Hina Khan Wedding: टीवी इंडस्ट्री का एक काफी फेमस चेहरा जोकि बॉलीवुड फिल्मों तक भी पहुंच पाया। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस हिना खान की,जिन्होंने बीते बुधवार अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ शादी रचाली है इसके फोटोस हिना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए,
जिन्हें देखकर हिना खान के फैंस फूले नहीं समा रहे हालांकि कुछ दर्शक ऐसे भी हैं जो कि उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं जिसका मुख्य कारण हिना खान और रॉकी जयसवाल का अलग अलग धर्म है।
हिना खान की शादी से गुस्साए मुस्लिम फैंस:
काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से जन्मो जन्मो का रिश्ता बना लिया है,यानी यह दोनों ही अब शादी कर चुके हैं।
हालांकि शादी के इस खुशी वाले मौके पर भी दर्शक इन कपल्स को सोशल मीडिया पर एक ओर तो बधाइयां बांट रहे हैं,तो वहीं दूसरी ओर एक खेमा ऐसा भी है जो हिना खान और रॉकी जयसवाल की शादी से खुश दिखाई नहीं दे रहा।

जिसका मुख्य कारण हिना और रॉकी के अलग धर्म हैं। क्योंकि हिना खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं,तो वहीं रॉकी जयसवाल हिन्दू मारवाड़ी फैमिली से आते हैं, ऐसे में कुछ दर्शकों का यह भी मानना है कि हिना खान ने निकाह करने के बजाए सात फेरे लिए होंगे, इन्हीं सबके चलते हिना के मुस्लिम फैंस उन्हें इंटरनेट पर भारी मात्रा में ट्रोल कर रहे हैं।
हिना खान शादी पर मुस्लिम फैंस की प्रतिक्रियाएं:
जहां एक ओर हिना खान खान और रॉकी जयसवाल को बिपाशा बसु और एकता कपूर जैसे बड़े बड़े सेलिब्रिटीज की ओर से शादी की बधाइयां दी जा रही हैं,तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम धर्म के लोगों द्वारा हिना खान को सोशल मीडिया पर भारी मात्रा में नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है।
जहां एक यूजर ने लिखा “जब लड़की हिंदू हो और लड़का मुस्लिम तब तो कमेंट करेंगे माशा अल्लाह सुभान अल्लाह,मतलब की टारगेट पूरा हो रहा है,जब ऑपोजिट हो जाए फिर रोना चालू,ब्रेनवाश्ड पगलू। तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा “रॉकी इस माय डॉग नेम”।
वहीं एक अन्य तीसरे यूजर ने लिखा “हिना खान मुसलमान का नाम बदनाम करने से पहले,थोड़ी तो शर्म कर लेती”।
READ MORE
Pawan Singh upcoming video:क्या पवन सिंह पड़े अकेले,क्यों हो गई पागलों जैसी हालत ?