जब कभी भी किसी मलयालम फिल्म की बात होती तो हमारी एक्सपेक्टेशन हमेशा बहुत ज़्यादा हाई होती है क्योंकि हमेशा से मलयालम इंडस्ट्री मे एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फिल्मे बनती चली आरही है। हम बात करेंगे मलयालम फिल्म हंट के बारे मे जो 2024 की फिल्म है और अब इसे हिंदी डब के साथ रिलीज़ किया गया है। आइये जानते है कैसी है ये फिल्म और किस प्लेटफार्म पर हिंदी डब मे अवेलेबल होगी।
2 घंटे के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म को शाजी कैलाश जैसे बेहतरीन डायरेक्टर के निर्देशन मे बनाया गया है जिसकी कहानी लिखी है निखिल आनंद ने और इस फिल्म मे मुख्य कलाकार के तौर पर भावना,रणजी पैनिकर और दिव्या एम नायर जैसे कलाकारों के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए अदिति रवि,राहुल माधव,अजमल अमीर, नंधु, विजय कुमार प्रभा, चांदूनाथ,अनु मोहन और बीजू पप्पन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
हंट फिल्म स्टोरी:

हंट नाम की इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ होती है जो किसी ऐसी प्रेत आत्मा से परेशान है जो हर वक्त इधर-उधर उसे दिखती रहती है। यह आत्मा इसे क्यों दिख रही है और इस मेडिकल स्टूडेंट से क्या कहना चाहती है यह सब जानने के लिए आपको इस हॉरर फिल्म को देखना होगा।
कहानी पूरी तरह से मिस्ट्री से भरी हुई है देखने को मिलेगी क्योंकि जब यह डॉक्टर पता लगाना शुरु करती है कि आखिर ये आत्माएं इसे क्यों परेशान कर रही है तो वह कई गहरे राज खोलती है जो सभी आत्माओं की मौत से जुड़े हुए हैं। कैसे इन आत्माओं की मौत हुई थी और उसके पीछे किसका हाथ था रेसिपी इन्वेस्टिगेशन आपको इस कहानी में देखने को मिलेगी।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
जिस तरह की स्टोरी के साथ इस फिल्म को बनाया गया है यह फिल्म एक हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर से भरपूर फिल्म बनकर तैयार हुई है। लेकिन इस फिल्म को जिस तरह का सपोर्ट स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन के द्वारा मिलना चाहिए था उसकी कमी आपको महसूस होगी। कहानी बहुत ही पोटेंशियल है लेकिन उस पर अच्छे से काम नहीं किया गया है। फिल्म का रनिंग टाइम सिर्फ 2 घंटे के अंदर का है लेकिन फिर भी यह फिल्म आपको बुरी तरह से थका देगी।
फिल्म को देखकर आपको लगेगा कि आखिर डायरेक्टर कोई इतनी ज्यादा जल्दी क्यों थी क्लाइमेक्स को दिखाने की।

निष्कर्ष:
हॉरर मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर यह एक ऐसी फिल्म है जिसे अगर अच्छा डायरेक्शन फोया जाता तो यह एक बहुत ही बेहतरीन इल्म बनकर तैयार होती।कई कमियों के साथ भी आप इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते है अगर आपको इस जोनर की फिल्मे देखना पसंद है जो आपका बहुत ज़्यादा समय भी नहीं लेगी।
एक दम फ़ास्ट पेसिंग के साथ फिल्म को बनाया है जिसकी वजह से आप बिलकुल भी बोरिंग फील नहीं करेंगे।यह फिल्म आपको अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 मे से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Diljit dosanjh Sardaar ji 3 Update: सरदार जी 3 पर चल रहे विवाद में दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी