरमेंस दिया था। इसके बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 107 करोड़ था जिसकी वजह से ये फिल्म तमिल की सेकेंड हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है।

सेतुपति की एक्टिंग और स्वामिनाथन का डायरेक्शन बनाता है फिल्म को बेस्ट –


महाराजा फिल्म को वर्ल्ड वाइड लेवल पर रिलीज किया गया था जिसे क्रिटिक्स के द्वारा खूब सराहा गया स्पेशली सेतुपति की गजब की एक्टिंग उसके साथ ही स्वामीनाथन का डायरेक्शन और उन्ही के द्वारा लिखी गयी स्क्रिप्ट जो इस फिल्म को एक जीवंत रूप देती है। फिल्म की स्टार्टिंग को देख कर आपको लगेगा कि ये एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है आप पूरी तरह से कहानी से रिलेट हो जायेगे।इस फिल्म को imdb पर भी 10 स्टार्स की रेटिंग प्राप्त है।

महाराजा के टककर की फिल्म बन चुकी है 2017 में ही, जानते है उसका नाम –


दोस्तों जिन लोगों ने महाराजा फिल्म देखी है और उसके दीवाने हो गए है उनके लिए निथिलन स्वामीनथन के ही डायरेक्शन में बनी एक फिल्म जिसे फैन्स के लिए 2017 में ही रिलीज कर दिया गया था, आपको सजेस्ट की जारही है जिसका नाम है मंकी बैग ।ये फिल्म तमिल की एक फिल्म जिसका नाम है कुरंगू बोम्माई का हिंदी डब वर्जन है।ये एक थ्रीलर क्राइम ड्रामा है जिसे देखने में आपको 1घंटा 46 मिनट का समय लगने वाला है।फिल्म की imdb रेटिंग की बात करें तो 8 स्टार की रेटिंग इस फिल्म को मिली हुई है।इस फिल्म को आप आसानी से यू ट्यूब पर जाकर देख सकते है।

महाराजा ने हिलाया है दिमाग तो ये फिल्म पूरा शरीर हिलाने वाली है –

निथिलन स्वामीनथन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आपको बेहतरीन तमिल कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी साथ ही स्वामीनाथन का डायरेक्शन जो इस फिल्म को बेस्ट बनाता है ख़ासकर इस फिल्म का स्क्रीन प्ले, करैक्टर प्रेजेंटेशन सब कुछ कमाल का है। ये फिल्म स्वामीनाथन की पहली फिल्म थी लेकिन बेहतरीन काम की वजह से इस फिल्म को कई अवार्ड्स भी मिले है।

कई सब प्लॉट लेकिन क्लियर एंडिंग –


फिल्म की स्क्रिप्ट बेहतरीन तरीके से तैयार की गयी है साथ ही कहानी को प्रेजेंट करने का तरीका भी बेस्ट है। कहानी की शुरुआत में आपको बहुत सारे सब प्लॉट देखने को मिलेंगे और कहानी थोड़ी सी मेस्सी भी फील होगी लेकिन क्लाइमैक्स में जिस तरह से सारे तारों को आपस में जोड़कर एक अच्छी और समझ में आने वाली कहानी को क्लियर करती हुई एंडिंग दिखाई गयी है आपका दिल खुश होने वाला है इस फिल्म को देख कर।

क्या है मंकी बैग की कहानी?


फिल्म की कहानी एक बहुत बड़े क्राइम से जुड़ी हुई है जिसमें सुंदरम नाम का एक कैब ड्राइवर और उसका बेटा जिसका नाम कातिर है एक षड्यंत्र में फंस जाते है। अपनी ड्यूटी को करते हुए एक दिन इनकी गाड़ी में पैसों और सोने की मूर्ति से भरा हुआ बैग मिलता है जिसकी वजह से इन दोनों पर तस्करी का मामला दर्ज हो जाता है। अब ये दोनों इस मामले से कैसे बाहर आएंगे ये देख कर आपके दिमाग के साथ साथ पूरा शरीर हिलने वाला है।

ये एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसे स्वामीनाथन ने सिर्फ ढाई करोड़ के बजट के साथ बनाया था और फिल्म के सारे चेहरे नए थे लेकिन सभी की एक्टिंग कमाल की है और साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी कमाल है। 2017 में ही स्वामीनाथन ने एक ऐसी फिल्म बना दी थी जो आज भी उन्ही की बनाई गयी फिल्म महाराजा को टककर देने की ताकत रखती है।तो आप एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए मंकी बैग को यू ट्यूब पर जाकर हिंदी में एन्जॉय कर सकते है महाराजा वाला मजा लेने के लिए।

इस हफ्ते 15 और 16 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला है नई सीरीज का तोहफा।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment