सतिंदर सरताज की Hoshiyaar Singh ओटीटी डेट कन्फर्म

Hoshiyaar Singh 7 February 2025 on Chaupal TV

Hoshiyaar Singh 7 February 2025 on Chaupal TV:सतिंदर सरताज और सिमी चहल की फिल्म होशियार सिंह सात फरवरी 2025 से सिनेमा घरों में रिलीज की गयी थी।लोगों के द्वारा इसे बहुत पसंद किया गया,जिन लोगों ने इसे सिनेमा घरों में मिस कर दिया,उनके लिए एक खुशखबरी ये है कि अब सतिंदर सरताज की यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।आइये जानते हैं कब और किस ओटीटी पर ये फिल्म देखने को मिलेगी।

होशियार सिंह ओटीटी रिलीज़

होशियार सिंह की ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म के बारे में तो पहले ही बता दिया गया था कि यह चौपाल के ओटीटी पर रिलीज़ की जानी है पर अब फाइनली काफी समय के बाद इसकी ओटीटी रिलीजिंग डेट भी निकल कर आ गयी है।

होशियार सिंह को 9 अप्रैल 2025 से चौपाल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा था और इसका इंतज़ार था तो वह इंतज़ार अब खत्म होता है, अब चौपाल पर इसे रिलीज कर दिया जायेगा।

कैसी है होशियार सिंह

यह एक मोटिवेशनल फिल्म है,होशियार सिंह की हर चीज को जानने की आग बहुत है।वह हर उस चीज के बारे में प्रश्न करता है जो उसे ठीक नहीं लगता।

यहां आजकल के स्टडी सिस्टम के बारे में बताया गया है जैसा कि आज के समाज में देखने को मिल रहा है। हम सभी लोग इस बात को अच्छे से जानते हैं कि स्कूल अब सिर्फ पैसे बनाने का ज़रिया बन चुके हैं जहां पहले क्लास वन से पढ़ाई शुरू कर दी जाती थी तो वहीं अब प्री-नर्सरी, नर्सरी, प्री-केजी, केजी, इसके बाद क्लास वन आता है। मतलब क्लास वन में आने से पहले चार साल और देना है।

जब होशियार सिंह अपनी पढ़ाई को पूरा कर के स्कूल में पढ़ाने जाता है तब इसके सामने अजीब-अजीब से मुश्किलें होना शुरू होने लगती हैं। यहां स्कूल के टीचर इसे रोकते हैं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए। यहां एजुकेशन सिस्टम के लूपहोल को डिटेल में दिखाने की कोशिश की गयी है।यह एक अच्छी फिल्म है जिसे अपनी पूरी फैमली के साथ बैठ कर देखा जा सकता है।

READ MORE

Hitman Agent Jun: मौत को उंगलियों पर नचाने वाले, हिटमैन की कहानी।

Rani Mukherjee Birthday:छोटे कद और आवाज को लेकर बनाया गया मजाक फिर रानी मुखर्जी ने की सबकी बोलती बंद

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts