क्रिप्टो और मीम टोकन को कैसे पॉपुलर बना दिया स्क्विड गेम 2 ने।

How Squid Game season 2 popularized crypto and meme tokens

नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हुआ कोरियन शो स्क्विड गेम सीजन 2, जिसका पहला सीज़न 17 सितंबर 2021 में रिलीज़ किया गया था, नेटफ्लिक्स पर आने के 24 घंटे के भीतर यह ट्रेंड करने लगा था, और देखते-देखते शो की हाईप इतनी ज्यादा बनी, कि स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स पर आज तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया।

बीते मंगलवार जैसे ही स्क्विड गेम सीज़न 2 को रिलीज किया गया,फिर से यह ट्रेंडिंग करने लगा है। लेकिन इस बार इसके ट्रेंड करने का कारण, सीरीज की कहानी तो है ही पर साथ साथ शो में दिखाया गया: क्रिप्टो करेंसी का कॉन्सेप्ट भी है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं फिल्मीड्रिप के इस ‘क्रिप्टो’ स्पेशल आर्टिकल में।

क्या है सीज़न 2 का कॉन्सेप्ट

स्क्विड गेम सीज़न 2 को इसके सीजन 1 की कहानी के बाद से ही शुरू किया गया है, जो कि दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार भी पिछली बार की ही तरह बहुत सारे कंटेस्टेंट को एक साथ इकट्ठा करके जान लेवा गेम्स खेले जाते हैं। इस नए सीज़न में टोटल 7 एपिसोड रखे गए हैं,जिनमें से हर एक एपिसोड की लेंथ 1 घंटे के भीतर है। हालांकि इनामी राशि में कुछ बदलाव किए गए हैं।

क्या स्क्विड गेम सीजन 2 ने किया क्रिप्टो प्रचार

शो का कॉन्सेप्ट इस बार भी अलग-अलग तरह के गेम्स पर रचा गया है। जिनमें एक साथ बहुत सारे लोग हिस्सा लेते हैं। लेकिन इन्हीं लोगों में से एक कंटेस्टेंट एक बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के किरदार में दिखाया गया है। जिसने पिछले समय में क्रिप्टो करेंसी मीम टोकन का प्रचार किया था।

जिसे देखकर लोगों ने इस मीम टोकन में खूब सारा पैसा डाला, पर कुछ समय बाद वह मीम कॉइन लोगों का पैसा लेकर भाग गया। हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब इस शो के दौरान वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और जिन लोगों ने उस कॉइन पर पैसे लगाए थे वह सब एक साथ टकरा जाते हैं। आगे की दिलचस्प कहानी जानने के लिए आपको देखना होगा नेटफ्लिक्स का यह काफी फ़ेमस शो,जोकि इंग्लिश भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

क्या “बोट कैप्टन” है स्क्विड गेम का असली मास्टरमाइंड ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment