Housefull 5 Ka Trailer: हाउसफुल 5 को रिलीज होने में सिर्फ 10 दिन बाकी हैं और आज इसका ट्रेलर यूट्यूब पर देखने को मिला।साजिद नाडियाडवाला यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि हाउसफुल सीरीज की पिछली चार फिल्मों के बज को हाउस फुल 5 में किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
हाउसफुल 5 में इतना बड़ा स्टार कास्ट है जिसका बज पहले से ही बन चुका है और इसके सभी गाने चार्टबस्टर पर चल रहे हैं । जिसमें इसका एक गाना लाल परी को यूट्यूब पर 7 करोड़ व्यू मिले हैं।
हाउसफुल 5 ट्रेलर
ट्रेलर की सबसे अच्छी बात है कि इसे देखकर फिल्म की पूरी कहानी समझ में आ रही है जो काफी सिंपल है इस तरह की कहानी पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखी जा चुकी हैं पर सिर्फ मिस्ट्री थ्रिलर के रूप में उदाहरण के तौर पर आशुतोष राणा की डिजनी+ हॉटस्टार की मिस्ट्री ऑफ़ द मोस्ट आइलैंड नाम से एक वेब सीरीज आई थ,

PIC CREDIT: X
इस वेब सीरीज की कहानी भी हाउसफुल 5 से मिलती-जुलती है बस ये सीरीज हॉरर थ्रिलर थी तो वहीं हाउसफुल 5 कॉमेडी जॉनर की है ।हाउसफुल 5 के ट्रेलर की एक खास बात और है कि यहां पर क्लाइमैक्स को छुपा कर रखा गया है ।
ट्रेलर से इतना समझ आ रहा है फिल्म में एक मर्डर होता है अब यह मर्डर किसने किया है और क्यों किया है यही इसका क्लाइमेक्स भी होगा।
कैसा लगा हाउसफुल 5 का ट्रेलर
ट्रेलर से जो उम्मीद की जा रही थी यह बिल्कुल वैसा ही है फुल मस्ती धमाल और भरपूर कॉमेडी का डोज ट्रेलर के स्ट्रांग किरदार में संजय दत्त जैकी श्रॉफ नाना पाटेकर और फरदीन खान दिखाई दे रहे हैं नाना पाटेकर तो तलवार से पूरी मेज़ को काट देते हैं और जब नाना पाटेकर की धोती उड़ती है तो अक्षय कुमार कहते हैं देख लिया देख लिया यह सीन काफी हेलोरियस फील देता है ।
हाउसफुल 5 आपको हंसाने का काम करेगी ट्रेलर इस चीज की 100% गारंटी देने में कामयाब रहा है। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें सिर्फ और सिर्फ कंटेंट के बल पर देखने का मन करे या फिर सिनेमैटिक एक्सपीरियंस लेने के लिए देखने जाना पड़ता है,

PIC CREDIT: X
वहीं दूसरी तरफ एक सिनेमा हाउसफुल 5 जैसा होता है जहां दिमाग को अपने घर पर रख कर जाना होता है अगर आपने जरा सा भी अपने दिमाग का इस्तेमाल किया तो 5 मिनट में ही सिनेमाघर से बाहर आते दिखाई देंगे ऐसी फिल्मों का लॉजिक से दूर-दूर तक का कनेक्शन नहीं होता इस सिनेमा को सिर्फ हंसने के लिए देखा जाता है।
हाउसफुल 5 का ट्रेलर इस बात की गारंटी देता है कि आप सिनेमाघर में भले ही कितने खराब मूड में जाएं पर वापस जरूर हंसते हुए आएंगे अब जॉली 1 जॉली 2 जॉली 3 में कौन असली हकदार है प्रॉपर्टी का यह फिल्म का सस्पेंस है पर वही मर्डर किसने करा है,
इस चीज को क्लाइमेक्स में एक्सप्लोर किया जाएगा यह टिपिकल अक्षय कुमार की फिल्म है जो आपको हसाएगी इसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि अक्षय कुमार अपना इसी फिल्म से कमबैक करेगे अब दर्शक फिल्म को देखकर किस तरह से रिस्पांस करते हैं ये तो वक्त बताएगा हाउसफुल 5 ल,6 जून 2025 से सिनेमाघरो में दस्तक देगी ।
https://t.co/hWBcrMSznF HOUSEFULL 5 TRAILOR
— FilmyDrip (@filmydrip) May 27, 2025
READ MORE