भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले खेसारी लाल यादव का आज तड़के ही इनके ही यूट्यूब पर एक दमदार कॉमेडी वीडियो सॉन्ग रिलीज़ कर दिया गया, जिस गाने को अपनी ही आवाज़ से सजाया है ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने।
खेसारी लाल यादव गाने के बोल हैं बनाइब हम रीलवा। गाने को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि जल्द ही इस गाने के रील बनकर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले हैं। बहुत टाइम बाद खेसारी लाल यादव का कोई कॉमेडी गाना आया है, सोशल मीडिया पर आधारित यह गाना फील गुड करा रहा है।
hello guys इंटरनेट पर आते ही धूम मचाता दिखाई दे रहा है। खेसारी के फैन कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि जल्द से जल्द इस गाने को ट्रेंडिंग में लाना है। वीडियो की बात करें तो खेसारी ने इस गाने को अपने स्टूडियो में ही शूट किया है। गाने को म्यूज़िक दिया है मास्टर प्रिंस ने और कंपोज़र हैं आदर्श सिंह। लिरिक्स हैं अखिलेश कश्यप के। इस गाने में खेसारी लाल यादव काफी कूल दिखाई दे रहे हैं जिन्हें देखकर एक फ्रेश वाइब्स वाली फीलिंग आ रही है।
खेसारी लाल यादव को अपने द्वारा बनाए गए वीडियो पर इतना आत्मविश्वास है कि वह अब बिना किसी प्रमोशन के अपने वीडियो को अचानक से ही यूट्यूब पर उतार देते हैं। वीडियो के आने के महज़ कुछ मिनटों में ही इसपर 50000 से अधिक व्यू आ गए। वहीं अगर लाइक की बात की जाए तो अभी तक इस गाने पर 20000 लाइक आ चुके हैं। गाने के बीच-बीच में जिस तरह से हंसी-मज़ाक लहजे में फीमेल वॉयस को ऐड किया गया वह सुनना काफी मज़ेदार है।
READ MORE