Hellbound Season 2 Review In Hindi:नेटफ्लिक्स पर साल 2021 में हेलबाउंड नाम का एक कोरियन ड्रामा रिलीज हुआ था जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था और अब 25 अक्टूबर 2024 को इसका सीजन 2 भी रिलीज कर दिया गया है। हेलबाउंड सीजन 1 नाम की ये सीरीज फिल्म फेस्टिवल में अपनी जगह बनाने वाली पहली कोरियन सीरीज थी।
इस सीरीज का प्रीमियर टोरानटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 9 सितम्बर 2021 को प्राइम टाइम शो में किया गया था।उसके बाद नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को 19 नवंबर 2021 को रिलीज किया गया जिसके अगले ही दिन ये सीरीज नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में अपना रिकॉर्ड बना लेती है जो स्क्वायड गेम के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर देती है।
इस कोरियन डार्क फैंटेसी थ्रीलर फिल्म के पहले पार्ट की बड़ी कामयाबी के बाद अब इसके सीजन 2 का इंतजर फैन्स के लिए खत्म हो चुका है। अब इसका सीजन 2 जो हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है आइये जानते है इसकी कहानी के बारे में क्या सीजन 1 जैसा मजा ये शो हमें दे पायेगा या नहीं।
हेलबाउंड सीजन 2 की कहानी –
इस शो के सीजन 2 की कहानी न्यू ट्रुथ नाम के समाज से जुड़ी हुई है।पहले सीजन की कहानी का अंत जहाँ हुआ था उसके आगे की कहानी आपको इस सीजन में देखने को मिलेगी।एक धार्मिक संगठन के संस्थापक “जंग जिन सू” दिखाए गए है जिनके अनुयाईयों का मानना है।
कि इंसानों को उनके गलत कर्मो का फल अलौकिक शक्तियों के द्वारा दिया जाता है, और जो कुछ भी अलौकिक क्रियाये हो रही है वो सब पाप करने वालों के लिए ईश्वर की तरफ से पनिशमेंट है।
जंग जिन सू सालों बाद नर्क में अपनी सजा काट कर वापस आया है और पृथ्वी पर अपने अनुयाईयों को मुसीबत में देखता है। अब उसका पूरा समाज एरोहेल्ड का अनुशासन कर रहा है और पूरी तरह से तानाशाही का माहौल बना हुआ है।
शो में आपको दिखाया गया है कि किस तरह अलौकिक घटनाएं बढ़ती है और समाज पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है।एरोहेल्ड के द्वारा। लेकिन अब जंग जिन सू वापस आ गया है और लोगों को सिर्फ यही बात समझाना चाहता है कि जो कुछ हो रहा है वो होगा और सबको अपने कर्मो का फल भुगतना ही होगा।
जिसके लिए सबको नर्क भी जाना होगा। कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब जंग जिन सू को पता चलता है कि वो अकेला नहीं है जो नर्क से वापस आया है उसके बाद आगे क्या क्या होगा ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
शो के एपिसोड और रनिंग टाइम –
इस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको हेलबाउंड सीजन 2 के टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिनके रनिंग टाइम की बात करें तो 45-55 मिनट है।जिसमे आपको अलौकिक शक्तियों का दर्शन और लोगों की मौत से जुड़े हैरान करने वाले सीन्स देखने को मिलेंगे।
क्या सीजन 1 की तरह ये भी बेस्ट शो बन पायेगा?
जिस तरह इसके सीजन 1 ने लोगों को मजा दिया था और फैन्स इसके सीजन 2 के लिए बेकरार थे उस हिसाब से ये शो एक एवरेज शो है जिसमें आपको कुछ नए थ्रीलिंग या फिर रोंगटे खडे कर देने वाले सीन्स देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन हा अगर आपको इस तरह के सुपरनेचुरल पावर से रिलेटेड शो देखना पसंद है।
जिसमें नर्क से आए हुए लोग दिखाए जाये और लोगों को उनके कर्मो की सजा भुगतने के लिए नर्क में डालते हुए दिखाया जाये, तो आप इस शो को ज़रूर देखें शो आपको इंटरटेन करेगा और अच्छा एक्सपीरियंस देगा।
क्यों देखना चाहिए ये शो?
थ्रीलर से भरी रोंगटे खडे कर देने वाली कहानी में इंट्रेस्ट है तो आपको इस शो का एक सीन बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है जिसमें लोगों को उनकी मृत्यु का टाइम बताया जाता है और एक एक लम्हाकटना मुश्किल हो जाता है उसके बाद तीन राक्षस आते है।
और उन लोगों को जला कर मार डालते है ये सब देख कर आपको मजा आने वाला है। अलौकिक शक्तियों का पृथ्वी पर आना और अपनी शक्तियों का इस्तेमाल मनुष्यों पर करना सब आपको एक अलग एक्सपीरियंस देगा।
निष्कर्ष
अगर आप इसके पहले सीजन को देख कर इस शो के दूसरे सीजन के लिए बेकरार थे तो आपको ये शो देखना ही चाहिये। बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं लेकिन हाँ जो भी आप देखेंगे वो आपको मजा देगा बस आप एक प्रो ऑडीयंस की तरह इस शो को न देखें। शो को मेरी तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।