Hell of a Summer ट्रेलर ब्रेकडाउन

Published: Thu Jan, 2025 12:53 PM IST
Hell of a Summer trailor breakdown in hindi

Follow Us On

क्या हो जब 24 साल का आदमी टीनएज समर कैंप ज्वाइन करे। हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड की नई आने वाली कॉमेडी स्लैशर फिल्म ‘हेल ऑफ अ समर’ की जिसका पहला ट्रेलर 22 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया है, जिसने यूट्यूब पर लाइव होते ही 12 घंटे के भीतर 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज जुटा लिए।

जिसका डायरेक्शन ‘बिली ब्रिक, फिन वोल्फहार्ड’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले घोस्टबस्टर आफ्टरलाइफ जैसी फिल्मों में काम किया है। मूवी की लेंथ मात्र 1 घंटा 28 मिनट की है, जिसका जॉनर हॉरर और कॉमेडी कैटेगरी के अंतर्गत आता है। कहानी मुख्य रूप से ‘जेसन होचबर्ग’ नाम के व्यक्ति पर रची गई है जो अपनी जिंदगी से काफी बोर हो चुका है।

कास्ट

फिन वोल्फहार्ड, बिली ब्रिक, फ्रेड हेचिंगर, एबी क्विन, डी’फिरौन वून-ए-ताई, रोजबड बेकर, एडम पैली।

ट्रेलर ब्रेकडाउन

कहानी के मुख्य किरदार में जेसन (फ्रेड हेचिंगर) नज़र आते हैं जिनकी उम्र 24 वर्ष है और वे 24 साल के बच्चों के बीच, समर कैंप में गर्मियों की छुट्टियां मनाने आए हैं। जोकि अपनी जिंदगी में काफी डिप्रेस हो चुका है, साथ ही उसे यह भी लगने लगता है

कि वह अपने दोस्तों से दूर होने के कारण दिन पर दिन टूटता जा रहा है। इन सब परेशानियों से बाहर निकलने और खुद को ठीक करने के लिए वह एक टीनएज समर कैंप ज्वाइन करता है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इसी समर कैंप में एक हत्यारा एंट्री लेता है, हालांकि यह फिल्म साल 1996 में आई स्क्रीम जैसी बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि हेल ऑफ अ समर का हॉरर पूरी तरह से कॉमेडी के साथ मिक्स किया गया है। जिसे देखकर दर्शकों को खासा मज़ा आने वाला है।

रिलीज डेट

वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है, और इसकी खबरें साल 2023 से ही आनी शुरू हो गई थी। हालांकि फिल्म के प्रोडक्शन वर्क और शूटिंग कंप्लीट होने में काफी समय लगा, जिसके कारण अब इसे इसी साल 4 अप्रैल 2025 के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा, जिसकी मार्केटिंग का जिम्मा ‘नियॉन’ ने लिया है।

बुलेट पॉइंट

  • मूवी में जिस तरह से भयानक दृश्य को कॉमेडी के साथ अटैच किया हुआ दिखाई दे रहा है, वह देखने में काफी उत्साहित करता है।
  • फिल्म की लोकेशन और जंगल के दृश्य कहानी को और भी ज्यादा पकड़ प्रदान करते हैं।
  • मूवी के हिट होने के चांसेज़ इसलिए भी ज्यादा बढ़ जाते हैं, क्योंकि काफी समय से इस तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में हॉलीवुड इंडस्ट्री में रिलीज नहीं की गई हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Singels Inferno Season 4 Review: सिंगल लोगों के लिए डेटिंग सीरीज बिल्कुल भी मिस ना करें

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment