रितिक रोशन की दमदार फिल्म “वॉर 2” का पहला टीजर आज रिलीज कर दिया गया है,जिसमें “रितिक रोशन” के साथ साथ जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे और यह पहली बार है जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक ही फिल्म में आमने सामने होंगे। रितिक की पिछली फिल्म फाइटर साल 2024 में आई थी।
तकरीबन ढाई सौ करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी “फाइटर” ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया हो पर अपने लागत बजट से काफी दूर रही,जिस कारण इसे हिट फिल्म का तमगा हासिल नहीं हो सका। अब रितिक रोशन की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ में देखने वाली बात होगी कि यह फैंस के दिलों पर किस तरह से जादू चला पाती है।
वॉर 2 का टीजर:
वॉर 2 के इस नए टीजर में रितिक रोशन अपनी पिछली फिल्म वॉर से भी ज्यादा खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं,जिसमें उन्होंने इस बार भी इंडियन खुफिया एजेंसी ‘रॉ एजेंट’ का किरदार निभाया है। हालांकि इस बार “वॉर 2” में जूनियर एनटीआर रितिक के विपक्षी बने हुए हैं जोकि फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।
वॉर 2 के टीजर में जिस तरह से जूनियर एनटीआर की एंट्री उनके डायलॉग “गेट रेडी फॉर वॉर” से होती है,वो देखने में दर्शकों को काफी प्रभावित करेगी। वहीं दूसरी ओर रितिक रोशन की एंट्री उसी पुराने वॉर वाले बैकग्राउंड म्यूजिक से होती है,जोकि वॉर फिल्म फ्रेंचाइजी की पहचान है।
अगर “वॉर 2 की शूटिंग” के बारे में बात करें तो इसके टीजर को देखकर यह अंदाजा लग रहा है कि वॉर 2 की शूटिंग जापान,इटली,अबू धाबी,स्पेन और रूस जैसे ठंडे इलाकों में की गई है।
ऋतिक रोशन की वॉर 2 कास्ट:
सोर्सेज के मुताबिक वॉर 2 में रितिक रोशन ने ‘मेजर कबीर धालीवाल’ का किरदार निभाया है, तो वहीं फिल्म “वॉर 2” में अन्य किरदारों में जूनियर एनटीआर,जॉन अब्राहम,कियारा आडवाणी के साथ साथ शब्बीर अहलूवालिया दिखाई देंगे।
जूनियर एन.टी.आर की वॉर 2 कब रिलीज होगी:
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी रितिक की नई फिल्म “वॉर 2” को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज किया जाएगा। फिल्म वॉर 2 को इसी साल 2025 के आने वाले 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Hera Pheri 3:हेरा फेरी 3 को बीच से छोड़ने पर परेश रावल को करना पड़ेगा 25 करोड़ का भुगतान