hellboy 4:ईश्वर का बेटा शैतानों से जंग,आगया है आपके नजदीकी सिनेमाघरों में

Hellboy The Crooked Man 4 review in hindi

Hellboy The Crooked Man 4 review in hindi:हेलबॉय द क्रुक्ड मैन जो की आज दुनियाभर के सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है यह फिल्म हेल बॉय फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी है जिसकी कहानी 1959 के दशक की दिखाई गई है।

जिसके मेन लीड रोल में हमे जैक केसी (हेलबॉय)देखने को मिलते है जिन्होंने हेलबॉय का रोल निभाया है। इन्होंने इससे पहले ‘डार्क वेब सिकाडा 3301’ और ‘द किलर’ जैसी फिल्में की हैं। हेलबोय फिल्म अपनी इंटेंस डार्क थीम और सुपर नेचुरल हॉरर के लिए मशहूर है।

जिसमे बहुत सारे क्रिएचर और ईश्वर के बेटे यानी हेलबॉय के बीच जंग दिखाई जाती है। अगर बात करें लैंग्वेज की तो फिल्म को हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।

Hellboy The Crooked Man 4 review in hindi

PIC CREDIT X

कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है साल 1959 से जिसमे किसी ट्रेन के “मालगाड़ी डिब्बे” में हेलबॉय और उसके कुछ साथी सफर कर रहे हैं। तभी अचानक इन तीनो पर मकड़ी का हमला होता है। जिसके कारण इनके एक साथी की जान चली जाती है,हमले में हेलबॉय और उसकी दोस्त सही सलामत बच जाते है।

जोकि ट्रेन से नीचे गिर जाते हैं। यहीं से फिल्म की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है। क्यू की ये दोनो एक अजीबो गरीब गांव में पहुंचते है। जहां पर इनका सामना अपने पुराने दुशमनो से होता है।फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी वाइब्रेंट हैं जिसे देख कर किसी फिक्शनल कॉमेडि जैसा फील होता है।

फिल्म का हर एक शॉट एक्शन और रोमांच से भरपूर है। इसका स्क्रीन प्ले दर्शकों के दिमाग को घुमा देगा जिसमे, एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती चली जाती हैं। बात करें फिल्म के क्लाइमैक्स की तो आप इसे देख कर नयापन जरूर फील करेंगे।

3 12

PIC CREDIT X

टेक्निकल एस्पेक्ट-

हेलबॉय के इस पार्ट में बाकी पार्ट्स की तरह ही ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलता है फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ‘इवान वात्सोव’ ने की है,इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इन्होंने नॉर्मल कैमरा एंगल्स को भी स्क्रीन पर इस तरह पेश किया है जिन्हे देख कर आप गूसबम्स फील करेंगे।

खामियां-

फिल्म की कहानी को थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड वे में स्क्रीन पर उतारा गया है।जिसके कारण कुछ लोगो को इसे समझने में परेशानी हो सकती है। फिल्म में बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किए गए है जिन्हे देख कर कई बार ऐसा महसूस होगा की इसकी जरूरत नही थी।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आप हेलबॉय फिल्म के एक्शन को फिर से एंजॉय करना चाहते है और पुरानी फ्रेंचाइजी के भूत पिशाचो की दुनिया को फिर से जीना चाहते है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए । हालाकि इस फिल्म में कई एडल्ट सीन हैं जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ बिलकुल भी नहीं देख सकते ।

हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से चार स्टार दिए जाते है

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment