Housefull 5A,5b Advance Booking: शुक्रवार 6 जून 2025 के दिन डायरेक्टर तरुण मान सुखानी की आने वाली नई फिल्म “हाउसफुल 5” को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। लेकिन एक ऐसी बात है जो इस फिल्म को खास बनाती है और वह है हाउसफुल 5 की दो एंडिंग,जी हां सही सुना आपने अक्षय कुमार अभिषेक बच्चन संजय दत्त और भी कई अन्य बड़े कलाकारों से सजी हुई हाउसफुल 5 मूवी के दो वर्जनों को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
जिसमें पहले वर्जन को A का नाम दिया गया है तो वहीं दूसरे को B का, साथ ही इन दोनों वर्जनों की टिकट बुकिंग अलग अलग होगी और इन दोनों में ही फिल्म का क्लाइमेक्स अलग अलग देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं क्या है वर्जन ए और वर्जन बी की ऑनलाइन बुकिंग का हाल।
हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B की एडवांस बुकिंग का हाल:
फेमस यूट्यूबर और मूवी क्रिटिक KRK उर्फ कमाल राशिद खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर हाउसफुल 5 के दोनों वर्जनों की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा शेयर किया है। जिसमें KRK द्वारा बताया जा रहा है कि 4 जून 2025 तक, हाउसफुल 5 ए + बी दोनों की टोटल एडवांस बुकिंग में तकरीबन 90 हजार ऑनलाइन टिकट बिके हैं।

जिसमें KRK ने भारत में मौजूद तीन बड़े मल्टीप्लेक्स चेन का डाटा शेयर किया है इसमें PVR, INOX और सिनेपोलिस जैसे डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं,इन तीन ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 4 जून रात 10:00 बजे तक तकरीबन 30000 टिकट बेचे थे।
हाउसफुल 5 और ठग लाइफ की सीधी टक्कर:
साउथ के सुपरस्टार कमल हसन की आने वाली फिल्म “ठग लाइफ” सिनेमाघर में 6 जून 2025 के दिन रिलीज होगी और ठीक इसी दिन हाउसफुल 5 मूवी भी सिनेमाघर में देखने को मिलेगी,अब क्योंकि यह दोनों फिल्में बड़े बजट और भारी भरकम स्टार कास्ट के साथ आती हैं,जिसके कारण दोनों ही सिनेमा हॉल में एक दूसरे से बराबर की टक्कर लेती हुई दिखाई दे सकती हैं।
पिछली हाउसफुल फिल्मों की कमाई के आंकड़े:
साल 2010 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ने 75 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, 2012 में रिलीज हुई हाउसफुल 2 ने 112 करोड़ का कलेक्शन किया था, साल 2016 में रिलीज हुई हाउसफुल 3 की कमाई 110 करोड़ रही थी, तो वहीं साल 2019 में रिलीज हुई हाउसफुल 4 ने 210 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था,
Housefull5 [A + B] Advance Booking Report [4th June : 10pm]
— KRK (@kamaalrkhan) June 5, 2025
Total Tickets Sold in India – 90,000
[PVR, INOX, Cinepolis – Tickets sold- 30,000]
Means public is not inserted to watch it. The film has become a disaster before the release only! pic.twitter.com/t6Ocje8onH
और अब इस साल 2025 में हाउसफुल 5 मूवी रिलीज होने जा रही है जिसका अनुमानित बजट वेबसाइट लाइव मिंट की ओर से तकरीबन 225 करोड़ बताया जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म 6 जून 2025 के दिन रिलीज होने के बाद क्या इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।
READ MORE
Housefull 5 : हाउसफुल 5 मूवी का एंडिंग A या B? किसके लिए हैं दर्शक ज्यादा बेचैन, जानें।
Hina Khan Wedding: हिना खान की शादी से गुस्साए,उनके मुस्लिम फैंस।
Pawan Singh upcoming video:क्या पवन सिंह पड़े अकेले,क्यों हो गई पागलों जैसी हालत ?