Highway love season 3 mx player release date:अमेजॉन एमएक्स प्लेयर की अब तक की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की कैटेगरी में हाईवे लव को अगर ना शामिल किया जाए तो यह लिस्ट अधूरी रहेगी।
हालही में हाईवे लव सीजन 2 को 4 अक्टूबर 2024 में रिलीज़ किया गया था। जिस तरह से इसके सीजन 1 को लोगों ने अपना प्यार दिया। उसी तरह सीजन 2 पर भी भर भर के लोग आए और उन्होंने इस शो को खूब इंजॉय किया।
पर अब इसके खत्म होने के बाद लोगों के बीच ‘हाईवे लव सीज़न 3’ की रिलीज़ डेट को जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। चलिए बढ़ते हैं हमारे आर्टिकल की ओर और बताते हैं इसका सीजन 3 कब तक रिलीज़ होगा।
क्या थी सीजन 2 की कहानी-
हाईवे लव सीजन 2 की कहानी की बात करें तो इसमें दो कपल्स की स्टोरी को दिखाया गया है जिनमें कार्तिक ‘रित्विक सहोर‘ और अनाया ‘गायत्री भारद्वाज‘ शामिल हैं। जिनकी लाइफ में आने वाली हर खट्टी मीठी प्रॉब्लम्स को यह वेब सीरीज दिखाती है। जो हर एक कपल के बीच घटती हैं।
हालांकि जिस तरह से कहानी को प्रेजेंट किया गया है वह काफी यूनीक था। जिसके कारण दर्शकों ने इस शो को दिल खोल कर अपना प्यार दिया।
हाईवे लव सीज़न 3 रिलीज़ डेट-
जिस तरह से इसके सीजन 2 ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उसे देखते हुए इसके मेकर्स ने सीजन 3 पर काम शुरू कर दिया है। जिसकी कहानी कंप्लीट कर दी गई है और शो की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी।
जिसे तकरीबन 5 से 6 महीने के भीतर कंप्लीट कर दिया जाएगा। सीजन 3 की रिलीज़ डेट की बात करें। तो इसे तकरीबन 2025 के थर्ड क्वार्टर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
रित्विक और गायत्री रिलेशनशिप-
जैसे-जैसे लोगों के बीच हाईवे लव चर्चित हुआ था वैसे वैसे सोशल मीडिया पर इन दोनों के बारे में गलत अवधारणाएं भी निकल कर सामने आई। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान,दोनों ने ही यह स्पष्ट किया, कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं,उससे ज्यादा कुछ भी नहीं।
READ MORE
Half Love Half Arranged Season 2 review:वेद,जोगी और लंदन के बीच किसे सुनेगी रिया
असल ज़िंदगी के प्यार को दिखाती “Highway Love Season 2”