13 जून 2025 को रिलीज की गई होलोकास्ट एक तमिल भाषा में बनी फिल्म है। यहां मिस्ट्री के साथ हॉरर थ्रिलर सस्पेंस देखने को मिलता है। आईए जानते हैं कैसी है यह तमिल फिल्म हमारा यह आर्टिकल फिल्म के बारे में बताकर इसे देखने में मदद करेगा।
कहानी
कहानी कुछ दोस्तों के ग्रुप की है जो अपनी एक शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए रिजॉर्ट में जाते हैं इस घर में पहुंचने के बाद इन्हें पता लगता है कि ये घर किसी विलियम नाम के इंसान का था। लोगों का ऐसा मानना है कि विलियम की आत्मा और उसका कुछ छूटा हुआ सामान आज भी इस घर में कैद है। ऐसा कौन सा समान है जो उस आत्मा का इस घर में छूट गया है, वह तो आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन उस ग्रुप की एक लड़की के हाथों कुछ सामान लगता है जिसे वह बिना सोचे समझे खोल देती है यहां से शुरू होती है पैरानॉर्मल एक्टिविटी का सिलसिला। जो उस लड़की की जिंदगी को बदल कर रख देता है लड़की के द्वारा की गई डरावनी हरकतों का एक्सपीरियंस दिलाती इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और स्टोरी लाइन काफी इंगेजिंग है।
कम बजट होते हुए भी मेकर ने हॉरर एलिमेंट को जिस तरह से यहां इंप्लीमेंट किया है वह काफी शानदार है। फिल्म की लंबाई बहुत ज्यादा नहीं है कम समय में यहां पर बहुत कुछ दिखाने की कोशिश की गई है इससे यह फिल्म दर्शकों को खुद से बांधने में कामयाब रहती है।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

कॉन्सेप्ट, स्टोरी लाइन, एग्जीक्यूशन, डायरेक्शन काफी अच्छा है सिनेमैटोग्राफी भी ठीक-ठाक है कम बजट में जितना दिखाया जा सकता था उतना वीएफएक्स यहां डाला गया है। कलर ग्रेडिंग थोड़ी और बेहतर की जा सकती थी जिससे हॉरर सीन निखर कर सामने आते। जिस तरह से अंत में फादर आकर उन बच्चों को आत्मा से आजादी दिलाते हैं वह देखना काफी दिलचस्प रहता है डरावने दृश्य को यहां इस तरह से बिल्ड किया गया है कि फिल्म देखने पर डर महसूस किया जा सके।
निष्कर्ष
होलोकास्ट अभी हिंदी डबिंग के साथ रिलीज नहीं की गई है। अच्छी कहानी राइटिंग और बढ़िया विजुअल के साथ हॉरर एलिमेंट पसंद करने वाले लोगों के लिए ये एक बेस्ट फिल्म है। जिसे एक बार तो देखा ही जा सकता है। यहां किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया जिस कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Hunt Movie Review: एक डॉक्टर जो डॉक्टरी छोड़कर शुरू करती है इन्वेस्टीगेशन, सालों पुराने केस की