नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हुआ कोरियन शो स्क्विड गेम सीजन 2, जिसका पहला सीज़न 17 सितंबर 2021 में रिलीज़ किया गया था, नेटफ्लिक्स पर आने के 24 घंटे के भीतर यह ट्रेंड करने लगा था, और देखते-देखते शो की हाईप इतनी ज्यादा बनी, कि स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स पर आज तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया।
बीते मंगलवार जैसे ही स्क्विड गेम सीज़न 2 को रिलीज किया गया,फिर से यह ट्रेंडिंग करने लगा है। लेकिन इस बार इसके ट्रेंड करने का कारण, सीरीज की कहानी तो है ही पर साथ साथ शो में दिखाया गया: क्रिप्टो करेंसी का कॉन्सेप्ट भी है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं फिल्मीड्रिप के इस ‘क्रिप्टो’ स्पेशल आर्टिकल में।
क्या है सीज़न 2 का कॉन्सेप्ट
स्क्विड गेम सीज़न 2 को इसके सीजन 1 की कहानी के बाद से ही शुरू किया गया है, जो कि दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार भी पिछली बार की ही तरह बहुत सारे कंटेस्टेंट को एक साथ इकट्ठा करके जान लेवा गेम्स खेले जाते हैं। इस नए सीज़न में टोटल 7 एपिसोड रखे गए हैं,जिनमें से हर एक एपिसोड की लेंथ 1 घंटे के भीतर है। हालांकि इनामी राशि में कुछ बदलाव किए गए हैं।
क्या स्क्विड गेम सीजन 2 ने किया क्रिप्टो प्रचार
शो का कॉन्सेप्ट इस बार भी अलग-अलग तरह के गेम्स पर रचा गया है। जिनमें एक साथ बहुत सारे लोग हिस्सा लेते हैं। लेकिन इन्हीं लोगों में से एक कंटेस्टेंट एक बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के किरदार में दिखाया गया है। जिसने पिछले समय में क्रिप्टो करेंसी मीम टोकन का प्रचार किया था।
जिसे देखकर लोगों ने इस मीम टोकन में खूब सारा पैसा डाला, पर कुछ समय बाद वह मीम कॉइन लोगों का पैसा लेकर भाग गया। हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब इस शो के दौरान वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और जिन लोगों ने उस कॉइन पर पैसे लगाए थे वह सब एक साथ टकरा जाते हैं। आगे की दिलचस्प कहानी जानने के लिए आपको देखना होगा नेटफ्लिक्स का यह काफी फ़ेमस शो,जोकि इंग्लिश भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध है।
READ MORE


