गोविंदा की गरीबी का कारण क्या है। क्यों नही मिल रही बड़ी फिल्मे

न कोई फिल्मे और न ही कोई वेब सीरीज तो फिर कैसे चलता है हमारे चीची भैय्या का घर खर्च, गोविंदा भी बाकि सभी कलाकारों की तरह ही महंगा लाइफ स्टाइल जीते हैं ।

How does Govinda make money:बात करे बॉलीवुड की तो फिल्मी सितारे जब तक हिट रहते हैं तब तक वो ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए खूब पैसे कमाते है और साथ ही साथ पब्लिक का प्यार भी मिलता है लेकिन जब वही एक्टर फ्लॉप हो जाता है तो सबकुछ बंद हो जाता है ब्रांड उनसे किनारा कर लेते है।

सभी एक्टर्स स्मार्ट हो चुके हैं उन्हें मालूम है की जब तक वो हिट हैं तभी तक वो खूब पैसा समेट लेते हैं।
यही स्टेटरजी गोविंदा ने भी इस्तेमाल की जब इनका कैरियर उफान पर था तब उन्होंने बहुत सी प्रॉपर्टी खरीदा और होटल बिजनेस में भी इन्वेस्ट किया क्यों की उन्हें पता था ये नेम फेम ज्यादा दिन नही रहने वाला है।

कहते है सपनो की नगरी मुंबई में खुद का घर खरीदना किसी राजा के महल से ज्यादा अहमियत रखता है हम आपको बता दे गोविंदा के तकरीबन मुंबई में ३ खुद के घर हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है और अपने आप में बड़ी इन्वेस्टमेंट है।
और कहा तो ये भी जाता है अमेरिका में भी गोविंदा की कई प्रॉपर्टीज हैं।

इसके अलावा इंडिया में इनके २ फॉर्महाउस भी है जो की रायगढ़ और लखनऊ में है।गोविंदा की कुल संपत्ति की बात करे तो तक़रीबन १५० करोड़ है।आज के समय में गोविंदा कोई फिल्म करने के लिए तकरीबन ५ करोड़ रुपय लेते हैं और यही नही वो फिल्म में भी कुछ शेयर लेते हैं।


ईयरली अर्निंग की बात करें तो लगभग १ करोड़ रुपए वो एक साल में कमा लेते है इतना ही नही वो ब्रांड इंडोर्समेंट और रियल्टी शो में जा कर भी काफी पैसे कमा लेते हैं।मुंबई में स्थित इनके तीन बंगलो की बात करे तो इनका पहला बंगला मड आइलैंड के पोर्श इलाके में है इसका नाम जल दर्शन है इसकी कीमत तकरीबन १६ करोड़ रुपए है । यह बंगला २ मंजिल का है इसी में गोविंदा अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं।

और दूसरा बंगला जुहू में है इसका नाम रुइया पार्क है इसे गोविंदा ने १ रुपए में खरीदा था आज के समय में इसकी कीमत काफी ज्यादा है यहां पर गोविंदा अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने आते हैं यह बंगला काफी खूबसूरत है कई बार इसे शूटिंग के लिए किराए पर भी लोग ले लेते हैं ये भी एक पोर्श एरिया है इनका तीसरा घर भी जुहू में है ये सभी घर हाई टेक प्रॉपर्टी में है।


लखनऊ के मोहनलाल गंज में रानी खेड़ा गांव में इनका एक काफी बड़ा फार्म हाउस भी है इसमें खेती बाड़ी भी होती है कभी कभी गोविंदा वहा भी जाते रहते हैं।हालाकि काफी समय से गोविंदा को कोई फिल्म नही मिल रही कुछ टाइम पहले इन्होंने एक यूट्यूब चैनल भी ट्राई किया था लेकिन वो भी कामयाब नही रहा ।


अभी के टाइम में गोविंदा बस टीवी विज्ञापन और रियल्टी शोज में ही नज़र आ जाते हैं।इसी कारण से गोविंदा बॉलीवुड की चका चौद से दूर रहते है उनका ये भी आरोप रहता है की बॉलीवुड वाले उन्हें बायकॉट करते हैं उन्हें इग्नोर करते है और पार्टियों में भी नही बुलाते ।

हालाकि कहा ये भी जाता है की गोविंदा को बायकॉट करने की वजह गोविंदा खुद हैं क्यों की इन्होंने डायरेक्टरस को सताया बहुत है ये कभी भी सेट पर समय से नही पहुंचते थे इनका एटीट्यूड भी ठीक नही हुआ करता था जिससे परेशान होकर सभी डायरेक्टर्स ने इनसे किनारा कर लिया और इन्हे फिल्मे मिलना बंद हो गई।

हालाकि हमसभी जानते हैं गोविंदा अपने जमाने के काफी मशहूर एक्टर रह चुके हैं और वे काफी टैलेंटेड भी है चाहे बात करें उनके डांस की या फिर उनकी कॉमिक टाइमिंग की सभी बहुत लाजवाब है जिसकी तुलना नही की जा सकती।

क्या होगा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन का फ्यूचर। एक के बाद एक फिल्मे हो रही हैं बंद

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment