Hell of a Summer:45 साल का आदमी,24 साल के बच्चे और जंगल की गुत्थी।

Hell of a Summer trailor breakdown in hindi

Hell of a Summer trailor breakdown in hindi:क्या हो जब 45 साल का आदमी टीनएज समर कैंप ज्वाइन करे। हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड की नई आने वाली कॉमेडी स्लैशेर फिल्म ‘हेल ऑफ ए समर’ की जिसका पहला ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसने यूट्यूब पर लाइव होते ही 12 घंटे के भीतर 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज जुटा लिए।

जिसका डायरेक्शन ‘बिली ब्रिक,फिन वोल्फहार्ड’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले घोस्टबस्टर आफ्टर लाइफ जैसे फिल्मों को भी बनाया है। मूवी की लेंथ मात्र 1 घंटा 28 मिनट की है, जिसका जोनर हॉरर और कॉमेडी कैटिगरी के अंतर्गत आता है। कहानी मुख्य रूप से ‘जेसन होचबर्ग’ नाम के व्यक्ति पर रची गई है जो अपनी जिंदगी से काफी बोर हो चुका है।

कास्ट


फिन वोल्फहार्ड, बिली ब्रिक, फ्रेड हेचिंगर, एबी क्विन, डी’फिरौन वून-ए-ताई,रोज़बड बेकर,एडम पैली।

ट्रेलर ब्रेकडाउन-

कहानी के मुख्य किरदार में जेसन (फ्रेड हैंचिंगर) नज़र आते हैं जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और वे 24 साल के बच्चों के बीच, समर कैंप में गर्मियों की छुट्टियां मनाने आए हैं। जोकि अपनी जिंदगी में काफी डिप्रेस हो चुका है, साथ ही उसे यह भी लगने लगता है

कि वह अपने दोस्तों से दूर होने के कारण दिन पर दिन टूटता जा रहा है। इन सब परेशानियों से बाहर निकलने और खुद को ठीक करने के लिए वह एक टीनएज समर कैंप ज्वाइन करता है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इसी समर कैंप में एक हत्यारा एंट्री लेता है,हालांकि यह फिल्म साल 1996 में आई स्क्रीम जैसी बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि हेल ऑफ ए समर का हॉरर पूरी तरह से कॉमेडी के साथ मिक्स किया गया है। जिसे देखकर दर्शकों को खासा मज़ा आने वाला है।

रिलीज डेट-

वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है, और इसकी खबरें साल 2023 से ही आनी शुरू हो गई थी। हालांकि फिल्म के प्रोडक्शन वर्क और शूटिंग कंप्लीट होने में काफी समय लगा, जिसके कारण अब इसे इसी साल 18 अप्रैल 2025 के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा, जिसकी मार्केटिंग का जिम्मा ‘नियॉन’ ने लिया है।

बुलेट पॉइंट-

मूवी में जिस तरह से भयानक दृश्य को कॉमेडी के साथ अटैच किया हुआ दिखाई दे रहा है,वह देखने में काफी उत्साहित करता है। फिल्म की लोकेशन और जंगल के दृश्य कहानी को और भी ज्यादा पकड़ प्रदान करते हैं। मूवी के हिट होने के चांसेज़ इसलिए भी ज्यादा बढ़ जाते हैं,क्योंकि काफी समय से इस तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में हॉलीवुड इंडस्ट्री में रिलीज नहीं की गई है।

READ MORE

Free Hindi Korean Drama:बेहतरीन लव स्टोरी के साथ 5 कोरियन शोज़ हिंदी में।

he Witch Upcoming K Drama:2025 रहस्यमयी प्रेम कहानी,इंतजार खत्म जानें रिलीज डेट और ट्रेलर रिव्यू

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment