Hellboy The Crooked Man 4 review in hindi:हेलबॉय द क्रुक्ड मैन जो की आज दुनियाभर के सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है यह फिल्म हेल बॉय फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी है जिसकी कहानी 1959 के दशक की दिखाई गई है।
जिसके मेन लीड रोल में हमे जैक केसी (हेलबॉय)देखने को मिलते है जिन्होंने हेलबॉय का रोल निभाया है। इन्होंने इससे पहले ‘डार्क वेब सिकाडा 3301’ और ‘द किलर’ जैसी फिल्में की हैं। हेलबोय फिल्म अपनी इंटेंस डार्क थीम और सुपर नेचुरल हॉरर के लिए मशहूर है।
जिसमे बहुत सारे क्रिएचर और ईश्वर के बेटे यानी हेलबॉय के बीच जंग दिखाई जाती है। अगर बात करें लैंग्वेज की तो फिल्म को हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।
कास्ट-जैक केसी ,जोसेफ मार्सेल,जैफरसन वाइट,लिआ एमसी नामारा ,ऐडलाइन रुडोल्फ ,हन्ना मरगेस्टसन
निर्देशन-ब्रायन टेलर
राईटर-क्रिस्टोफर गोल्डेन और माइक मिगनोला
फिल्म टाइमिंग-1:40 मिनट
ओ टी टी पार्टनर-प्राइम विडिओ
बजट-20 मिलियन यू,एस डॉलर
शूटिंग लोकेशन-बुल्गेरिया
PIC CREDIT X
कहानी–
फिल्म की कहानी शुरू होती है साल 1959 से जिसमे किसी ट्रेन के “मालगाड़ी डिब्बे” में हेलबॉय और उसके कुछ साथी सफर कर रहे हैं। तभी अचानक इन तीनो पर मकड़ी का हमला होता है। जिसके कारण इनके एक साथी की जान चली जाती है,हमले में हेलबॉय और उसकी दोस्त सही सलामत बच जाते है।
जोकि ट्रेन से नीचे गिर जाते हैं। यहीं से फिल्म की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है। क्यू की ये दोनो एक अजीबो गरीब गांव में पहुंचते है। जहां पर इनका सामना अपने पुराने दुशमनो से होता है।फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी वाइब्रेंट हैं जिसे देख कर किसी फिक्शनल कॉमेडि जैसा फील होता है।
फिल्म का हर एक शॉट एक्शन और रोमांच से भरपूर है। इसका स्क्रीन प्ले दर्शकों के दिमाग को घुमा देगा जिसमे, एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती चली जाती हैं। बात करें फिल्म के क्लाइमैक्स की तो आप इसे देख कर नयापन जरूर फील करेंगे।
PIC CREDIT X
टेक्निकल एस्पेक्ट-
हेलबॉय के इस पार्ट में बाकी पार्ट्स की तरह ही ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलता है फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ‘इवान वात्सोव’ ने की है,इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इन्होंने नॉर्मल कैमरा एंगल्स को भी स्क्रीन पर इस तरह पेश किया है जिन्हे देख कर आप गूसबम्स फील करेंगे।
खामियां-
फिल्म की कहानी को थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड वे में स्क्रीन पर उतारा गया है।जिसके कारण कुछ लोगो को इसे समझने में परेशानी हो सकती है। फिल्म में बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किए गए है जिन्हे देख कर कई बार ऐसा महसूस होगा की इसकी जरूरत नही थी।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप हेलबॉय फिल्म के एक्शन को फिर से एंजॉय करना चाहते है और पुरानी फ्रेंचाइजी के भूत पिशाचो की दुनिया को फिर से जीना चाहते है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए । हालाकि इस फिल्म में कई एडल्ट सीन हैं जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ बिलकुल भी नहीं देख सकते ।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से चार स्टार दिए जाते है
स्टार ****
ये भी पढ़े
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया
Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी
B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”
CTRL:अनन्या पांडे की थ्रिलर फिल्म “Netflix” ओटीटी रिलीज डेट
नाव पर फसे 12 लोग “वर्ड वॉर 2” की सिचुएशन क्या होगा इन सबका भविष्य ?