Hellboy: The Crooked Man:नेटफ्लिक्स पर हेलबॉय का धमाका।

Hellboy The Crooked Man hindi ott release date

Hellboy The Crooked Man hindi ott release date:हेलबॉय दा क्रुक्ड मैन फिल्म को सिनेमाघरों में 20 जून 2024 में रिलीज किया गया, और अब इसके ‘ओटीटी रिलीज़’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि थिएटर में यह मूवी सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही देखने को मिली।

फिल्म पूरी तरह से एक्शन और एडवेंचर से भरपूर है साथ ही साइंस फिक्शन एलिमेंट्स का तड़का भी लगाया गया है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म में ‘रोन पर्ल मन’ ने मुख्य किरदार निभाया था लेकिन अब इस की नई कड़ी यानी हेलबॉय क्रुक्ड मन में ‘जैक केसी‘ नज़र आए हैं जिन्होंने इससे पहले डेडपूल जैसी बड़ी फिल्म में काम किया था।

Hellboy The Crooked Man hindi ott release date 1

हेलबॉय क्रुक्ड मैन ओटीटी रिलीज डेट और दिन-

इसके ओटीटी रिलीज को लेकर यह कंफर्म खबर निकलकर सामने आई है जिसमें फिल्म के ओटीटी राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है। हालांकि ओटीटी पर रिलीज होने से पहले इसे 17 जनवरी 2025 के दिन वीडियो ऑन डिमांड सेवा यानी रेंटल बेस लायंसगेटप्ले पर हिंदी में उपलब्ध कराया जाएगा।

कितनी भाषाओं में लाएगा फिल्म-

जैसा की आप जानते हैं फिल्म के ओटीटी पार्टनर नेटफ्लिक्स हैं। जिससे यह कंफर्म किया जा सकता है की फिल्म को इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी कोई भी डेट निकल कर सामने नहीं आई है। पर फिल्मीड्रिप का मानना है,इसे जनवरी के अंत तक हिंदी में स्ट्रीम किया जा सकेगा।

फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-

इससे पहले हेलबॉय फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में पहले ही रिलीज की जा चुकी है। जो की साल 2019 में आई हेल बॉय, साल 2004 में आई हेलबॉय 2 और 2008 में आई हेलबॉय द गोल्डन आर्मी है। इसके पहले पार्ट ने 55 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया तो वही दूसरे पार्ट ने 99 मिलियन डॉलर का।

फिल्म के थर्ड पार्ट में 168 मिलियन डॉलर का। तो वही इसका नया पार्टी हेलबॉय दा क्रुक्ड मैंन ने तकरीबन 2024 मिलियन डॉलर करके, अब तक आई इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment