सतिंदर सरताज और सिमी चहल की फिल्म होशियार सिंह सात फरवरी 2025 से सिनेमा घरों में रिलीज की गयी थी।लोगों के द्वारा इसे बहुत पसंद किया गया,जिन लोगों ने इसे सिनेमा घरों में मिस कर दिया,उनके लिए एक खुशखबरी ये है कि अब सतिंदर सरताज की यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।आइये जानते हैं कब और किस ओटीटी पर ये फिल्म देखने को मिलेगी।
होशियार सिंह ओटीटी रिलीज़
होशियार सिंह की ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म के बारे में तो पहले ही बता दिया गया था कि यह चौपाल के ओटीटी पर रिलीज़ की जानी है पर अब फाइनली काफी समय के बाद इसकी ओटीटी रिलीजिंग डेट भी निकल कर आ गयी है।
होशियार सिंह को 9 अप्रैल 2025 से चौपाल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा था और इसका इंतज़ार था तो वह इंतज़ार अब खत्म होता है, अब चौपाल पर इसे रिलीज कर दिया जायेगा।
कैसी है होशियार सिंह
यह एक मोटिवेशनल फिल्म है,होशियार सिंह की हर चीज को जानने की आग बहुत है।वह हर उस चीज के बारे में प्रश्न करता है जो उसे ठीक नहीं लगता।
यहां आजकल के स्टडी सिस्टम के बारे में बताया गया है जैसा कि आज के समाज में देखने को मिल रहा है। हम सभी लोग इस बात को अच्छे से जानते हैं कि स्कूल अब सिर्फ पैसे बनाने का ज़रिया बन चुके हैं जहां पहले क्लास वन से पढ़ाई शुरू कर दी जाती थी तो वहीं अब प्री-नर्सरी, नर्सरी, प्री-केजी, केजी, इसके बाद क्लास वन आता है। मतलब क्लास वन में आने से पहले चार साल और देना है।
जब होशियार सिंह अपनी पढ़ाई को पूरा कर के स्कूल में पढ़ाने जाता है तब इसके सामने अजीब-अजीब से मुश्किलें होना शुरू होने लगती हैं। यहां स्कूल के टीचर इसे रोकते हैं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए। यहां एजुकेशन सिस्टम के लूपहोल को डिटेल में दिखाने की कोशिश की गयी है।यह एक अच्छी फिल्म है जिसे अपनी पूरी फैमली के साथ बैठ कर देखा जा सकता है।
READ MORE
Hitman Agent Jun: मौत को उंगलियों पर नचाने वाले, हिटमैन की कहानी।