Housefull 5: क्यों मनाया जा रहा है नए साल के साथ हाउसफुल 5 का जश्न, यहाँ जानिए ???

housefull 5 celebration new year release details

housefull 5 celebration new year release details:2024 खत्म होने को है क्रिसमस और नए साल का जश्न लोगों के बीच बड़े धूमधाम और मस्ती के साथ मनाया जा रहा है। इस जश्न के साथ ही हाउसफुल 5 अपकमिंग मूवी का बहुत बड़ा सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है। आईए जानते हैं हाउसफुल 5 अपकमिंग मूवी से जुडी सारी जानकारी।

हाउसफुल 5 स्टार कास्ट –

हाउसफुल 5 एक ऐसी फिल्म, जिसमें कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट शामिल है। जिस तरह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये आने वाली पांचवी फिल्म है, इस फिल्म की जड़ें जितनी ज्यादा पुरानी है उसी तरह आपको फिल्म के स्टार कास्ट भी लंबी चौड़ी देखने को मिलेगी ।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको कृति खरबंदा, अक्षय कुमार, फरदीन खान, संजय दत्त,नोरा फतेही, अभिषेक बच्चन,कृति सेनन, चंकी पांडे,जैकलिन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ, मलाइका अरोड़ा आदि कलाकार नजर आएंगे। इसके डायरेक्टर है तरुण मनसुखानी और फिल्म की कहानी लिखी है साजिद नाडियाडवाला, फरहाद सामजी और तरुण मनसखानी ने।

housefull 5 celebration new year release details

हाउसफुल 5 रिलीज डेट-

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गयी कॉमेडी ड्रामा से भरी हुई इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी हुई कन्फर्मेशन मेकर्स ने दे दी है।इसे साल 2025 में रिलीज किया जाएगा।

अभी तक जो भी इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग 6 जून 2025 को यह लोगों को अपनी कॉमेडी के धमाके से एंटरटेनमेंट का एक अलग एक्सपीरियंस देगी।

अगर आपको कॉमेडी से भरी फिल्में देखना पसंद है तो आपकी फेवरेट स्टार कास्ट वाली कॉमेडी से भरी हुई फिल्म देखने के लिए आपको कुछ महीनो का इंतजार करना होगा जब यह फिल्म आपके लिए थिएटर मे रिलीज़ कर दी जाएगी।

हाउसफुल 5 रिलीज़ से पहले आखिर कैसा जश्न –

हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म जिसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है 24 दिसंबर 2024 को नाडियाडवाला ने इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसे सुनकर आप सबके दिमाग में बस एक ही बात आएगी की रिलीज से पहले आखिर किस बात का सेलिब्रेशन मना रही है पूरी टीम।

दरअसल इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े कुछ फोटो शेयर किए हैं जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ मिलकर सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रहे हैं। यह सेलिब्रेशन कोई छोटा-मोटा सेलिब्रेशन नहीं है बल्कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर पूरी टीम एक साथ मिलकर सेलिब्रेशन कर रही है। जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें पूरी टीम अपने हाथ से पांच बनाकर पोज़ देती हुई नजर आ रही है।

READ MORE

Sorgavaasal: जेल की काली दुनिया सीधे नेटफ्लिक्स पर: जाने डेट और दिन।

Barroz Movie Review: मस्ट वॉच,सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री और एडवेंचर से भरी, 3D वर्जन में बनी फिल्म

The Smile man:फ़िल्म Ek Villain को टक्कर देती तमिल की ‘द स्माइल मैन’।

5/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment