हंटेड 3D विक्रम भट्ट की नई फिल्म की पहली झलक।

Hunted 3D First look of Vikram Bhatt new film

बॉलीवुड हॉरर फिल्मों को बनाने के लिए मशहूर अभिनेता विक्रम भट्ट लेकर आ रहे हैं अपनी एक नई हॉरर फिल्म हांटेड 3D घोस्ट ऑफ़ द पास्ट, जो कि साल 2011 में आई हंटेड 3D फिल्म का रीमेक होने वाली है।

और जिस तरह से हॉन्टेड 3D को दर्शकों ने खासा पसंद किया था ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी इसका सीक्वल भी उसी तरह से कामयाबी हासिल करेगा। साल 2025 में आने वाली इस फिल्म का मोशन पोस्टर 16 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जा चुका है। और अब फिल्म के मेकर्स जल्द ही इसे बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी में जुटे हुए।

विक्रम भट्ट और मीमोह चक्रवर्ती की जोड़ी:

90s के फेमस कलाकार और डिस्को डांसर कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती जो अपनी एक्शन फिल्मों और डांस के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं के बेटे है मिमोह चक्रवर्ती जो इससे पहले भी विक्रम भट्ट के साथ हांटेड 3D सन 2011 में रिलीज हुई, में नजर आ चुके हैं साथी फिल्म के मुख्य किरदार में मेमो के अलावा टिया बाजपेई भी दिखाई दी थी।

जिनके खूबसूरती और चेहरे पर झलकझती मासूमियत के लोग दीवाने हो गए थे और परिणाम स्वरूप फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित रही जिसकी कहानी और कलाकारों की एक्टिंग दोनों ही दमदार थे।

मिमोह चक्रवर्ती की फिल्में:

साल 2008 में जिमी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता मिमोह चक्रवर्ती जी ने महा अक्षय चक्रवर्ती के नाम से भी जाना जाता है।जिनकी फिल्मों की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में इशकदारियां, रॉकी ,भूतनी, जोगीरा सारा रा रा,लूट ,रोष, हांटेड घोस्ट ऑफ़ द पास्ट जैसी अन्य बहुत सारी फिल्मों में काम किया है।

विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्में:

हांटेड 3D के अलावा और भी बहुत सारी ऐसी हॉरर फिल्में हैं, जिन्हें विक्रम भट्ट के द्वारा निर्देशित किया गया जा चुका है। जिनमें हॉरर स्टोरी, घोस्ट, लंदन, ब्लडी इश्क, 1921,शापित, जुदा होके भी, डेंजरस इश्क,क्रिएचर, खामोशी, 1920, इविल रिटर्न जैसी फिल्में शामिल हैं।

कब होगी हंटेड 3D 2025 रिलीज?

फिलहाल तो सिर्फ फिल्म का पोस्टर ही रिलीज किया गया है, और जल्द ही इसे सिनेमाघरों में भी लाने की तैयारी चल रही हैं। फिल्मीड्रिप के अनुसार हंटेड 3D
को आने वाले महीने यानी मई के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। साथ ही इस बार भी विक्रम भट्ट की पिछली फिल्मों की तरह ही, हंटेड 3D 2025 में भी वही पुरानी हॉरर थीम फॉलो की जाएगी जिसके लिए विक्रम भट्ट फेमस माने जाते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

देसी ठुमके से डिस्को तक: इन पुराने हीरो का जबरदस्त डांसिंग जलवा

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts