देखे खसारी लाल यादव का hello guys कॉमेडी से भरपूर वीडियो

hello guys khesari lal yadav new viral video

hello guys khesari lal yadav new viral video:भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले खेसारी लाल यादव का आज तड़के ही इनके ही यूट्यूब पर एक दमदार कॉमेडी वीडियो सॉन्ग रिलीज़ कर दिया गया, जिस गाने को अपनी ही आवाज़ से सजाया है ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने।

खेसारी लाल यादव गाने के बोल हैं बनाइब हम रीलवा। गाने को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि जल्द ही इस गाने के रील बनकर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले हैं। बहुत टाइम बाद खेसारी लाल यादव का कोई कॉमेडी गाना आया है, सोशल मीडिया पर आधारित यह गाना फील गुड करा रहा है।

hello guys इंटरनेट पर आते ही धूम मचाता दिखाई दे रहा है। खेसारी के फैन कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि जल्द से जल्द इस गाने को ट्रेंडिंग में लाना है। वीडियो की बात करें तो खेसारी ने इस गाने को अपने स्टूडियो में ही शूट किया है। गाने को म्यूज़िक दिया है मास्टर प्रिंस ने और कंपोज़र हैं आदर्श सिंह। लिरिक्स हैं अखिलेश कश्यप के। इस गाने में खेसारी लाल यादव काफी कूल दिखाई दे रहे हैं जिन्हें देखकर एक फ्रेश वाइब्स वाली फीलिंग आ रही है।

खेसारी लाल यादव को अपने द्वारा बनाए गए वीडियो पर इतना आत्मविश्वास है कि वह अब बिना किसी प्रमोशन के अपने वीडियो को अचानक से ही यूट्यूब पर उतार देते हैं। वीडियो के आने के महज़ कुछ मिनटों में ही इसपर 50000 से अधिक व्यू आ गए। वहीं अगर लाइक की बात की जाए तो अभी तक इस गाने पर 20000 लाइक आ चुके हैं। गाने के बीच-बीच में जिस तरह से हंसी-मज़ाक लहजे में फीमेल वॉयस को ऐड किया गया वह सुनना काफी मज़ेदार है।

टॉप यूजर प्रतिक्रिया

@silentsachin66 खेसारी लाल का कोई टक्कर नहीं ले सकता

@ChunchunKhesari क्या यह विडिओ 50 मिलियन पास करेगा

@lalanbossyadav5595 हमें तो पता ही नहीं था खेसारी भैया का गाना भी आने वाला है

READ MORE

viral video kulhad pizza:लो फिर हुआ इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो वायरल

Diljit Dosanjh Good Bye No Entry 2:पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ,इस फिल्म से हुए बाहर।

Bet Web Series Review hindi:एक ऐसा स्कूल जहाँ पढ़ाई नहीं, गैम्बलिंग की मिलती है ट्रेनिंग

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now