HeraPheri 3 Controversy:अक्षय कुमार और परेश रावल में हेरा फेरी को लेकर क्या है लड़ाई जानें

HeraPheri 3 Controversy

HeraPheri 3 Controversy:हेरा फेरी फिल्म के राजू और बाबू भैया यानी कि परेश रावल के बीच एक जंग सी छिड़ चुकी है।अक्षय कुमार और हेरा फेरी फिल्म के फैन अक्षय कुमार की तरफदारी कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर परेश रावल को दोष देते दिखाई दे रहे हैं। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

हेरा फेरी को लेकर अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच कॉन्ट्रोवर्सी

कुछ समय पहले खबर आई कि प्रियदर्शन के निर्देशन और अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड टाइम की ओर से हेरा फेरी फिल्म बनाने की योजना की गई है।

इसके बाद बॉलीवुड के गलियारों से ये उड़ती-उड़ती खबर निकलकर आई कि हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें वो सभी पुराने कलाकार जैसे अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी नजर आने वाले हैं।सुनील शेट्टी ने तो इस बात की भी खबर दी कि जल्द ही हेरा फेरी 3 का एक छोटा सा टीजर रिलीज किया जाना है।

Herapheri 3 Controversy

PIC CREDIT IMDB

क्यों छोड़ी परेश रावल ने हेरा फेरी 3

कुछ ही समय में यह खबर निकलकर आने लगी कि परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया है क्रिएटिव मतभेद की वजह से। हालांकि परेश रावल को इस फिल्म के लिए इन्हें तीन गुना ज्यादा फीस दी जा रही थी पर फिर भी परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को करने से मना कर दिया।

अक्षय कुमार ने ठोका परेश रावल पर 25 करोड़ का केस

अक्षय कुमार ने परेश रावल पर हेरा फेरी 3 फिल्म को न करने के लिए 25 करोड़ रुपये का केस ठोक दिया है। अक्षय की टीम की ओर से जवाब देते हुए बताया गया कि इनकी वजह से प्रोडक्शन को बहुत नुकसान हुआ है। तीन दिनों की शूटिंग भी पूरी कर ली गई थी साथ ही परेश रावल को लगभग 11 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था।पर भुगतान करते समय परेश रावल ने किसी भी तरह के क्रिएटिव डिफरेंस की बात नहीं कही।

हेरा फेरी 3 का टीजर हो चुका था पूरा

हेरा फेरी का टीजर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और बाबू भैया यानी कि परेश रावल ने पूरा कर लिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह टीजर तीन मिनट का था। सुनील और अक्षय ने फिल्म को लेकर आगे की प्लानिंग भी बना ली थी,पर परेश रावल को इस बीच क्या हुआ जो इन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया।

परेश रावल ने फिल्म को न करने की बताई यह वजह

परेश रावल ने यह कहा कि फिल्म में काम न करना बस मेरा निजी मामला है। मैं अब इस कैरेक्टर का हिस्सा बनना नहीं चाहता। प्रियदर्शन मेरे बहुत करीबी हैं, इनके और मेरे बीच किसी भी तरह के क्रिएटिव डिफरेंस नहीं हैं, न ही किसी भी तरह का मतभेद है। अभी फिलहाल मुझे ऐसा लगा कि इस बार हेरा फेरी 3 का यह कैरेक्टर मुझे नहीं करना चाहिए।

सुनील शेट्टी ने कहा मुझे अपने बच्चो इसकी खबर लगी

सुनील शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म केसरी वीर के प्रमोशन में बिज़ी है सुनील बताते है की मै अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दे रहा था तभी मुझे अहान और अथिया से पता लगा की की परेश रावल ने हेरा फेरी ३ को करने से मना कर दिया है मुझे धक्का लगा यह सुनकर के भगवन ये क्या होगया मैंने सोचा के परेश रावल को मै मैसेज दूँ पर फिर सोचा मिलकर ही बात करना ठीक रहेगा सुनील शेट्टी ने बताया की हेरा फेरी ३ हमारी मेन्टल हेल्थ के लिए ज़रूरी है।

READ MORE

Khesari Kal Yadav: खेसारी लाल पर लगा बड़ा आरोप, “Hello Guys” गाना गाने वाली महिला के पति ने लगाए गंभीर आरोप, जानें

Murderbot Review: क्या होगा जब एक रोबोट खुद को कर ले फ्री, हैकिंग की ये इंट्रेस्टिंग कहानी, मस्ट वॉच केटेगरी।

Khesari Kal Yadav: खेसारी लाल पर लगा बड़ा आरोप, “Hello Guys” गाना गाने वाली महिला के पति ने लगाए गंभीर आरोप, जानें

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now