साल 2019 में रिलीज हुई हाउसफुल फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म हाउसफुल 4 के बाद दर्शक इसके पांचवें भाग के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, और अब काफी लंबे अंतराल के बाद आज 30 अप्रैल 2025 के दिन हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज हो चुका है।
जैसा कि इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में बहुत सारे कलाकार एक साथ देखने को मिलते हैं, वैसा ही इस बार भी हाउसफुल 5 में देखने को मिलने वाला है।
हाउसफुल 5 कास्ट:
मुख्य रूप से हाउसफुल फ्रेंचाइजी अक्षय कुमार पर आधारित होती है, हालांकि इस बार भी पिछली फिल्मों की तरह ही कई अन्य कलाकार देखने को मिलेंगे जिनमे: रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर के साथ-साथ चंकी पांडे जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
इन सभी कलाकारों की झलक हाउसफुल 5 के टीजर में देखने को मिल रही है। इसके अलावा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जो कहानी को और रोचक बनाएंगी।
हाउसफुल 5 कब रिलीज होगी:
निर्देशक तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी हाउसफुल 5 को 6 जून 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने इस बार भी प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में कलाकारों की सूची काफी लंबी है जिसके कारण हाउसफुल 5 एक भारी-भरकम बजट वाली फिल्म बन गई है। ऐसे में जिस तरह से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हाल चल रहा है, इतने बड़े बजट की फिल्म को अपने अच्छे कलेक्शन के साथ हिट होते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।
हाउसफुल 5 क्यों है मेगा बजट:
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी यह आगामी फिल्म हाउसफुल 5 का बजट इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि फिल्म में बहुत सारे कलाकारों को एक साथ शामिल किया गया है, जिससे यह एक भारी-भरकम बजट वाली फिल्म बन गई है।
साथ ही, हाउसफुल 5 की शूटिंग लोकेशनों की बात करें तो इसे कई जगहों पर फिल्माया गया है, जिनमें यूनाइटेड किंगडम (यूके), यूरोप और भारत जैसी लोकेशंस शामिल हैं। इन अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस और भव्य सेट्स ने फिल्म के बजट को और बढ़ा दिया है। इसके अलावा, फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स (VFX) का भी व्यापक उपयोग किया गया है, जो इसे और भी शानदार बनाने में योगदान दे रहा है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने महज 23 साल की उम्र में ली 3 बच्चों की जिम्मेदारी।