House Of David Episode 4 to 8 Release Date:प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बहुत ही इंटरेस्टिंग हिस्टॉरिकल ड्रामा का प्रीमियर 27 फरवरी 2025 को किया गया है।
यह शो उन लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है जिनको अलग अलग देशों की हिस्ट्री जानने में दिलचस्पी है। हाउस ऑफ डेविड नाम के इस शो में आपको इजरायल के राजा डेविड की कहानी देखने को मिलेगी जिन्होंने चरवाहा से लेकर राजा बनने तक का सफर पूरा किया था।
हाउस ऑफ डेविड स्टोरी:
इस हिस्टॉरिकल ड्रामा में आपको इज़राइल के प्रसिद्ध राजा डेविड के बारे में पता चलेगा कि किस प्रकार डेविड का करैक्टर बाइबल से जुड़ा हुआ है। इज़राइल के पहले राजा शाऊल ज़ब अपने ही अहंकार में अंधा हो जाता है तो कैसे उसका पतन होता है ।
और इजरायल की जनता अपने लिए नए राजा को चुनती है जिसके बारे में उन्हें एक भविष्यवाणी करने वाले “सैमुअल” से पता चलता है। जनता के द्वारा शाऊल की मानसिक स्थिति खोने के बाद तुरंत डेविड को नया राजा बना दिया जाता है जो अपने राज्य के लोगों का भला सोचने वाला होता है।
इस हिस्टोरिकल शो को आईएमडीबी पर 6.1 स्टार की रेटिंग मिली है जिसे इंडिया में हिंदी लैंग्वेज में भी प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है। शो के रिलीज हुए 3 एपिसोड को देखने के बाद अब दर्शक यह जानने के लिए बेकरार है कि इसका अगला एपिसोड कब और किस टाइम पर इंडिया में रिलीज किया जाएगा,आईए जानते हैं-
हाउस ऑफ डेविड एपिसोड 4-8 रिलीज डेट:
इस सीरीज के टोटल 8 एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए जिसका चौथा एपिसोड 6 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। बात करें अगर इंडिया में रिलीज़ टाइम की तो इस शो का प्रीमियर दोपहर 1:30 बजे ओटीटी प्लेटफार्म पर किया जाएगा।
एपिसोड 5 की रिलीज डेट 13 मार्च है और इंडिया में टाइमिंग चौथा एपिसोड से एक घंटा पहले 12:30 बजे की रखी गई है।
एपिसोड 6 को 20 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 बजे रिलीज कर दिया जाएगा। एपिसोड 7 को 27 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 बजे और शो का लास्ट 8वां एपिसोड 3 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे रिलीज़ कर दिया जाएगा।