Highest Rating Holder Series of Week:विकी के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाला कोरियन शो जिसके टोटल 10 एपिसोड होने वाले है मिस्ट्री रोमांस के साथ खूब सारे ड्रामा से भरपूर है ये सीरीज और यही वजह है कि शो को रिलीज़ होते ही हाईएस्ट रेटिंग वाले शोज़ मे शामिल होने का मौका मिल गया है। शो का प्रीमियर 15 फ़रवरी 2025 को किया गया था जिसके बाद शो कि रेटिंग बढ़ती जा रही है और आज तीसरे दिन 9.2* की रेटिंग इस शो ने प्राप्त कर ली है।
द विच स्टोरी:
दरअसल इस शो की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आपको रोह जेओंग यूई नाम की एक ऐसी लेडी की कहानी देखने को मिलेगी जिसके साथ उसके जन्मदिन से ही सब कुछ बुरा होने लगता है। जैसे ही इसका जन्मदिन होता है
सबसे पहले इसकी माँ मर जाती है और ये बिना माँ के ही बड़ी होती है। स्कूल से लेकर यंग ऐज तक इसे लोगों के द्वारा अपशगुनी और बुरी आत्मा वाली महिला का टैग भी दे दिया जाता है। इसके साथ होने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ जो कुछ भी बुरा होता है उसके लिए इसे ही जिम्मेदार मैन लिया जाता है और इसी वजह से इस लेडी को चुड़ैल का नाम भी दे दिया जाता है।
रोह जेओंग के जीवन मे बड़े बदलाव तब आते है जब इसके साथ पढ़ने वाला एक लड़का, पार्क जिन यंग इसके जीवन मे आता है और सभी गलत हो रही चीज़ों को ठीक करने की कोशिश करता है।
क्या पार्क जेओंग अपने इरादों को पूरा करने मे कामयाब होगा यां नहीं जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
द विच एपिसोड 1,2 रिव्यु:
बात करें अगर इस शो की प्रोडक्शन क्वालिटी की तो ये एक बेस्ट सीरीज है अब तक रिलीज़ हुई कोरियन ड्रामा मे जिसमें आपको लव रोमांस मिस्ट्री और सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा।अगर कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते है तो ये शो आपके लिए मस्ट वॉच की केटेगरी मे आता है जिसे आपको एक बार ज़रूर ट्रॉय करना चाहिए।
द विच एपिसोड 3,4 रिलीज़ डेट:
इस कोरियन शो के सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ किये जाने है जिसमें से एपिसोड 1,2 फ़रवरी के 15,16 मे शुक्रवार और शनिवार को रिलीज़ कर दिए गए है जिसकी कहानी ने दर्शकों को क्लिफहैंगर मोड़ पर छोड़ा है। जिसकी वजह से लोगों के इसके आने वाले एपिसोड का इंतजार है। आपको बता दें अगले दो एपिसोड 22,23 फ़रवरी को रिलीज़ कर दिए जायेंगे।
अगर आप एक एक एपिसोड देखना नहीं चाहते है तो इसके टोटल एपिसोड रिलीज़ होने के बाद एक साथ भी देख सकते है।जिसके लिए आपको 16 मार्च तक का इंतजार करना होगा। जब इस शो का लास्ट एपिसोड रिलीज़ कर दिया जायेगा।